Song Of Solomon 4:13
तेरे अंकुर उत्तम फलवाली अनार की बारी के तुल्य है, जिस में मेंहदी और सुम्बुल,
Song Of Solomon 4:13 in Other Translations
King James Version (KJV)
Thy plants are an orchard of pomegranates, with pleasant fruits; camphire, with spikenard,
American Standard Version (ASV)
Thy shoots are an orchard of pomegranates, with precious fruits; Henna with spikenard plants,
Bible in Basic English (BBE)
The produce of the garden is pomegranates; with all the best fruits, henna and spikenard,
Darby English Bible (DBY)
Thy shoots are a paradise of pomegranates, with precious fruits; Henna with spikenard plants;
World English Bible (WEB)
Your shoots are an orchard of pomegranates, with precious fruits: Henna with spikenard plants,
Young's Literal Translation (YLT)
Thy shoots a paradise of pomegranates, With precious fruits,
| Thy plants | שְׁלָחַ֙יִךְ֙ | šĕlāḥayik | sheh-la-HA-yeek |
| are an orchard | פַּרְדֵּ֣ס | pardēs | pahr-DASE |
| pomegranates, of | רִמּוֹנִ֔ים | rimmônîm | ree-moh-NEEM |
| with | עִ֖ם | ʿim | eem |
| pleasant | פְּרִ֣י | pĕrî | peh-REE |
| fruits; | מְגָדִ֑ים | mĕgādîm | meh-ɡa-DEEM |
| camphire, | כְּפָרִ֖ים | kĕpārîm | keh-fa-REEM |
| with | עִם | ʿim | eem |
| spikenard, | נְרָדִֽים׃ | nĕrādîm | neh-ra-DEEM |
Cross Reference
Song of Solomon 1:14
मेरा प्रमी मेरे लिये मेंहदी के फूलों के गुच्छे के समान है, जो एनगदी की दाख की बारियों में होता है॥
Song of Solomon 6:11
मैं अखरोट की बारी में उत्तर गई, कि तराई के फूल देखूं, और देखूं की दाखलता में कलियें लगीं, और अनारों के फूल खिले कि नहीं।
Ecclesiastes 2:5
मैं ने अपने लिये बारियां और बाग लगावा लिए, और उन में भांति भांति के फलदाई वृक्ष लगाए।
Song of Solomon 1:12
जब राजा अपनी मेज के पास बैठा था मेरी जटामासी की सुगन्ध फैल रही थी।
Philippians 1:11
और उस धामिर्कता के फल से जो यीशु मसीह के द्वारा होते हैं, भरपूर होते जाओ जिस से परमेश्वर की महिमा और स्तुति होती रहे॥
John 15:1
सच्ची दाखलता मैं हूं; और मेरा पिता किसान है।
John 12:3
तब मरियम ने जटामासी का आध सेर बहुमूल्य इत्र लेकर यीशु के पावों पर डाला, और अपने बालों से उसके पांव पोंछे, और इत्र की सुगंध से घर सुगन्धित हो गया।
Mark 14:3
जब वह बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर भोजन करने बैठा हुआ था तब एक स्त्री संगमरमर के पात्र में जटामांसी का बहुमूल्य शुद्ध इत्र लेकर आई; और पात्र तोड़ कर इत्र को उसके सिर पर उण्डेला।
Isaiah 61:11
क्योंकि जैसे भूमि अपनी उपज को उगाती, और बारी में जो कुछ बोया जाता है उसको वह उपजाती है, वैसे ही प्रभु यहोवा सब जातियों के साम्हने धामिर्कता और धन्यवाद को बढ़ाएगा॥
Isaiah 60:21
और तेरे लोग सब के सब धर्मी होंगे; वे सर्वदा देश के अधिकारी रहेंगे, वे मेरे लगाए हुए पौधे और मेरे हाथों का काम ठहरेंगे, जिस से मेरी महिमा प्रगट हो।
Song of Solomon 8:2
मैं तुझ को अपनी माता के घर ले चलती, और वह मुझ को सिखाती, और मैं तुझे मसाला मिला हुआ दाखमघु, और अपने अनारों का रस पिलाती।
Song of Solomon 7:12
फिर सबेरे उठ कर दाख की बारियों में चलें, और देखें कि दाखलता में कलियें लगी हैं कि नहीं, कि दाख के फूल खिलें हैं या नहीं, और अनार फूले हैं वा नहीं वहां मैं तुझ को अपना प्रेम दिखाऊंगी।
Song of Solomon 6:2
मेरा प्रेमी अपनी बारी में अर्थात बलसान की क्यारियों की ओर गया है, कि बारी में अपनी भेड़-बकरियां चराए और सोसन फूल बटोरे।
Song of Solomon 4:14
जटामासी और केसर, लोबान के सब भांति के पेड़, मुश्क और दालचीनी, गन्धरस, अगर, आदि सब मुख्य मुख्य सुगन्ध द्रव्य होते हैं।
Psalm 92:14
वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे, और रस भरे और लहलहाते रहेंगे,