भजन संहिता 95:11 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 95 भजन संहिता 95:11

Psalm 95:11
इस कारण मैं ने क्रोध में आकर शपथ खाई कि ये मेरे विश्राम स्थान में कभी प्रवेश न करने पाएंगे॥

Psalm 95:10Psalm 95

Psalm 95:11 in Other Translations

King James Version (KJV)
Unto whom I sware in my wrath that they should not enter into my rest.

American Standard Version (ASV)
Wherefore I sware in my wrath, That they should not enter into my rest.

Bible in Basic English (BBE)
And I made an oath in my wrath, that they might not come into my place of rest.

Darby English Bible (DBY)
So that I swore in mine anger, that they should not enter into my rest.

World English Bible (WEB)
Therefore I swore in my wrath, "They won't enter into my rest."

Young's Literal Translation (YLT)
Where I sware in Mine anger, `If they come in unto My rest -- !'

Unto
whom
אֲשֶׁרʾăšeruh-SHER
I
sware
נִשְׁבַּ֥עְתִּיnišbaʿtîneesh-BA-tee
in
my
wrath
בְאַפִּ֑יbĕʾappîveh-ah-PEE
that
אִםʾimeem
they
should
not
enter
יְ֝בֹא֗וּןyĕbōʾûnYEH-voh-OON
into
אֶלʾelel
my
rest.
מְנוּחָתִֽי׃mĕnûḥātîmeh-noo-ha-TEE

Cross Reference

इब्रानियों 4:3
और हम जिन्हों ने विश्वास किया है, उस विश्राम में प्रवेश करते हैं; जैसा उस ने कहा, कि मैं ने अपने क्रोध में शपथ खाई, कि वे मेरे विश्राम में प्रवेश करने न पाएंगे, यद्यपि जगत की उत्पत्ति के समय से उसके काम पूरे हो चुके थे।

गिनती 14:23
इसलिये जिस देश के विषय मैं ने उनके पूर्वजों से शपथ खाई, उसको वे कभी देखने न पाएंगे; अर्थात जितनों ने मेरा अपमान किया है उन में से कोई भी उसे देखने न पाएगा।

इब्रानियों 4:5
और इस जगह फिर यह कहता है, कि वे मेरे विश्राम में प्रवेश न करने पाएंगे।

इब्रानियों 3:18
और उस ने किन से शपथ खाई, कि तुम मेरे विश्राम में प्रवेश करने न पाओगे? केवल उन से जिन्हों ने आज्ञा न मानी?

इब्रानियों 3:11
तब मैं ने क्रोध में आकर शपथ खाई, कि वे मेरे विश्राम में प्रवेश करने न पाएंगे।

मत्ती 11:28
हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।

यिर्मयाह 6:16
यहोवा यों भी कहता है, सड़कों पर खडे हो कर देखो, और पूछो कि प्राचीनकाल का अच्छा मार्ग कौन सा है, उसी में चलो, और तुम अपने अपने मन में चैन पाओगे। पर उन्होंने कहा, हम उस पर न चलेंगे।

व्यवस्थाविवरण 12:9
जो विश्रामस्थान तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे भाग में देता है वहां तुम अब तक तो नहीं पहुंचे।

व्यवस्थाविवरण 1:34
परन्तु तुम्हारी वे बातें सुनकर यहोवा का कोप भड़क उठा, और उसने यह शपथ खाई,

गिनती 14:28
सो उन से कह, कि यहोवा की यह वाणी है, कि मेरे जीवन की शपथ जो बातें तुम ने मेरे सुनते कही हैं, नि:सन्देह मैं उसी के अनुसार तुम्हारे साथ व्यवहार करूंगा।

प्रकाशित वाक्य 14:13
और मैं ने स्वर्ग से यह शब्द सुना, कि लिख; जो मुरदे प्रभु में मरते हैं, वे अब से धन्य हैं, आत्मा कहता है, हां क्योंकि वे अपने परिश्र्मों से विश्राम पाएंगे, और उन के कार्य उन के साथ हो लेते हैं॥

होशे 4:4
देखो, कोई वाद-विवाद न करे, न कोई उलहना दे, क्योंकि तेरे लोग तो याजकों से वाद-विवाद करने वालों के समान हैं।

उत्पत्ति 2:2
और परमेश्वर ने अपना काम जिसे वह करता था सातवें दिन समाप्त किया। और उसने अपने किए हुए सारे काम से सातवें दिन विश्राम किया।