Psalm 49:9
कोई ऐसा नहीं जो सदैव जीवित रहे, और कब्र को न देखे॥
Psalm 49:9 in Other Translations
King James Version (KJV)
That he should still live for ever, and not see corruption.
American Standard Version (ASV)
That he should still live alway, That he should not see corruption.
Bible in Basic English (BBE)
So that he might have eternal life, and never see the underworld.
Darby English Bible (DBY)
That he should still live perpetually, [and] not see corruption.
Webster's Bible (WBT)
(For the redemption of their soul is precious, and it ceaseth for ever:)
World English Bible (WEB)
That he should live on forever, That he should not see corruption.
Young's Literal Translation (YLT)
And still he liveth for ever, He seeth not the pit.
| That he should still | וִֽיחִי | wîḥî | VEE-hee |
| live | ע֥וֹד | ʿôd | ode |
| ever, for | לָנֶ֑צַח | lāneṣaḥ | la-NEH-tsahk |
| and not | לֹ֖א | lōʾ | loh |
| see | יִרְאֶ֣ה | yirʾe | yeer-EH |
| corruption. | הַשָּֽׁחַת׃ | haššāḥat | ha-SHA-haht |
Cross Reference
Psalm 89:48
कौन पुरूष सदा अमर रहेगा? क्या कोई अपने प्राण को अधोलोक से बचा सकता है?
Psalm 16:10
क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में न छोड़ेगा, न अपने पवित्र भक्त को सड़ने देगा॥
Acts 13:35
इसलिये उस ने एक और भजन में भी कहा है; कि तू अपने पवित्र जन को सड़ने न देगा।
Acts 13:33
कि परमेश्वर ने यीशु को जिलाकर, वही प्रतिज्ञा हमारी सन्तान के लिये पूरी की, जैसा दूसरे भजन में भी लिखा है, कि तू मेरा पुत्र है; आज मैं ही ने तुझे जन्माया है।
Acts 2:31
उस ने होनहार को पहिले ही से देखकर मसीह के जी उठने के विषय में भविष्यद्वाणी की कि न तो उसका प्राण अधोलोक में छोड़ा गया, और न उस की देह सड़ने पाई।
Acts 2:27
क्योंकि तू मेरे प्राणों को अधोलोक में न छोड़ेगा; और न अपने पवित्र जन को सड़ने ही देगा!
John 8:51
मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि यदि कोई व्यक्ति मेरे वचन पर चलेगा, तो वह अनन्त काल तक मृत्यु को न देखेगा।
Luke 16:22
और ऐसा हुआ कि वह कंगाल मर गया, और स्वर्गदूतों ने उसे लेकर इब्राहीम की गोद में पहुंचाया; और वह धनवान भी मरा; और गाड़ा गया।
Zechariah 1:5
तुम्हारे पुरखा कहां रहे? और भविष्यद्वक्ता क्या सदा जीवित रहते हैं?
Ecclesiastes 8:8
ऐसा कोई मनुष्य नहीं जिसका वश प्राण पर चले कि वह उसे निकलते समय रोक ले, और न कोई मृत्यु के दिन पर अधिकारी होता है; और न उसे लड़ाई से छृट्टी मिल सकती है, और न दुष्ट लोग अपनी दुष्टता के कारण बच सकते हैं।
Proverbs 11:4
कोप के दिन धन से तो कुछ लाभ नहीं होता, परन्तु धर्म मृत्यु से भी बचाता है।
Proverbs 10:2
दुष्टों के रखे हुए धन से लाभ नही होता, परन्तु धर्म के कारण मृत्यु से बचाव होता है।
Psalm 22:29
पृथ्वी के सब हृष्टपुष्ट लोग भोजन करके दण्डवत करेंगे; वह सब जितने मिट्टी में मिल जाते हैं और अपना अपना प्राण नहीं बचा सकते, वे सब उसी के साम्हने घुटने टेकेंगे।