Psalm 35:1
हे यहोवा जो मेरे साथ मुकद्दमा लड़ते हैं, उनके साथ तू भी मुकद्दमा लड़; जो मुझ से युद्ध करते हैं, उन से तू युद्ध कर।
Psalm 35:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
Plead my cause, O LORD, with them that strive with me: fight against them that fight against me.
American Standard Version (ASV)
Strive thou, O Jehovah, with them that strive with me: Fight thou against them that fight against me.
Bible in Basic English (BBE)
<Of David.> O Lord, be on my side against those who are judging me; be at war with those who make war against me.
Darby English Bible (DBY)
{[A Psalm] of David.} Strive, O Jehovah, with them that strive with me; fight against them that fight against me:
Webster's Bible (WBT)
A Psalm of David. Plead my cause, O LORD, with them that strive with me: fight against them that fight against me.
World English Bible (WEB)
> Contend, Yahweh, with those who contend with me. Fight against those who fight against me.
Young's Literal Translation (YLT)
By David. Strive, Jehovah, with my strivers, fight with my fighters,
| Plead | רִיבָ֣ה | rîbâ | ree-VA |
| my cause, O Lord, | יְ֭הוָה | yĕhwâ | YEH-va |
| with | אֶת | ʾet | et |
| them that strive | יְרִיבַ֑י | yĕrîbay | yeh-ree-VAI |
| against fight me: with | לְ֝חַ֗ם | lĕḥam | LEH-HAHM |
| אֶת | ʾet | et | |
| them that fight against | לֹֽחֲמָֽי׃ | lōḥămāy | LOH-huh-MAI |
Cross Reference
प्रेरितों के काम 5:39
परन्तु यदि परमेश्वर की ओर से है, तो तुम उन्हें कदापि मिटा न सकोगे; कहीं ऐसा न हो, कि तुम परमेश्वर से भी लड़ने वाले ठहरो।
भजन संहिता 43:1
हे परमेश्वर, मेरा न्याय चुका और विधर्मी जाति से मेरा मुकद्दमा लड़; मुझ को छली और कुटिल पुरूष से बचा।
निर्गमन 14:25
और उसने उनके रथों के पहियों को निकाल डाला, जिससे उनका चलना कठिन हो गया; तब मिस्री आपस में कहने लगे, आओ, हम इस्राएलियों के साम्हने से भागें; क्योंकि यहोवा उनकी ओर से मिस्रियों के विरुद्ध युद्ध कर रहा है॥
मीका 7:9
मैं ने यहोवा के विरुद्ध पाप किया है, इस कारण मैं उस समय तक उसके क्रोध को सहता रहूंगा जब तक कि वह मेरा मुकद्दमा लड़ कर मेरा न्याय न चुकाएगा। उस समय वह मुझे उजियाले में निकाल ले आएगा, और मैं उसका धर्म देखूंगा।
यिर्मयाह 51:36
इसलिये यहोवा कहता है, मैं तेरा मुक़द्दमा लड़ूंगा और तेरा बदला लूंगा। मैं उसके ताल को और उसके सोतों को सुखा दूंगा;
यशायाह 49:25
तौभी यहोवा यों कहता है, हां, वीर के बंधुए उस से छीन लिए जांएगे, और बलात्कारी का शिकार उसके हाथ से छुड़ा लिया जाएगा, क्योंकि जो तुझ से लड़ते हैं उन से मैं आप मुकद्दमा लडूंगा, और तेरे लड़के-बालों का मैं उद्धार करूंगा।
नीतिवचन 23:11
क्योंकि उनका छुड़ाने वाला सामर्थी है; उनका मुकद्दमा तेरे संग वही लड़ेगा।
भजन संहिता 119:154
मेरा मुकद्दमा लड़, और मुझे छुड़ा ले; अपने वचन के अनुसार मुझ को जिला।
नहेमायाह 4:20
इसलिये जिधर से नरसिंगा तुम्हें सुनाईं दे, उधर ही हमारे पास इकट्ठे हो जाना। हमारा परमेश्वर हमारी ओर से लड़ेगा।
विलापगीत 3:58
हे यहोवा, तू ने मेरा मुक़द्दमा लड़ कर मेरा प्राण बचा लिया है।
नीतिवचन 22:23
क्योंकि यहोवा उनका मुकद्दमा लड़ेगा, और जो लोग उनका धन हर लेते हैं, उनका प्राण भी वह हर लेगा।
1 शमूएल 24:15
इसलिये यहोवा न्यायी हो कर मेरा तेरा विचार करे, और विचार करके मेरा मुकद्दमा लड़े, और न्याय करके मुझे तेरे हाथ से बचाए।
यहोशू 10:42
इन सब राजाओं को उनके देशों समेत यहोशू ने एक ही समय में ले लिया, क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा इस्राएलियों की ओर से लड़ता था।
प्रेरितों के काम 23:9
तब बड़ा हल्ला मचा और कितने शास्त्री जो फरीसियों के दल के थे, उठकर यों कह कर झगड़ने लगे, कि हम इस मनुष्य में कुछ बुराई नहीं पाते; और यदि कोई आत्मा या स्वर्गदूत उस से बोला है तो फिर क्या?