Base Word
נָעֵם
Short Definitionto be agreeable (literally or figuratively)
Long Definition(Qal) to be pleasant, be beautiful, be sweet, be delightful, be lovely
Derivationa primitive root
International Phonetic Alphabetn̪ɔːˈʕem
IPA modnɑːˈʕem
Syllablenāʿēm
Dictionnaw-AME
Diction Modna-AME
Usagepass in beauty, be delight, be pleasant, be sweet
Part of speechv

उत्पत्ति 49:15
उसने एक विश्रामस्थान देखकर, कि अच्छा है, और एक देश, कि मनोहर है, अपने कन्धे को बोझ उठाने के लिये झुकाया, और बेगारी में दास का सा काम करने लगा॥

2 शमूएल 1:26
हे मेरे भाई योनातन, मैं तेरे कारण दु:खित हूँ; तू मुझे बहुत मनभाऊ जान पड़ता था; तेरा प्रेम मुझ पर अद्भुत, वरन स्त्रियों के प्रेम से भी बढ़कर था।

भजन संहिता 141:6
जब उनके न्यायी चट्टान के पास गिराए गए, तब उन्होंने मेरे वचन सुन लिए; क्योंकि वे मधुर हैं।

नीतिवचन 2:10
क्योंकि बुद्धि तो तेरे हृदय में प्रवेश करेगी, और ज्ञान तुझे मनभाऊ लगेगा;

नीतिवचन 9:17
चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके छिपे की रोटी अच्छी लगती है।

नीतिवचन 24:25
परन्तु जो लोग दुष्ट को डांटते हैं उनका भला होता है, और उत्तम से उत्तम आशीर्वाद उन पर आता है।

श्रेष्ठगीत 7:6
हे प्रिय और मनभावनी कुमारी, तू कैसी सुन्दर और कैसी मनोहर है!

यहेजकेल 32:19
तू किस से मनोहर है? तू उतर कर खतनाहीनों के संग पड़ा रह।

Occurences : 8

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்