Psalm 145:8
यहोवा अनुग्रहकारी और दयालु, विलम्ब से क्रोध करने वाला और अति करूणामय है।
Psalm 145:8 in Other Translations
King James Version (KJV)
The LORD is gracious, and full of compassion; slow to anger, and of great mercy.
American Standard Version (ASV)
Jehovah is gracious, and merciful; Slow to anger, and of great lovingkindness.
Bible in Basic English (BBE)
The Lord is full of grace and pity; not quickly angry, but great in mercy.
Darby English Bible (DBY)
Jehovah is gracious and merciful; slow to anger, and of great loving-kindness.
World English Bible (WEB)
Yahweh is gracious, merciful, Slow to anger, and of great loving kindness.
Young's Literal Translation (YLT)
Gracious and merciful `is' Jehovah, Slow to anger, and great in kindness.
| The Lord | חַנּ֣וּן | ḥannûn | HA-noon |
| is gracious, | וְרַח֣וּם | wĕraḥûm | veh-ra-HOOM |
| compassion; of full and | יְהוָ֑ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| slow | אֶ֥רֶךְ | ʾerek | EH-rek |
| to anger, | אַ֝פַּ֗יִם | ʾappayim | AH-PA-yeem |
| and of great | וּגְדָל | ûgĕdāl | oo-ɡeh-DAHL |
| mercy. | חָֽסֶד׃ | ḥāsed | HA-sed |
Cross Reference
गिनती 14:18
कि यहोवा कोप करने में धीरजवन्त और अति करूणामय है, और अधर्म और अपराध का क्षमा करनेवाला है, परन्तु वह दोषी को किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराएगा, और पूर्वजों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों, और पोतों, और परपोतों को देता है।
भजन संहिता 86:5
क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करने वाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करूणामय है।
भजन संहिता 86:15
परन्तु प्रभु तू दयालु और अनुग्रहकारी ईश्वर है, तू विलम्ब से कोप करने वाला और अति करूणामय है।
भजन संहिता 100:5
क्योंकि यहोवा भला है, उसकी करूणा सदा के लिये, और उसकी सच्चाई पीढ़ी से पीढ़ी तक बनी रहती है॥
निर्गमन 34:6
और यहोवा उसके साम्हने हो कर यों प्रचार करता हुआ चला, कि यहोवा, यहोवा, ईश्वर दयालु और अनुग्रहकारी, कोप करने में धीरजवन्त, और अति करूणामय और सत्य,
भजन संहिता 103:8
यहोवा दयालु और अनुग्रहकरी, विलम्ब से कोप करने वाला और अति करूणामय है।
मीका 7:18
तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है।
योना 4:2
और उसने यहोवा से यह कह कर प्रार्थना की, हे यहोवा जब मैं अपने देश में था, तब क्या मैं यही बात न कहता था? इसी कारण मैं ने तेरी आज्ञा सुनते ही तर्शीश को भाग जाने के लिये फुर्ती की; क्योंकि मैं जानता था कि तू अनुग्रहकारी और दयालु परमेश्वर है, विलम्ब से कोप करने वाला करूणानिधान है, और दु:ख देने से प्रसन्न नहीं होता।
भजन संहिता 116:5
यहोवा अनुग्रहकारी और धर्मी है; और हमारा परमेश्वर दया करने वाला है।
इफिसियों 2:4
परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी है; अपने उस बड़े प्रेम के कारण, जिस से उस ने हम से प्रेम किया।
दानिय्येल 9:9
परन्तु, यद्यपि हम अपने परमेश्वर प्रभु से फिर गए, तौभी तू दयासागर और क्षमा की खानि है।
इफिसियों 1:8
जिसे उस ने सारे ज्ञान और समझ सहित हम पर बहुतायत से किया।
इफिसियों 1:6
कि उसके उस अनुग्रह की महिमा की स्तुति हो, जिसे उस ने हमें उस प्यारे में सेंत मेंत दिया।
रोमियो 5:20
और व्यवस्था बीच में आ गई, कि अपराध बहुत हो, परन्तु जहां पाप बहुत हुआ, वहां अनुग्रह उस से भी कहीं अधिक हुआ।