Psalm 107:39 in Hindi

Hindi Hindi Bible Psalm Psalm 107 Psalm 107:39

Psalm 107:39
फिर अन्धेर, विपत्ति और शोक के कारण, वे घटते और दब जाते हैं।

Psalm 107:38Psalm 107Psalm 107:40

Psalm 107:39 in Other Translations

King James Version (KJV)
Again, they are minished and brought low through oppression, affliction, and sorrow.

American Standard Version (ASV)
Again, they are diminished and bowed down Through oppression, trouble, and sorrow.

Bible in Basic English (BBE)
And when they are made low, and crushed by trouble and sorrow,

Darby English Bible (DBY)
And they are diminished and brought low, through oppression, adversity, and sorrow:

World English Bible (WEB)
Again, they are diminished and bowed down Through oppression, trouble, and sorrow.

Young's Literal Translation (YLT)
And they are diminished, and bow down, By restraint, evil, and sorrow.

Again,
they
are
minished
וַיִּמְעֲט֥וּwayyimʿăṭûva-yeem-uh-TOO
low
brought
and
וַיָּשֹׁ֑חוּwayyāšōḥûva-ya-SHOH-hoo
through
oppression,
מֵעֹ֖צֶרmēʿōṣermay-OH-tser
affliction,
רָעָ֣הrāʿâra-AH
and
sorrow.
וְיָגֽוֹן׃wĕyāgônveh-ya-ɡONE

Cross Reference

2 Kings 10:32
उन दिनों यहोवा इस्राएल को घटाने लगा, इसलिये हजाएल ने इस्राएल के उन सारे देशों में उन को मारा:

Jeremiah 51:33
क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर, सेनाओं का यहोवा यों कहता है: बाबुल की बेटी दांवते समय के खलिहान के समान है, थोड़े ही दिनों में उसकी कटनी का समय आएगा।

Psalm 30:6
मैं ने तो अपने चैन के समय कहा था, कि मैं कभी नहीं टलने का।

Job 1:10
क्या तू ने उसकी, और उसके घर की, और जो कुछ उसका है उसके चारों ओर बाड़ा नहीं बान्धा? तू ने तो उसके काम पर आशीष दी है,

2 Chronicles 15:5
उस समय न तो जाने वाले को कुछ शांति होती थी, और न आने वाले को, वरन सारे देश के सब निवासियों में बड़ा ही कोलाहल होता था।

2 Kings 14:26
क्योंकि यहोवा ने इस्राएल का दु:ख देखा कि बहुत ही कठिन है, वरन क्या बन्धुआ क्या स्वाधीन कोई भी बचा न रहा, और न इस्राएल के लिये कोई सहायक था।

2 Kings 13:22
यहोआहाज के जीवन भर अराम का राजा हजाएल इस्राएल पर अन्धेर ही करता रहा।

2 Kings 13:7
अराम के राजा ने तो यहोआहाज की सेना में से केवल पचास सवार, दस रथ, और दस हजार प्यादे छोड़ दिए थे; क्योंकि उसने उन को नाश किया, और रौंद रौंद कर के धूलि में मिला दिया था।

2 Kings 8:3
सात वर्ष के बीतने पर वह पलिश्तियों के देश से लौट आई, और अपने घर और भूमि के लिये दोहाई देने को राजा के पास गई।

2 Kings 4:8
फिर एक दिन की बात है कि एलीशा शूनेम को गया, जहां एक कुलीन स्त्री थी, और उसने उसे रोटी खाने के लिये बिनती कर के विवश किया। और जब जब वह उधर से जाता, तब तब वह वहां रोटी खाने को उतरता था।

1 Samuel 2:5
जो पेट भरते थे उन्हें रोटी के लिये मजदूरी करनी पड़ी, जो भूखे थे वे फिर ऐसे न रहे। वरन जो बांझ थी उसके सात हुए, और अनेक बालकों की माता घुलती जाती है।

Ruth 1:20
उसने उन से कहा, मुझे नाओमी न कहो, मुझे मारा कहो, क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मुझ को बड़ा दु:ख दिया है।

Judges 6:3
और जब जब इस्राएली बीज बोते तब तब मिद्यानी और अमालेकी और पूर्वी लोग उनके विरुद्ध चढ़ाई करके

Exodus 2:23
बहुत दिनों के बीतने पर मिस्र का राजा मर गया। और इस्राएली कठिन सेवा के कारण लम्बी लम्बी सांस ले कर आहें भरने लगे, और पुकार उठे, और उनकी दोहाई जो कठिन सेवा के कारण हुई वह परमेश्वर तक पहुंची।

Exodus 1:13
तौभी मिस्रियों ने इस्राएलियों से कठोरता के साथ सेवकाई करवाई।

Genesis 45:11
और अकाल के जो पांच वर्ष और होंगे, उन में मैं वहीं तेरा पालन पोषण करूंगा; ऐसा न हो कि तू, और तेरा घराना, वरन जितने तेरे हैं, सो भूखों मरें।