Zechariah 8:5
और नगर में चौक खेलने वाले लड़कों और लड़कियों से भरे रहेंगे।
Zechariah 8:5 in Other Translations
King James Version (KJV)
And the streets of the city shall be full of boys and girls playing in the streets thereof.
American Standard Version (ASV)
And the streets of the city shall be full of boys and girls playing in the streets thereof.
Bible in Basic English (BBE)
And the open spaces of the town will be full of boys and girls playing in its open spaces.
Darby English Bible (DBY)
And the streets of the city shall be full of boys and girls playing in the streets thereof.
World English Bible (WEB)
The streets of the city will be full of boys and girls playing in its streets."
Young's Literal Translation (YLT)
And broad places of the city are full of boys and girls, Playing in its broad places.
| And the streets | וּרְחֹב֤וֹת | ûrĕḥōbôt | oo-reh-hoh-VOTE |
| city the of | הָעִיר֙ | hāʿîr | ha-EER |
| shall be full | יִמָּ֣לְא֔וּ | yimmālĕʾû | yee-MA-leh-OO |
| boys of | יְלָדִ֖ים | yĕlādîm | yeh-la-DEEM |
| and girls | וִֽילָד֑וֹת | wîlādôt | vee-la-DOTE |
| playing | מְשַׂחֲקִ֖ים | mĕśaḥăqîm | meh-sa-huh-KEEM |
| in the streets | בִּרְחֹֽבֹתֶֽיהָ׃ | birḥōbōtêhā | beer-HOH-voh-TAY-ha |
Cross Reference
Jeremiah 30:19
तब उन में से धन्य कहने, और आनन्द करने का शब्द सुनाई पड़ेगा।
Jeremiah 31:13
उस समय उनकी कुमारियां नाचती हुई हर्ष करेंगी, और जवान और बूढ़े एक संग आनन्द करेंगे। क्योंकि मैं उनके शोक को दूर कर के उन्हें आनन्दित करूंगा, मैं उन्हें शान्ति दूंगा, और दु:ख के बदले आनन्द दूंगा।
Psalm 128:3
तेरे घर के भीतर तेरी स्त्री फलवन्त दाखलता सी होगी; तेरी मेज के चारों ओर तेरे बालक जलपाई के पौधे से होंगे।
Psalm 144:12
जब हमारे बेटे जवानी के समय पौधों की नाईं बढ़े हुए हों, और हमारी बेटियां उन कोने वाले पत्थरों के समान हों, जो मन्दिर के पत्थरों की नाईं बनाए जाएं;
Jeremiah 31:27
देख, यहोवा की यह वाणी है, कि ऐसे दिन आने वाले हैं जिन में मैं इस्राएल और यहूदा के घरानों के लड़के-बाले और पशु दोनों को बहुत बढ़ाऊंगा।
Jeremiah 33:11
इन्हीं में हर्ष और आनन्द का शब्द, दुल्हे-दुल्हिन का शब्द, और इस बात के कहने वालों का शब्द फिर सुनाईं पड़ेगा कि सेनाओं के यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि यहोवा भला है, और उसकी करुणा सदा की है। और यहोवा के भवन में धन्यवादबलि लाने वालों का भी शब्द सुनाईं देगा; क्योंकि मैं इस देश की दशा पहिले की नाईं ज्यों की त्यों कर दूंगा, यहोवा का यही वचन है।
Lamentations 2:19
रात के हर पहर के आरम्भ में उठ कर चिल्लाया कर! प्रभु के सम्मुख अपने मन की बातों को धारा की नाईं उण्डेल! तेरे बाल-बच्चे जो हर एक सड़क के सिरे पर भूख के कारण मूर्च्छित हो रहे हैं, उनके प्राण के निमित्त अपने हाथ उसकी ओर फैला।
Zechariah 2:4
उस से कहता है, दौड़ कर उस जवान से कह, यरूशलेम मनुष्यों और घरैलू पशुओं की बहुतायत के मारे शहरपनाह के बाहर बाहर भी बसेगी।
Matthew 11:16
मैं इस समय के लोगों की उपमा किस से दूं? वे उन बालकों के समान हैं, जो बाजारों में बैठे हुए एक दूसरे से पुकारकर कहते हैं।