Hosea 9:2
वे न तो खलिहान के अन्न से तृप्त होंगे, और न कुण्ड के दाखमधु से; और न नये दाखमधु के घटने से वे धोखा खाएंगे।
Hosea 9:2 in Other Translations
King James Version (KJV)
The floor and the winepress shall not feed them, and the new wine shall fail in her.
American Standard Version (ASV)
The threshing-floor and the winepress shall not feed them, and the new wine shall fail her.
Bible in Basic English (BBE)
The grain-floor and the place where the grapes are crushed will not give them food; there will be no new wine for them.
Darby English Bible (DBY)
The floor and the winepress shall not feed them, and the new wine shall fail her.
World English Bible (WEB)
The threshing floor and the winepress won't feed them, And the new wine will fail her.
Young's Literal Translation (YLT)
Floor and wine-press do not delight them, And new wine doth fail in her,
| The floor | גֹּ֥רֶן | gōren | ɡOH-ren |
| and the winepress | וָיֶ֖קֶב | wāyeqeb | va-YEH-kev |
| not shall | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| feed | יִרְעֵ֑ם | yirʿēm | yeer-AME |
| wine new the and them, | וְתִיר֖וֹשׁ | wĕtîrôš | veh-tee-ROHSH |
| shall fail | יְכַ֥חֶשׁ | yĕkaḥeš | yeh-HA-hesh |
| in her. | בָּֽהּ׃ | bāh | ba |
Cross Reference
Hosea 2:9
इस कारण मैं अन्न की ऋतु में अपने अन्न को, और नये दाखमधु के होने के समय में अपने नये दाखमधु को हर लूंगा; और अपना ऊन और सन भी जिन से वह अपना तन ढांपती है, मैं छीन लूंगा।
Isaiah 24:7
नया दाखमधु जाता रहेगा, दाखलता मुर्झा जाएगी, और जितने मन में आनन्द करते हैं सब लम्बी लम्बी सांस लेंगे।
Hosea 2:12
और मैं उसकी दाखलताओं और अंजीर के वृक्षों को, जिनके विषय वह कहती है कि यह मेरे छिनाले की प्राप्ति है जिसे मेरे यारों ने मुझे दी है, उन्हें ऐसा उजाडूंगा कि वे जंगल से हो जाएंगे, और वन-पशु उन्हें चर डालेंगे।
Joel 1:3
अपने लड़के-बालों से इसका वर्णन करो, और वे अपने लड़के-बालों से, और फिर उनके लड़के-बाले आने वाली पीढ़ी के लोगों से॥
Joel 1:9
यहोवा के भवन में न तो अन्नबलि और न अर्घ आता है। उसके टहलुए जो याजक हैं, वे विलाप कर रहे हैं।
Amos 4:5
धन्यवादबलि खमीर मिला कर चढ़ाओ, और अपने स्वेच्छा बलियों की चर्चा चला कर उनका प्रचार करो; क्योंकि हे इस्राएलियो, ऐसा करना तुम को भावता है, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है॥
Micah 6:13
इस कारण मैं तुझे मारते मारते बहुत ही घायल करता हूं, और तेरे पापों के कारण तुझ को उजाड़ डालता हूं।
Haggai 1:9
तुम ने बहुत उपज की आशा रखी, परन्तु देखो थेड़ी ही है; और जब तुम उसे घर ले आए, तब मैं ने उसको उड़ा दिया। सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, ऐसा क्यों हुआ? क्या इसलिये नहीं, कि मेरा भवन उजाड़ पड़ा है और तुम में से प्रत्येक अपने अपने घर को दौड़ा चला जाता है?
Haggai 2:16
उन दिनों में जब कोई अन्न के बीस नपुओं की आशा से जाता, तब दास ही पाता था, और जब कोई दाखरस के कुण्ड के पास इस आशा से जाता कि पचास बर्तन भर निकालें, तब बीस ही निकलते थे।