Base Word
אוּרִי
Short DefinitionUri, the name of three Israelites
Long Definitiona prince of Judah, a son of Hur who was used by God to prepare the tabernacle
Derivationfrom H0217; fiery
International Phonetic Alphabetʔuːˈrɪi̯
IPA modʔuˈʁiː
Syllableʾûrî
Dictionoo-REE
Diction Modoo-REE
UsageUri
Part of speechn-pr-m

निर्गमन 31:2
सुन, मैं ऊरी के पुत्र बसलेल को, जो हूर का पोता और यहूदा के गोत्र का है, नाम ले कर बुलाता हूं।

निर्गमन 35:30
तब मूसा ने इस्त्राएलियों से कहा सुनो, यहोवा ने यहूदा के गोत्र वाले बसलेल को, जो ऊरी का पुत्र और हूर का पोता है, नाम ले कर बुलाया है।

निर्गमन 38:22
जिस जिस वस्तु के बनाने की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी उसको यहूदा के गोत्र वाले बसलेल ने, जो हूर का पोता और ऊरी का पुत्र था, बना दिया।

1 राजा 4:19
ऊरी का पुत्र गेबेर गिलाद में अर्थात एमोरियों के राजा सीहान और बाशान के राजा ओग के देश में था, इस समस्त देश में वही भणडारी था।

1 इतिहास 2:20
और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

1 इतिहास 2:20
और हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।

2 इतिहास 1:5
और पीतल की जो वेदी ऊरी के पुत्र बसलेल ने, जो हूर का पोता था, बनाईं थी, वह गिबोन में यहोवा के निवास के साम्हने थी। इसलिये सुलैमान मण्डली समेत उसके पास गया।

एज्रा 10:24
और गवैयों में से; एल्याशीव और द्वारपालों में से शल्लूम, तेलेम और ऊरी।

Occurences : 8

எபிரேய எழுத்துக்கள் Hebrew Letters in Tamilஎபிரேய உயிரெழுத்துக்கள் Hebrew Vowels in TamilHebrew Short Vowels in Tamil எபிரேய குறில் உயிரெழுத்துக்கள்Hebrew Long Vowels in Tamil எபிரேய நெடில் உயிரெழுத்துக்கள்