Romans 4:21
और निश्चय जाना, कि जिस बात की उस ने प्रतिज्ञा की है, वह उसे पूरी करने को भी सामर्थी है।
Romans 4:21 in Other Translations
King James Version (KJV)
And being fully persuaded that, what he had promised, he was able also to perform.
American Standard Version (ASV)
and being fully assured that what he had promised, he was able also to perform.
Bible in Basic English (BBE)
And being certain that God was able to keep his word.
Darby English Bible (DBY)
and being fully persuaded that what he has promised he is able also to do;
World English Bible (WEB)
and being fully assured that what he had promised, he was able also to perform.
Young's Literal Translation (YLT)
and having been fully persuaded that what He hath promised He is able also to do:
| And | καὶ | kai | kay |
| being fully persuaded | πληροφορηθεὶς | plērophorētheis | play-roh-foh-ray-THEES |
| that, | ὅτι | hoti | OH-tee |
| what | ὃ | ho | oh |
| promised, had he | ἐπήγγελται | epēngeltai | ape-AYNG-gale-tay |
| he was | δυνατός | dynatos | thyoo-na-TOSE |
| able | ἐστιν | estin | ay-steen |
| also | καὶ | kai | kay |
| to perform. | ποιῆσαι | poiēsai | poo-A-say |
Cross Reference
उत्पत्ति 18:14
क्या यहोवा के लिये कोई काम कठिन है? नियत समय में, अर्थात वसन्त ऋतु में, मैं तेरे पास फिर आऊंगा, और सारा के पुत्र उत्पन्न होगा।
इब्रानियों 11:19
क्योंकि उस ने विचार किया, कि परमेश्वर सामर्थी है, कि मरे हुओं में से जिलाए, सो उन्हीं में से दृष्टान्त की रीति पर वह उसे फिर मिला।
2 तीमुथियुस 1:12
इस कारण मैं इन दुखों को भी उठाता हूं, पर लजाता नहीं, क्योंकि मैं उसे जिस की मैं ने प्रतीति की है, जानता हूं; और मुझे निश्चय है, कि वह मेरी थाती की उस दिन तक रखवाली कर सकता है।
रोमियो 14:4
तू कौन है जो दूसरे के सेवक पर दोष लगाता है? उसका स्थिर रहना या गिर जाना उसके स्वामी ही से सम्बन्ध रखता है, वरन वह स्थिर ही कर दिया जाएगा; क्योंकि प्रभु उसे स्थिर रख सकता है।
रोमियो 8:38
क्योंकि मैं निश्चय जानता हूं, कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएं, न वर्तमान, न भविष्य, न सामर्थ, न ऊंचाई,
लूका 1:37
क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह प्रभावरिहत नहीं होता।
भजन संहिता 115:3
हमारा परमेश्वर तो स्वर्ग में हैं; उसने जो चाहा वही किया है।
2 कुरिन्थियों 9:8
और परमेश्वर सब प्रकार का अनुग्रह तुम्हें बहुतायत से दे सकता है जिस से हर बात में और हर समय, सब कुछ, जो तुम्हें आवश्यक हो, तुम्हारे पास रहे, और हर एक भले काम के लिये तुम्हारे पास बहुत कुछ हो।
लूका 1:45
और धन्य है, वह जिस ने विश्वास किया कि जो बातें प्रभु की ओर से उस से कही गईं, वे पूरी होंगी।
मत्ती 19:26
यीशु ने उन की ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है।
यिर्मयाह 32:27
क्या मेरे लिये कोई भी काम कठिन है?
यिर्मयाह 32:17
हे प्रभु यहोवा, तू ने बड़े सामर्थ और बढ़ाई हुई भुजा से आकाश और पृथ्वी को बनाया है! तेरे लिये कोई काम कठिन नहीं है।
इब्रानियों 11:13
ये सब विश्वास ही की दशा में मरे; और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं नहीं पाईं; पर उन्हें दूर से देखकर आनन्दित हुए और मान लिया, कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं।