Psalm 30:6
मैं ने तो अपने चैन के समय कहा था, कि मैं कभी नहीं टलने का।
Psalm 30:6 in Other Translations
King James Version (KJV)
And in my prosperity I said, I shall never be moved.
American Standard Version (ASV)
As for me, I said in my prosperity, I shall never be moved.
Bible in Basic English (BBE)
When things went well for me I said, I will never be moved.
Darby English Bible (DBY)
As for me, I said in my prosperity, I shall never be moved.
Webster's Bible (WBT)
For his anger endureth but a moment; in his favor is life: weeping may endure for a night, but joy cometh in the morning.
World English Bible (WEB)
As for me, I said in my prosperity, "I shall never be moved."
Young's Literal Translation (YLT)
And I -- I have said in mine ease, `I am not moved -- to the age.
| And in my prosperity | וַ֭אֲנִי | waʾănî | VA-uh-nee |
| I | אָמַ֣רְתִּי | ʾāmartî | ah-MAHR-tee |
| said, | בְשַׁלְוִ֑י | bĕšalwî | veh-shahl-VEE |
| never shall I | בַּל | bal | bahl |
| אֶמּ֥וֹט | ʾemmôṭ | EH-mote | |
| be moved. | לְעוֹלָֽם׃ | lĕʿôlām | leh-oh-LAHM |
Cross Reference
अय्यूब 29:18
तब मैं सोचता था, कि मेरे दिन बालू के किनकों के समान अनगिनत होंगे, और अपने ही बसेरे में मेरा प्राण छूटेगा।
लूका 12:19
और वहां अपना सब अन्न और संपत्ति रखूंगा: और अपने प्राण से कहूंगा, कि प्राण, तेरे पास बहुत वर्षों के लिये बहुत संपत्ति रखी है; चैन कर, खा, पी, सुख से रह।
दानिय्येल 4:30
क्या यह बड़ा बाबुल नहीं है, जिसे मैं ही ने अपने बल और सामर्थ से राजनिवास होने को और अपने प्रताप की बड़ाई के लिये बसाया है?
यशायाह 56:12
वे कहते हैं कि आओ, हम दाखमधु ले आएं, आओ मदिरा पीकर छक जाएं; कल का दिन भी तो आज ही के समान अत्यन्त सुहावना होगा॥
यशायाह 47:7
तू ने कहा, मैं सर्वदा स्वामिन बनी रहूंगी, सो तू ने अपने मन में इन बातों पर विचार न किया और यह भी न सोचा कि उनका क्या फल होगा॥
भजन संहिता 119:117
मुझे थाम रख, तब मैं बचा रहूंगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूंगा!
भजन संहिता 16:8
मैं ने यहोवा को निरन्तर अपने सम्मुख रखा है: इसलिये कि वह मेरे दाहिने हाथ रहता है मैं कभी न डगमगाऊंगा॥
भजन संहिता 15:5
जो अपना रूपया ब्याज पर नहीं देता, और निर्दोष की हानि करने के लिये घूस नहीं लेता है। जो कोई ऐसी चाल चलता है वह कभी न डगमगाएगा॥
भजन संहिता 10:6
वह अपने मन में कहता है कि मैं कभी टलने का नहीं: मैं पीढ़ी से पीढ़ी तक दु:ख से बचा रहूंगा॥
2 कुरिन्थियों 12:7
और इसलिये कि मैं प्रकाशों की बहुतायत से फूल न जाऊं, मेरे शरीर में एक कांटा चुभाया गया अर्थात शैतान का एक दूत कि मुझे घूँसे मारे ताकि मैं फूल न जाऊं।