Leviticus 12:3
और आठवें दिन लड़के का खतना किया जाए।
Leviticus 12:3 in Other Translations
King James Version (KJV)
And in the eighth day the flesh of his foreskin shall be circumcised.
American Standard Version (ASV)
And in the eighth day the flesh of his foreskin shall be circumcised.
Bible in Basic English (BBE)
And on the eighth day let him be given circumcision.
Darby English Bible (DBY)
And on the eighth day shall the flesh of his foreskin be circumcised.
Webster's Bible (WBT)
And in the eighth day the flesh of his foreskin shall be circumcised.
World English Bible (WEB)
In the eighth day the flesh of his foreskin shall be circumcised.
Young's Literal Translation (YLT)
and in the eighth day is the flesh of his foreskin circumcised;
| And in the eighth | וּבַיּ֖וֹם | ûbayyôm | oo-VA-yome |
| day | הַשְּׁמִינִ֑י | haššĕmînî | ha-sheh-mee-NEE |
| flesh the | יִמּ֖וֹל | yimmôl | YEE-mole |
| of his foreskin | בְּשַׂ֥ר | bĕśar | beh-SAHR |
| shall be circumcised. | עָרְלָתֽוֹ׃ | ʿorlātô | ore-la-TOH |
Cross Reference
Luke 2:21
जब आठ दिन पूरे हुए, और उसके खतने का समय आया, तो उसका नाम यीशु रखा गया, जो स्वर्गदूत ने उसके पेट में आने से पहिले कहा था।
Luke 1:59
और ऐसा हुआ कि आठवें दिन वे बालक का खतना करने आए और उसका नाम उसके पिता के नाम पर जकरयाह रखने लगे।
John 7:22
इसी कारण मूसा ने तुम्हें खतने की आज्ञा दी है (यह नहीं कि वह मूसा की ओर से है परन्तु बाप-दादों से चली आई है), और तुम सब्त के दिन को मनुष्य का खतना करते हो।
Colossians 2:11
उसी में तुम्हारा ऐसा खतना हुआ है, जो हाथ से नहीं होता, अर्थात मसीह का खतना, जिस से शारीरिक देह उतार दी जाती है।
Philippians 3:5
आठवें दिन मेरा खतना हुआ, इस्त्राएल के वंश, और बिन्यामीन के गोत्र का हूं; इब्रानियों का इब्रानी हूं; व्यवस्था के विषय में यदि कहो तो फरीसी हूं।
Galatians 5:3
फिर भी मैं हर एक खतना कराने वाले को जताए देता हूं, कि उसे सारी व्यवस्था माननी पड़ेगी।
Galatians 3:17
पर मैं यह कहता हूं की जो वाचा परमेश्वर ने पहिले से पक्की की थी, उस को व्यवस्था चार सौ तीस बरस के बाद आकर नहीं टाल देती, कि प्रतिज्ञा व्यर्थ ठहरे।
Romans 4:11
और उस ने खतने का चिन्ह पाया, कि उस विश्वास की धामिर्कता पर छाप हो जाए, जो उस ने बिना खतने की दशा में रखा था: जिस से वह उन सब का पिता ठहरे, जो बिना खतने की दशा में विश्वास करते हैं, और कि वे भी धर्मी ठहरें।
Romans 3:19
हम जानते हैं, कि व्यवस्था जो कुछ कहती है उन्हीं से कहती है, जो व्यवस्था के आधीन हैं: इसलिये कि हर एक मुंह बन्द किया जाए, और सारा संसार परमेश्वर के दण्ड के योग्य ठहरे।
Deuteronomy 30:6
और तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे और तेरे वंश के मन का खतना करेगा, कि तू अपने परमेश्वर यहोवा से अपने सारे मन और सारे प्राण के साथ प्रेम करे, जिस से तू जीवित रहे।
Genesis 17:11
तुम अपनी अपनी खलड़ी का खतना करा लेना; जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिन्ह होगा।