Psalm 140:7
हे यहोवा प्रभु, हे मेरे सामर्थी उद्धारकर्ता, तू ने युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा की है।
Psalm 140:7 in Other Translations
King James Version (KJV)
O GOD the Lord, the strength of my salvation, thou hast covered my head in the day of battle.
American Standard Version (ASV)
O Jehovah the Lord, the strength of my salvation, Thou hast covered my head in the day of battle.
Bible in Basic English (BBE)
O Lord God, the strength of my salvation, you have been a cover over my head in the day of the fight.
Darby English Bible (DBY)
Jehovah, the Lord, is the strength of my salvation: thou hast covered my head in the day of battle.
World English Bible (WEB)
Yahweh, the Lord, the strength of my salvation, You have covered my head in the day of battle.
Young's Literal Translation (YLT)
O Jehovah, my Lord, strength of my salvation, Thou hast covered my head in the day of armour.
| O God | יְהוִֹ֣ה | yĕhôi | yeh-hoh-EE |
| the Lord, | אֲ֭דֹנָי | ʾădōnāy | UH-doh-nai |
| strength the | עֹ֣ז | ʿōz | oze |
| of my salvation, | יְשׁוּעָתִ֑י | yĕšûʿātî | yeh-shoo-ah-TEE |
| covered hast thou | סַכֹּ֥תָה | sakkōtâ | sa-KOH-ta |
| my head | לְ֝רֹאשִׁ֗י | lĕrōʾšî | LEH-roh-SHEE |
| in the day | בְּי֣וֹם | bĕyôm | beh-YOME |
| of battle. | נָֽשֶׁק׃ | nāšeq | NA-shek |
Cross Reference
भजन संहिता 144:10
तू राजाओं का उद्धार करता है, और अपने दास दाऊद को तलवार की मार से बचाता है।
यशायाह 12:2
परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूंगा और न थरथराऊंगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है॥
भजन संहिता 95:1
आओ हम यहोवा के लिये ऊंचे स्वर से गाएं, अपने उद्धार की चट्टान का जयजयकार करें!
भजन संहिता 89:26
वह मुझे पुकार के कहेगा, कि तू मेरा पिता है, मेरा ईश्वर और मेरे बचने की चट्टान है।
भजन संहिता 62:7
मेरा उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान परमेश्वर है।
भजन संहिता 62:2
सचमुच वही, मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है; मैं बहुत न डिगूंगा॥
भजन संहिता 59:17
हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊंगा, क्योंकि हे परमेश्वर, तू मेरा ऊंचा गढ़ और मेरा करूणामय परमेश्वर है॥
भजन संहिता 28:7
यहोवा मेरा बल और मेरी ढ़ाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूंगा।
भजन संहिता 27:1
यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूं? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊं?
भजन संहिता 18:35
तू ने मुझ को अपने बचाव की ढाल दी है, तू अपने दाहिने हाथ से मुझे सम्भाले हुए है, और मेरी नम्रता ने महत्व दिया है।
भजन संहिता 18:1
हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूं।
2 शमूएल 8:14
फिर उसने एदोम में सिपाहियों की चौकियां बैठाई; पूरे एदोम में उसने सिपाहियों की चौकियां। बैठाई, और सब एदोमी दाऊद के आधीन हो गए। और दाऊद जहां जहां जाता था वहां वहां यहोवा उसको जयवन्त करता था।
2 शमूएल 8:6
तब दाऊद ने दमिश्क में अराम के सिपाहियों की चौकियां बैठाई; इस प्रकार अरामी दाऊद के आधीन हो कर भेंट ले आने लगे। और जहां जहां दाऊद जाता था वहां वहां यहोवा उसको जयवन्त करता था।
1 शमूएल 17:45
दाऊद ने पलिश्ती से कहा, तू तो तलवार और भाला और सांग लिए हुए मेरे पास आता है; परन्तु मैं सेनाओं के यहोवा के नाम से तेरे पास आता हूं, जो इस्राएली सेना का परमेश्वर है, और उसी को तू ने ललकारा है।
1 शमूएल 17:36
तेरे दास ने सिंह और भालू दोनों को मार डाला; और वह खतनारहित पलिश्ती उनके समान हो जाएगा, क्योंकि उसने जीवित परमेश्वर की सेना को ललकारा है।
व्यवस्थाविवरण 33:27
अनादि परमेश्वर तेरा गृहधाम है, और नीचे सनातन भुजाएं हैं। वह शत्रुओं को तेरे साम्हने से निकाल देता, और कहता है, उन को सत्यानाश कर दे॥