Zechariah 11:1
हे लबानोन, आग को रास्ता दे कि वह आकर तेरे देवदारों को भस्म करे!
Zechariah 11:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
Open thy doors, O Lebanon, that the fire may devour thy cedars.
American Standard Version (ASV)
Open thy doors, O Lebanon, that the fire may devour thy cedars.
Bible in Basic English (BBE)
Let your doors be open, O Lebanon, so that fire may be burning among your cedars.
Darby English Bible (DBY)
Open thy doors, O Lebanon, that the fire may devour thy cedars.
World English Bible (WEB)
Open your doors, Lebanon, That the fire may devour your cedars.
Young's Literal Translation (YLT)
Open, O Lebanon, thy doors, And fire doth devour among thy cedars.
| Open | פְּתַ֥ח | pĕtaḥ | peh-TAHK |
| thy doors, | לְבָנ֖וֹן | lĕbānôn | leh-va-NONE |
| O Lebanon, | דְּלָתֶ֑יךָ | dĕlātêkā | deh-la-TAY-ha |
| fire the that | וְתֹאכַ֥ל | wĕtōʾkal | veh-toh-HAHL |
| may devour | אֵ֖שׁ | ʾēš | aysh |
| thy cedars. | בַּאֲרָזֶֽיךָ׃ | baʾărāzêkā | ba-uh-ra-ZAY-ha |
Cross Reference
Jeremiah 22:6
क्योंकि यहोवा यहूदा के राजा के इस भवन के विषय में यों कहता है, तू मुझे गिलाद देश सा और लबानोन के शिखर सा दिखाई पड़ता है, परन्तु निश्चय मैं तुझे मरुस्थल व एक निर्जन नगर बनाऊंगा।
Luke 21:23
उन दिनों में जो गर्भवती और दूध पिलाती होंगी, उन के लिये हाय, हाय, क्योंकि देश में बड़ा क्लेश और इन लोगों पर बड़ी आपत्ति होगी।
Jeremiah 22:23
हे लबानोन की रहने वाली, हे देवदार में अपना घोंसला बनाने वालो, जब तुझ को जच्चा की सी पीड़ाएं उठें तब तू व्याकुल हो जाएगी!
Luke 19:41
जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया।
Matthew 24:1
जब यीशु मन्दिर से निकलकर जा रहा था, तो उसके चेले उस को मन्दिर की रचना दिखाने के लिये उस के पास आए।
Zechariah 14:1
सुनो, यहोवा का एक ऐसा दिन आने वाला है जिस में तेरा धन लूट कर तेरे बीच में बांट लिया जाएगा।
Zechariah 10:10
मैं उन्हें मिस्र देश से लौटा लाऊंगा, और अश्शूर से इकट्ठा करूंगा, और गिलाद और लबानोन के देशों में ले आकर इतना बढ़ाऊंगा कि वहां उनकी समाई न होगी।
Haggai 1:8
पहाड़ पर चढ़ जाओ और लकड़ी ले आओ और इस भवन को बनाओ; और मैं उसको देखकर प्रसन्न हूंगा, और मेरी महिमा होगी, यहोवा का यही वचन है।
Habakkuk 2:17
क्योंकि लबानोन में तेरा किया हुआ उपद्रव और वहां के पशुओं पर तेरा किया हुआ उत्पात, जिन से वे भयभीत हो गए थे, तुझी पर आ पड़ेंगे। यह मनुष्यों की हत्या और उस उपद्रव के कारण होगा, जो इस देश और राजधानी और इसके सब रहने वालों पर किया गया है॥
Habakkuk 2:8
और क्या तू उन से लूटा न जाएगा? तू ने बहुत सी जातियों को लूट लिया है, सो सब बचे हुए लोग तुझे भी लूट लेंगे। इसका कारण मनुष्यों की हत्या, और वह अपद्रव भी जो तू ने इस देश और राजधानी और इसके सब रहने वालों पर किया है॥
Deuteronomy 32:22
क्योंकि मेरे कोप की आग भड़क उठी है, जो पाताल की तह तक जलती जाएगी, और पृथ्वी अपनी उपज समेत भस्म हो जाएगी, और पहाड़ों की नेवों में भी आग लगा देगी॥
Ezekiel 31:3
देख, अश्शूर तो लबानोन का एक देवदार था जिसकी सुन्दर सुन्दर शाखें, घनी छाया देतीं और बड़ी ऊंची थीं, और उसकी फुनगी बादलों तक पहुंचती थी।