भजन संहिता 119:42 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 119 भजन संहिता 119:42

Psalm 119:42
तब मैं अपनी नामधराई करने वालों को कुछ उत्तर दे सकूंगा, क्योंकि मेरा भरोसा, तेरे वचन पर है।

Psalm 119:41Psalm 119Psalm 119:43

Psalm 119:42 in Other Translations

King James Version (KJV)
So shall I have wherewith to answer him that reproacheth me: for I trust in thy word.

American Standard Version (ASV)
So shall I have an answer for him that reproacheth me; For I trust in thy word.

Bible in Basic English (BBE)
So that I may have an answer for the man who would put me to shame; for I have faith in your word.

Darby English Bible (DBY)
So shall I have wherewith to answer him that reproacheth me; for I confide in thy word.

World English Bible (WEB)
So I will have an answer for him who reproaches me, For I trust in your word.

Young's Literal Translation (YLT)
And I answer him who is reproaching me a word, For I have trusted in Thy word.

So
shall
I
have
wherewith
וְאֶֽעֱנֶ֣הwĕʾeʿĕneveh-eh-ay-NEH
to
answer
חֹרְפִ֣יḥōrĕpîhoh-reh-FEE
reproacheth
that
him
דָבָ֑רdābārda-VAHR
me:
for
כִּֽיkee
I
trust
בָ֝טַחְתִּיbāṭaḥtîVA-tahk-tee
in
thy
word.
בִּדְבָרֶֽךָ׃bidbārekābeed-va-REH-ha

Cross Reference

प्रेरितों के काम 27:25
इसलिये, हे सज्ज़नों ढाढ़स बान्धो; क्योंकि मैं परमेश्वर की प्रतीति करता हूं, कि जैसा मुझ से कहा गया है, वैसा ही होगा।

मत्ती 27:63
हे महाराज, हमें स्मरण है, कि उस भरमाने वाले ने अपने जीते जी कहा था, कि मैं तीन दिन के बाद जी उठूंगा।

मत्ती 27:40
और यह कहते थे, कि हे मन्दिर के ढाने वाले और तीन दिन में बनाने वाले, अपने आप को तो बचा; यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो क्रूस पर से उतर आ।

नीतिवचन 27:11
हे मेरे पुत्र, बुद्धिमान हो कर मेरा मन आनन्दित कर, तब मैं अपने निन्दा करने वाले को उत्तर दे सकूंगा।

भजन संहिता 119:81
मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिये बैचेन है; परन्तु मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है।

भजन संहिता 119:74
तेरे डरवैये मुझे देख कर आनन्दित होंगे, क्योंकि मैं ने तेरे वचन पर आशा लगाई है।

भजन संहिता 119:49
जो वचन तू ने अपने दास को दिया है, उसे स्मरण कर, क्योंकि तू ने मुझे आशा दी है।

भजन संहिता 89:19
एक समय तू ने अपने भक्त को दर्शन देकर बातें की; और कहा, मैं ने सहायता करने का भार एक वीर पर रखा है, और प्रजा में से एक को चुन कर बढ़ाया है।

भजन संहिता 71:10
क्योंकि मेरे शत्रु मेरे विषय बातें करते हैं, और जो मेरे प्राण की ताक में हैं, वे आपस में यह सम्मति करते हैं, कि

भजन संहिता 56:10
परमेश्वर की सहायता से मैं उसके वचन की प्रशंसा करूंगा, यहोवा की सहायता से मैं उसके वचन की प्रशंसा करूंगा।

भजन संहिता 56:4
परमेश्वर की सहायता से मैं उसके वचन की प्रशंसा करूंगा, परमेश्वर पर मैं ने भरोसा रखा है, मैं नहीं डरूंगा। कोई प्राणी मेरा क्या कर सकता है?

भजन संहिता 42:10
मेरे सताने वाले जो मेरी निन्दा करते हैं मानो उस में मेरी हडि्डयां चूर चूर होती हैं, मानो कटार से छिदी जाती हैं, क्योंकि वे दिन भर मुझ से कहते रहते हैं, तेरा परमेश्वर कहां है?

भजन संहिता 3:2
बहुत से मेरे प्राण के विषय में कहते हैं, कि उसका बचाव परमेश्वर की ओर से नहीं हो सकता।

1 इतिहास 28:3
परन्तु परमेश्वर ने मुझ से कहा, तू मेरे नाम का भवन बनाने न पाएगा, क्योंकि तू युद्ध करने वाला है और तू ने लोहू बहाया है।

2 शमूएल 19:18
और एक बेड़ा राजा के परिवार को पार ले आने, और जिस काम में वह उसे लगाने चाहे उसी में लगने के लिये पार गया। और जब राजा यरदन पार जाने पर था, तब गेरा का पुत्र शिमी उसके पावों पर गिरके,

2 शमूएल 16:7
और शिमी कोसता हुआ यों बकता गया, कि दूर हो खूनी, दूर हो ओछे, निकल जा, निकल जा!

2 शमूएल 7:12
जब तेरी आयु पूरी हो जाएगी, और तू अपने पुरखाओं के संग सो जाएगा, तब मैं तेरे निज वंश को तेरे पीछे खड़ा करके उसके राज्य को स्थिर करूंगा।

भजन संहिता 109:25
मेरी तो उन लोगों से नामधराई होती है; जब वे मुझे देखते, तब सिर हिलाते हैं॥