Base Word
שְׁדֵפָה
Short Definitionblight
Long Definition(n f) blighted or blasted thing, blighted, blasted
Derivationor שִׁדָּפוֹן; from H7710
International Phonetic Alphabetʃɛ̆.d̪eˈpɔː
IPA modʃɛ̆.deˈfɑː
Syllablešĕdēpâ
Dictionsheh-day-PAW
Diction Modsheh-day-FA
Usageblasted(-ing)
Part of speechn-f
Base Word
שְׁדֵפָה
Short Definitionblight
Long Definition(n f) blighted or blasted thing, blighted, blasted
Derivationor שִׁדָּפוֹן; from H7710
International Phonetic Alphabetʃɛ̆.d̪eˈpɔː
IPA modʃɛ̆.deˈfɑː
Syllablešĕdēpâ
Dictionsheh-day-PAW
Diction Modsheh-day-FA
Usageblasted(-ing)
Part of speechn-m

व्यवस्थाविवरण 28:22
यहोवा तुझ को क्षयरोग से, और ज्वर, और दाह, और बड़ी जलन से, और तलवार से, और झुलस, और गेरूई से मारेगा; और ये उस समय तक तेरा पीछा किये रहेंगे, तब तक तू सत्यानाश न हो जाए।

1 राजा 8:37
जब इस देश में काल वा मरी वा झुलस हो वा गेरुई वा टिड्डियां वा कीड़े लगें वा उनके शत्रु उनके देश के फाटकों में उन्हें घेर रखें, अथवा कोई विपत्ति वा रोग क्यों न हों,

2 राजा 19:26
इसी कारण उनके रहने वालों का बल घट गया; वे विस्मित और लज्जित हुए; वे मैदान के छोटे छोटे पेड़ों और हरी घास और छत पर की घास, और ऐसे अनाज के समान हो गए, जो बढ़ने से पहिले सूख जाता है।

2 इतिहास 6:28
जब इस देश में काल वा मरी वा झुलस हो वा गेरुई वा टिड्डियां वा कीड़े लगें, वा उनके शत्रु उनके देश के फाटकों में उन्हें घेर रखें, वा कोई विपत्ति वा रोग हो;

आमोस 4:9
मैं ने तुम को लूह और गेरूई से मारा है; और जब तुम्हारी वाटिकाएं और दाख की बारियां, और अंजीर और जलपाई के वृक्ष बहुत हो गए, तब टिड्डियां उन्हें खा गईं; तौभी तुम मेरी ओर फिरकर न आए, यहोवा की यही वाणी है॥

हाग्गै 2:17
मैं ने तुम्हारी सारी खेती को लू और गरूई और ओलों से मारा, तौभी तुम मेरी ओर न फिरे, यहोवा की यही वाणी है।

Occurences : 6

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்