Base Word | |
מוֹשָׁב | |
Short Definition | a seat; figuratively, a site; abstractly, a session; by extension an abode (the place or the time); by implication, population |
Long Definition | seat, assembly, dwelling-place, dwelling, dwellers |
Derivation | or מֹשָׁב; from H3427 |
International Phonetic Alphabet | moˈʃɔːb |
IPA mod | mo̞wˈʃɑːv |
Syllable | môšāb |
Diction | moh-SHAWB |
Diction Mod | moh-SHAHV |
Usage | assembly, dwell in, dwelling(-place), wherein (that) dwelt (in), inhabited place, seat, sitting, situation, sojourning |
Part of speech | n-m |
उत्पत्ति 10:30
इनके रहने का स्थान मेशा से ले कर सपारा जो पूर्व में एक पहाड़ है, उसके मार्ग तक हुआ।
उत्पत्ति 27:39
उसके पिता इसहाक ने उससे कहा, सुन, तेरा निवास उपजाऊ भूमि पर हो, और ऊपर से आकाश की ओस उस पर पड़े॥
उत्पत्ति 36:43
मग्दीएल अधिपति, ईराम अधिपति: एदोमवंशियों ने जो देश अपना कर लिया था, उसके निवास स्थानों में उनके ये ही अधिपति हुए। और एदोमी जाति का मूलपुरूष ऐसाव है॥
निर्गमन 10:23
तीन दिन तक न तो किसी ने किसी को देखा, और न कोई अपने स्थान से उठा; परन्तु सारे इस्राएलियों के घरों में उजियाला रहा।
निर्गमन 12:20
कोई खमीरी वस्तु न खाना; अपने सब घरों में बिना खमीर की रोटी खाया करना॥
निर्गमन 12:40
मिस्र में बसे हुए इस्राएलियों को चार सौ तीस वर्ष बीत गए थे।
निर्गमन 35:3
वरन विश्राम के दिन तुम अपने अपने घरों में आग तक न जलाना॥
लैव्यवस्था 3:17
यह तुम्हारे निवासों में तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी के लिये सदा की विधि ठहरेगी कि तुम चरबी और लोहू कभी न खाओ॥
लैव्यवस्था 7:26
ओर तुम अपने घर में किसी भांति का लोहू, चाहे पक्षी का चाहे पशु का हो, न खाना।
लैव्यवस्था 13:46
जितने दिन तक वह व्याधि उस में रहे उतने दिन तक वह तो अशुद्ध रहेगा; और वह अशुद्ध ठहरा रहे; इसलिये वह अकेला रहा करे, उसका निवास स्थान छावनी के बाहर हो॥
Occurences : 44
எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்