Joshua 15:39
लाकीश, बोस्कत, एग्लोन,
Joshua 15:39 in Other Translations
King James Version (KJV)
Lachish, and Bozkath, and Eglon,
American Standard Version (ASV)
Lachish, and Bozkath, and Eglon,
Bible in Basic English (BBE)
Lachish, and Bozkath, and Eglon;
Darby English Bible (DBY)
Lachish, and Bozkath, and Eglon,
Webster's Bible (WBT)
Lachish, and Bozkath, and Eglon,
World English Bible (WEB)
Lachish, and Bozkath, and Eglon,
Young's Literal Translation (YLT)
Lachish, and Bozkath, and Eglon,
| Lachish, | לָכִ֥ישׁ | lākîš | la-HEESH |
| and Bozkath, | וּבָצְקַ֖ת | ûboṣqat | oo-vohts-KAHT |
| and Eglon, | וְעֶגְלֽוֹן׃ | wĕʿeglôn | veh-eɡ-LONE |
Cross Reference
Joshua 10:3
इसलिये यरूशलेम के राजा अदोनीसेदेक ने हेब्रोन के राजा होहाम, यर्मूत के राजा पिराम, लाकीश के राजा यापी, और एग्लोन के राजा दबीर के पास यह कहला भेजा,
Joshua 10:31
फिर यहोशू सब इस्राएलियों समेत लिब्ना से चलकर लाकीश को गया, और उसके विरुद्ध छावनी डालकर लड़ा;
2 Kings 22:1
जब योशिय्याह राज्य करने लगा, तब वह आठ वर्ष का था, और यरूशलेम में एकतीस वर्ष तक राज्य करता रहा। और उसकी माता का नाम यदीदा था जो बोस्कतवासी अदाया की बेटी थी।
Joshua 12:11
एक, यर्मूत का राजा; एक, लाकीश का राजा;
2 Kings 14:19
जब यरूशलेम में उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी की गई, तब वह लाकीश को भाग गया। सो उन्होंने लाकीश तक उसका पीछा कर के उसको वहां मार डाला।
2 Kings 18:14
तब यहूदा के राजा हिजकिय्याह ने अश्शूर के राजा के पास लाकीश को कहला भेजा, कि मुझ से अपराध हुआ, मेरे पास से लौट जा; और जो भार तू मुझ पर डालेगा उसको मैं उठाऊंगा। तो अश्शूर के राजा ने यहूदा के राजा हिजकिय्याह के लिये तीन सौ किक्कार चान्दी और तीस किक्कार सोना ठहरा दिया।
2 Kings 18:17
तौभी अश्शूर के राजा ने तर्त्तान, रबसारीस और रबशाके को बड़ी सेना देकर, लाकीश से यरूशलेम के पास हिजकिय्याह राजा के विरुद्ध भेज दिया। सो वे यरूशलेम को गए और वहां पहुंच कर ऊपर के पोखरे की नाली के पास धोबियों के खेत की सड़क पर जा कर खड़े हुए।
2 Kings 19:8
तब रबशाके ने लौटकर अश्शूर के राजा को लिब्ना नगर से युद्ध करते पाया, क्योंकि उसने सुना था कि वह लाकीश के पास से उठ गया है।