Psalm 88:4
मैं कबर में पड़ने वालों में गिना गया हूं; मैं बलहीन पुरूष के समान हो गया हूं।
Psalm 88:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
I am counted with them that go down into the pit: I am as a man that hath no strength:
American Standard Version (ASV)
I am reckoned with them that go down into the pit; I am as a man that hath no help,
Bible in Basic English (BBE)
I am numbered among those who go down into the earth; I have become like a man for whom there is no help:
Darby English Bible (DBY)
I am reckoned with them that go down into the pit; I am as a man that hath no strength:
Webster's Bible (WBT)
For my soul is full of troubles: and my life draweth nigh to the grave.
World English Bible (WEB)
I am counted among those who go down into the pit. I am like a man who has no help,
Young's Literal Translation (YLT)
I have been reckoned with those going down `to' the pit, I have been as a man without strength.
| I am counted | נֶ֭חְשַׁבְתִּי | neḥšabtî | NEK-shahv-tee |
| with | עִם | ʿim | eem |
| them that go down | י֣וֹרְדֵי | yôrĕdê | YOH-reh-day |
| pit: the into | ב֑וֹר | bôr | vore |
| I am | הָ֝יִ֗יתִי | hāyîtî | HA-YEE-tee |
| man a as | כְּגֶ֣בֶר | kĕgeber | keh-ɡEH-ver |
| that hath no | אֵֽין | ʾên | ane |
| strength: | אֱיָֽל׃ | ʾĕyāl | ay-YAHL |
Cross Reference
Psalm 28:1
हे यहोवा, मैं तुझी को पुकारूंगा; हे मेरी चट्टान, मेरी सुनी अनसुनी न कर, ऐसा न हो कि तेरे चुप रहने से मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊं जो पाताल में चले जाते हैं।
Psalm 143:7
हे यहोवा, फुर्ती कर के मेरी सुन ले; क्योंकि मेरे प्राण निकलने ही पर हैं मुझ से अपना मुंह न छिपा, ऐसा न हो कि मैं कबर में पड़े हुओं के समान हो जाऊं।
2 Corinthians 13:4
वह निर्बलता के कारण क्रूस पर चढ़ाया तो गया, तौभी परमेश्वर की सामर्थ से जीवित है, हम भी तो उस में निर्बल हैं; परन्तु परमेश्वर की सामर्थ से जो तुम्हारे लिये है, उसके साथ जीएंगे।
2 Corinthians 1:9
वरन हम ने अपने मन में समझ लिया था, कि हम पर मृत्यु की आज्ञा हो चुकी है कि हम अपना भरोसा न रखें, वरन परमेश्वर का जो मरे हुओं को जिलाता है।
Romans 5:6
क्योंकि जब हम निर्बल ही थे, तो मसीह ठीक समय पर भक्तिहीनों के लिये मरा।
Jonah 2:6
मैं पहाड़ों की जड़ तक पहुंच गया था; मैं सदा के लिये भूमि में बन्द हो गया था; तौभी हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू ने मेरे प्राणों को गड़हे में से उठाया है।
Ezekiel 26:20
तब गड़हे में और गिरने वालों के संग मैं तुझे भी प्राचीन लोगों में उतार दूंगा; और गड़हे में और गिरने वालों के संग तुझे भी नीचे के लोक में रख कर प्राचीनकाल के उजड़े हुए स्थानों के समान कर दूंगा; यहां तक कि तू फिर न बसेगा और न जीवन के लोक में कोई स्थान पाएगा।
Isaiah 38:17
देख, शान्ति ही के लिये मुझे बड़ी कडुआहट मिली; परन्तु तू ने स्नेह कर के मुझे विनाश के गड़हे से निकाला है, क्योंकि मेरे सब पापों को तू ने अपनी पीठ के पीछे फेंक दिया है।
Psalm 109:22
क्योंकि मैं दीन और दरिद्र हूं, और मेरा हृदय घायल हुआ है।
Psalm 31:12
मैं मृतक की नाईं लोगों के मन से बिसर गया; मैं टूटे बर्तन के समान हो गया हूं।
Psalm 30:9
जब मैं कब्र में चला जाऊंगा तब मेरे लोहू से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरा धन्यवाद कर सकती है? क्या वह तेरी सच्चाई का प्रचार कर सकती है?
Job 17:1
मेरा प्राण नाश हुआ चाहता है, मेरे दिन पूरे हो चुके हैं; मेरे लिये कब्र तैयार है।