Psalm 78:15
वह जंगल में चट्टानें फाड़कर, उन को मानो गहिरे जलाशयों से मनमाने पिलाता था।
Psalm 78:15 in Other Translations
King James Version (KJV)
He clave the rocks in the wilderness, and gave them drink as out of the great depths.
American Standard Version (ASV)
He clave rocks in the wilderness, And gave them drink abundantly as out of the depths.
Bible in Basic English (BBE)
The rocks of the waste land were broken by his power, and he gave them drink as out of the deep waters.
Darby English Bible (DBY)
He clave rocks in the wilderness, and gave [them] drink as out of the depths, abundantly;
Webster's Bible (WBT)
He cleaved the rocks in the wilderness, and gave them drink as out of the great depths.
World English Bible (WEB)
He split rocks in the wilderness, And gave them drink abundantly as out of the depths.
Young's Literal Translation (YLT)
He cleaveth rocks in a wilderness, And giveth drink -- as the great deep.
| He clave | יְבַקַּ֣ע | yĕbaqqaʿ | yeh-va-KA |
| the rocks | צֻ֭רִים | ṣurîm | TSOO-reem |
| in the wilderness, | בַּמִּדְבָּ֑ר | bammidbār | ba-meed-BAHR |
| drink them gave and | וַ֝יַּ֗שְׁקְ | wayyašĕq | VA-YA-shek |
| as out of the great | כִּתְהֹמ֥וֹת | kithōmôt | keet-hoh-MOTE |
| depths. | רַבָּֽה׃ | rabbâ | ra-BA |
Cross Reference
1 कुरिन्थियों 10:4
और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे, जो उन के साथ-साथ चलती थी; और वह चट्टान मसीह था।
भजन संहिता 114:8
वह चट्टान को जल का ताल, चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है॥
भजन संहिता 105:41
उसने चट्टान फाड़ी तब पानी बह निकला; और निर्जल भूमि पर नदी बहने लगी।
गिनती 20:11
तब मूसा ने हाथ उठा कर लाठी चट्टान पर दो बार मारी; और उस में से बहुत पानी फूट निकला, और मण्डली के लोग अपने पशुओं समेत पीने लगे।
निर्गमन 17:6
देख मैं तेरे आगे चलकर होरेब पहाड़ की एक चट्टान पर खड़ा रहूंगा; और तू उस चट्टान पर मारना, तब उस में से पानी निकलेगा जिससे ये लोग पीएं। तब मूसा ने इस्राएल के वृद्ध लोगों के देखते वैसा ही किया।
प्रकाशित वाक्य 22:17
और आत्मा, और दुल्हिन दोनों कहती हैं, आ; और सुनने वाला भी कहे, कि आ; और जो प्यासा हो, वह आए और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले॥
प्रकाशित वाक्य 22:1
फिर उस ने मुझे बिल्लौर की सी झलकती हुई, जीवन के जल की एक नदी दिखाई, जो परमेश्वर और मेंम्ने के सिंहासन से निकल कर उस नगर की सड़क के बीचों बीच बहती थी।
यूहन्ना 7:37
फिर पर्व के अंतिम दिन, जो मुख्य दिन है, यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, यदि कोई प्यासा हो तो मेरे पास आकर पीए।
यशायाह 48:21
जब वह उन्हें निर्जल देशों में ले गया, तब वे प्यासे न हुए; उसने उनके लिये चट्टान में से पानी निकाला; उसने चट्टान को चीरा और जल बह निकला।
यशायाह 43:20
गीदड़ और शुतर्मुर्ग आदि जंगली जन्तु मेरी महिमा करेंगे; क्योंकि मैं अपनी चुनी हुई प्रजा के पीने के लिये जंगल में जल और निर्जल देश में नदियां बहाऊंगा।
यशायाह 41:18
मैं मुण्डे टीलों से भी नदियां और मैदानों के बीच में सोते बहऊंगा; मैं जंगल को ताल और निर्जल देश को सोते ही सोते कर दूंगा।