भजन संहिता 119:174 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 119 भजन संहिता 119:174

Psalm 119:174
हे यहोवा, मैं तुझ से उद्धार पाने की अभिलाषा करता हूं, मैं तेरी व्यवस्था से सुखी हूं।

Psalm 119:173Psalm 119Psalm 119:175

Psalm 119:174 in Other Translations

King James Version (KJV)
I have longed for thy salvation, O LORD; and thy law is my delight.

American Standard Version (ASV)
I have longed for thy salvation, O Jehovah; And thy law is my delight.

Bible in Basic English (BBE)
All my desire has been for your salvation, O Lord; and your law is my delight.

Darby English Bible (DBY)
I have longed for thy salvation, O Jehovah, and thy law is my delight.

World English Bible (WEB)
I have longed for your salvation, Yahweh. Your law is my delight.

Young's Literal Translation (YLT)
I have longed for Thy salvation, O Jehovah, And Thy law `is' my delight.

I
have
longed
תָּאַ֣בְתִּיtāʾabtîta-AV-tee
for
thy
salvation,
לִֽישׁוּעָתְךָ֣lîšûʿotkālee-shoo-ote-HA
Lord;
O
יְהוָ֑הyĕhwâyeh-VA
and
thy
law
וְ֝תֽוֹרָתְךָ֗wĕtôrotkāVEH-toh-rote-HA
is
my
delight.
שַׁעֲשֻׁעָֽי׃šaʿăšuʿāysha-uh-shoo-AI

Cross Reference

भजन संहिता 119:24
तेरी चितौनियां मेरा सुखमूल और मेरे मन्त्री हैं॥

भजन संहिता 119:16
मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा॥

फिलिप्पियों 1:23
क्योंकि मैं दोनों के बीच अधर में लटका हूं; जी तो चाहता है कि कूच करके मसीह के पास जा रहूं, क्योंकि यह बहुत ही अच्छा है।

रोमियो 8:23
और केवल वही नहीं पर हम भी जिन के पास आत्मा का पहिला फल है, आप ही अपने में कराहते हैं; और लेपालक होने की, अर्थात अपनी देह के छुटकारे की बाट जोहते हैं।

रोमियो 7:22
क्योंकि मैं भीतरी मनुष्यत्व से तो परमेश्वर की व्यवस्था से बहुत प्रसन्न रहता हूं।

श्रेष्ठगीत 5:8
हे यरूशलेम की पुत्रियों, मैं तुम को शपथ धराकर कहती हूं, यदि मेरा प्रेमी तुम को मिल जाए, तो उस से कह देना कि में प्रेम में रोगी हूं।

नीतिवचन 13:12
जब आशा पूरी होने में विलम्ब होता है, तो मन शिथिल होता है, परन्तु जब लालसा पूरी होती है, तब जीवन का वृक्ष लगता है।

भजन संहिता 119:166
हे यहोवा, मैं तुझ से उद्धार पाने की आशा रखता हूं; और तेरी आज्ञाओं पर चलता आया हूं।

भजन संहिता 119:162
जैसे कोई बड़ी लूट पा कर हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण हर्षित हूं।

भजन संहिता 119:111
मैं ने तेरी चितौनियों को सदा के लिये अपना निज भाग कर लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं।

भजन संहिता 119:81
मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिये बैचेन है; परन्तु मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है।

भजन संहिता 119:77
तेरी दया मुझ पर हो, तब मैं जीवित रहूंगा; क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था से सुखी हूं।

भजन संहिता 119:47
क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं के कारण सुखी हूं, और मैं उन से प्रीति रखता हूं।

भजन संहिता 1:2
परन्तु वह तो यहोवा की व्यवस्था से प्रसन्न रहता; और उसकी व्यवस्था पर रात दिन ध्यान करता रहता है।

2 शमूएल 23:5
क्या मेरा घराना ईश्वर की दृष्टि में ऐसा नहीं है? उसने तो मेरे साथ सदा की एक ऐसी वाचा बान्धी है, जो सब बातों में ठीक की हुई और अटल भी है। क्योंकि चाहे वह उसको प्रगट न करे, तौभी मेरा पूर्ण उद्धार और पूर्ण अभिलाषा का विषय वही है।

उत्पत्ति 49:18
हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूं॥