Psalm 119:68
तू भला है, और भला करता भी है; मुझे अपनी विधियां सिखा।
Psalm 119:68 in Other Translations
King James Version (KJV)
Thou art good, and doest good; teach me thy statutes.
American Standard Version (ASV)
Thou art good, and doest good; Teach me thy statutes.
Bible in Basic English (BBE)
You are good, and your works are good; give me knowledge of your rules.
Darby English Bible (DBY)
Thou art good, and doest good; teach me thy statutes.
World English Bible (WEB)
You are good, and do good. Teach me your statutes.
Young's Literal Translation (YLT)
Good Thou `art', and doing good, Teach me Thy statutes.
| Thou | טוֹב | ṭôb | tove |
| art good, | אַתָּ֥ה | ʾattâ | ah-TA |
| good; doest and | וּמֵטִ֗יב | ûmēṭîb | oo-may-TEEV |
| teach | לַמְּדֵ֥נִי | lammĕdēnî | la-meh-DAY-nee |
| me thy statutes. | חֻקֶּֽיךָ׃ | ḥuqqêkā | hoo-KAY-ha |
Cross Reference
भजन संहिता 106:1
याह की स्तुति करो! यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है; और उसकी करूणा सदा की है!
मत्ती 19:17
उस ने उस से कहा, तू मुझ से भलाई के विषय में क्यों पूछता है? भला तो एक ही है; पर यदि तू जीवन में प्रवेश करना चाहता है, तो आज्ञाओं को माना कर।
भजन संहिता 119:12
हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियां सिखा!
भजन संहिता 107:1
यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है; और उसकी करूणा सदा की है!
भजन संहिता 86:5
क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करने वाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करूणामय है।
लूका 18:19
यीशु ने उस से कहा; तू मुझे उत्तम क्यों कहता है? कोई उत्तम नहीं, केवल एक, अर्थात परमेश्वर।
मरकुस 10:18
यीशु ने उस से कहा, तू मुझे उत्तम क्यों कहता है? कोई उत्तम नहीं, केवल एक अर्थात परमेश्वर।
मत्ती 5:45
जिस से तुम अपने स्वर्गीय पिता की सन्तान ठहरोगे क्योंकि वह भलों और बुरों दोनो पर अपना सूर्य उदय करता है, और धमिर्यों और अधमिर्यों दोनों पर मेंह बरसाता है।
यशायाह 63:7
जितना उपकार यहोवा ने हम लोगों का किया अर्थात इस्राएल के घराने पर दया और अत्यन्त करूणा कर के उसने हम से जितनी भलाई, कि उस सब के अनुसार मैं यहोवा के करूणामय कामों का वर्णन और उसका गुणानुवाद करूंगा।
भजन संहिता 145:7
लोग तेरी बड़ी भलाई का स्मरण करके उसकी चर्चा करेंगे, और तेरे धर्म का जयजयकार करेंगे॥
भजन संहिता 119:26
मैं ने अपनी चालचलन का तुझ से वर्णन किया है और तू ने मेरी बात मान ली है; तू मुझ को अपनी विधियां सिखा!
भजन संहिता 25:8
यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा।
निर्गमन 34:6
और यहोवा उसके साम्हने हो कर यों प्रचार करता हुआ चला, कि यहोवा, यहोवा, ईश्वर दयालु और अनुग्रहकारी, कोप करने में धीरजवन्त, और अति करूणामय और सत्य,
निर्गमन 33:18
उसने कहा मुझे अपना तेज दिखा दे।