John 17:17 in Hindi

Hindi Hindi Bible John John 17 John 17:17

John 17:17
सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर: तेरा वचन सत्य है।

John 17:16John 17John 17:18

John 17:17 in Other Translations

King James Version (KJV)
Sanctify them through thy truth: thy word is truth.

American Standard Version (ASV)
Sanctify them in the truth: thy word is truth.

Bible in Basic English (BBE)
Make them holy by the true word: your word is the true word.

Darby English Bible (DBY)
Sanctify them by the truth: thy word is truth.

World English Bible (WEB)
Sanctify them in your truth. Your word is truth.

Young's Literal Translation (YLT)
sanctify them in Thy truth, Thy word is truth;

Sanctify
ἁγίασονhagiasona-GEE-ah-sone
them
αὐτοὺςautousaf-TOOS
through
ἐνenane
thy
τῇtay

ἀληθείᾳalētheiaah-lay-THEE-ah
truth:
σου·sousoo

hooh
thy
λόγοςlogosLOH-gose

hooh
word
σὸςsossose
is
ἀλήθειάalētheiaah-LAY-thee-AH
truth.
ἐστινestinay-steen

Cross Reference

John 15:3
तुम तो उस वचन के कारण जो मैं ने तुम से कहा है, शुद्ध हो।

Psalm 119:160
तेरा सारा वचन सत्य ही है; और तेरा एक एक धर्ममय नियम सदा काल तक अटल है॥

1 Peter 1:22
सो जब कि तुम ने भाईचारे की निष्कपट प्रीति के निमित्त सत्य के मानने से अपने मनों को पवित्र किया है, तो तन मन लगा कर एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो।

Ephesians 5:26
कि उस को वचन के द्वारा जल के स्नान से शुद्ध करके पवित्र बनाए।

John 17:19
और उन के लिये मैं अपने आप को पवित्र करता हूं ताकि वे भी सत्य के द्वारा पवित्र किए जाएं।

James 1:21
इसलिये सारी मलिनता और बैर भाव की बढ़ती को दूर करके, उस वचन को नम्रता से ग्रहण कर लो, जो हृदय में बोया गया और जो तुम्हारे प्राणों का उद्धार कर सकता है।

2 Thessalonians 2:13
पर हे भाइयो, और प्रभु के प्रिय लोगो चाहिये कि हम तुम्हारे विषय में सदा परमेश्वर का धन्यवाद करते रहें, कि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया; कि आत्मा के द्वारा पवित्र बन कर, और सत्य की प्रतीति करके उद्धार पाओ।

Luke 8:15
पर अच्छी भूमि में के वे हैं, जो वचन सुनकर भले और उत्तम मन में सम्भाले रहते हैं, और धीरज से फल लाते हैं॥

Psalm 12:6
परमेश्वर का वचन पवित्र है, उस चान्दि के समान जो भट्टी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो॥

Ephesians 4:21
वरन तुम ने सचमुच उसी की सुनी, और जैसा यीशु में सत्य है, उसी में सिखाए भी गए।

2 Samuel 7:28
और अब हे प्रभु यहोवा, तू ही परमेश्वर है, और तेरे वचन सत्य हैं, और तू ने अपने दास को यह भलाई करने का वचन दिया है;

John 8:32
और सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।

John 8:40
परन्तु अब तुम मुझ ऐसे मनुष्य को मार डालना चाहते हो, जिस ने तुम्हें वह सत्य वचन बताया जो परमेश्वर से सुना, यह तो इब्राहीम ने नहीं किया था।

Psalm 119:11
मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं।

Luke 8:11
दृष्टान्त यह है; बीज तो परमेश्वर का वचन है।

Psalm 119:151
हे यहोवा, तू निकट है, और तेरी सब आज्ञाएं सत्य हैं।

Psalm 119:144
तेरी चितौनियां सदा धर्ममय हैं; तू मुझ को समझ दे कि मैं जीवित रहूं॥

Psalm 119:104
तेरे उपदेशों के कारण मैं समझदार हो जाता हूं, इसलिये मैं सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूं॥

Psalm 119:9
जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।

Psalm 19:7
यहोवा की व्यवस्था खरी है, वह प्राण को बहाल कर देती है; यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं;

2 Timothy 2:25
और विरोधियों को नम्रता से समझाए, क्या जाने परमेश्वर उन्हें मन फिराव का मन दे, कि वे भी सत्य को पहिचानें।

Acts 15:9
और विश्वास के द्वारा उन के मन शुद्ध कर के हम में और उन में कुछ भेद न रखा।

2 Corinthians 3:18
परन्तु जब हम सब के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्वी रूप में अंश अंश कर के बदलते जाते हैं॥