Psalm 33:12
क्या ही धन्य है वह जाति जिसका परमेश्वर यहोवा है, और वह समाज जिसे उसने अपना निज भाग होने के लिये चुन लिया हो!
Psalm 33:12 in Other Translations
King James Version (KJV)
Blessed is the nation whose God is the LORD; and the people whom he hath chosen for his own inheritance.
American Standard Version (ASV)
Blessed is the nation whose God is Jehovah, The people whom he hath chosen for his own inheritance.
Bible in Basic English (BBE)
Happy is the nation whose God is the Lord; and the people whom he has taken for his heritage.
Darby English Bible (DBY)
Blessed is the nation whose God is Jehovah, the people that he hath chosen for his inheritance!
Webster's Bible (WBT)
Blessed is the nation whose God is the LORD; and the people whom he hath chosen for his own inheritance.
World English Bible (WEB)
Blessed is the nation whose God is Yahweh, The people whom he has chosen for his own inheritance.
Young's Literal Translation (YLT)
O the happiness of the nation whose God `is' Jehovah, Of the people He did choose, For an inheritance to Him.
| Blessed | אַשְׁרֵ֣י | ʾašrê | ash-RAY |
| is the nation | הַ֭גּוֹי | haggôy | HA-ɡoy |
| whose | אֲשֶׁר | ʾăšer | uh-SHER |
| God | יְהוָ֣ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| is the Lord; | אֱלֹהָ֑יו | ʾĕlōhāyw | ay-loh-HAV |
| people the and | הָעָ֓ם׀ | hāʿām | ha-AM |
| whom he hath chosen | בָּחַ֖ר | bāḥar | ba-HAHR |
| for his own inheritance. | לְנַחֲלָ֣ה | lĕnaḥălâ | leh-na-huh-LA |
| לֽוֹ׃ | lô | loh |
Cross Reference
Psalm 144:15
तो इस दशा में जो राज्य हो वह क्या ही धन्य होगा! जिस राज्य का परमेश्वर यहोवा है, वह क्या ही धन्य है!
Psalm 65:4
क्या ही धन्य है वह; जिस को तू चुनकर अपने समीप आने देता है, कि वह तेरे आंगनों में बास करे! हम तेरे भवन के, अर्थात तेरे पवित्र मन्दिर के उत्तम उत्तम पदार्थों से तृप्त होंगे॥
1 Peter 2:9
पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की ) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिस ने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो।
Deuteronomy 33:29
हे इस्राएल, तू क्या ही धन्य है! हे यहोवा से उद्धार पाई हुई प्रजा, तेरे तुल्य कौन है? वह तो तेरी सहायता के लिये ढाल, और तेरे प्रताप के लिये तलवार है; तेरे शत्रु तुझे सराहेंगे, और तू उनके ऊंचे स्थानों को रौंदेगा॥
Titus 2:14
जिस ने अपने आप को हमारे लिये दे दिया, कि हमें हर प्रकार के अधर्म से छुड़ा ले, और शुद्ध करके अपने लिये एक ऐसी जाति बना ले जो भले भले कामों में सरगर्म हो॥
Ephesians 1:4
जैसा उस ने हमें जगत की उत्पति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों।
John 15:16
तुम ने मुझे नहीं चुना परन्तु मैं ने तुम्हें चुना है और तुम्हें ठहराया ताकि तुम जाकर फल लाओ; और तुम्हारा फल बना रहे, कि तुम मेरे नाम से जो कुछ पिता से मांगो, वह तुम्हें दे।
Jeremiah 10:16
परन्तु याकूब का निज भाग उनके समान नहीं है, क्योंकि वह तो सब का सृजनहार है, और इस्राएल उसके निज भाग का गोत्र है; सेनाओं का यहोवा उसका नाम है।
Psalm 147:19
वह याकूब को अपना वचन, और इस्राएल को अपनी विधियां और नियम बताता है।
Psalm 135:4
याह ने तो याकूब को अपने लिये चुना है, अर्थात इस्राएल को अपने निज धन होने के लिये चुन लिया है।
Psalm 28:9
हे यहोवा अपनी प्रजा का उद्धार कर, और अपने निज भाग के लोगों को आशीष दे; और उनकी चरवाही कर और सदैव उन्हें सम्भाले रह॥
Deuteronomy 7:6
क्योंकि तू अपने परमेश्वर यहोवा की पवित्र प्रजा है; यहोवा ने पृथ्वी भर के सब देशों के लोगों में से तुझ को चुन लिया है कि तू उसकी प्रजा और निज धन ठहरे।
Exodus 19:5
इसलिये अब यदि तुम निश्चय मेरी मानोगे, और मेरी वाचा का पालन करोगे, तो सब लोगों में से तुम ही मेरा निज धन ठहरोगे; समस्त पृथ्वी तो मेरी है।