भजन संहिता 119:153 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 119 भजन संहिता 119:153

Psalm 119:153
मेरे दु:ख को देख कर मुझे छुड़ा ले, क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया।

Psalm 119:152Psalm 119Psalm 119:154

Psalm 119:153 in Other Translations

King James Version (KJV)
Consider mine affliction, and deliver me: for I do not forget thy law.

American Standard Version (ASV)
RESH. Consider mine affliction, and deliver me; For I do not forget thy law.

Bible in Basic English (BBE)
<RESH> O see my trouble, and be my saviour; for I keep your law in my mind,

Darby English Bible (DBY)
RESH. See mine affliction, and deliver me; for I have not forgotten thy law.

World English Bible (WEB)
Consider my affliction, and deliver me, For I don't forget your law.

Young's Literal Translation (YLT)
`Resh.' See my affliction, and deliver Thou me, For Thy law I have not forgotten.

Consider
רְאֵֽהrĕʾēreh-A
mine
affliction,
עָנְיִ֥יʿonyîone-YEE
and
deliver
וְחַלְּצֵ֑נִיwĕḥallĕṣēnîveh-ha-leh-TSAY-nee
for
me:
כִּיkee
I
do
not
תֽ֝וֹרָתְךָ֗tôrotkāTOH-rote-HA
forget
לֹ֣אlōʾloh
thy
law.
שָׁכָֽחְתִּי׃šākāḥĕttîsha-HA-heh-tee

Cross Reference

विलापगीत 5:1
हे यहोवा, स्मरण कर कि हम पर क्या क्या बीता है; हमारी ओर दृष्टि कर के हमारी नामधराई को देख!

भजन संहिता 119:16
मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा॥

विलापगीत 2:20
हे यहोवा दृष्टि कर, और ध्यान से देख कि तू ने यह सब दु:ख किस को दिया है? क्या स्त्रियां अपना फल अर्थात अपनी गोद के बच्चों को खा डालें? हे प्रभु, क्या याजक और भविष्यद्वक्ता तेरे पवित्रस्थान में घात किए जएं?

नीतिवचन 3:1
हे मेरे पुत्र, मेरी शिक्षा को न भूलना; अपने हृदय में मेरी आज्ञाओं को रखे रहना;

भजन संहिता 119:176
मैं खोई हुई भेड़ की नाईं भटका हूं; तू अपने दास को ढूंढ़ ले, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को भूल नहीं गया॥

भजन संहिता 119:159
देख, मैं तेरे नियमों से कैसी प्रीति रखता हूं! हे यहोवा, अपनी करूणा के अनुसार मुझ को जिला।

भजन संहिता 119:141
मैं छोटा और तुच्छ हूं, तौभी मैं तेरे उपदेशों को नही भूलता।

भजन संहिता 119:109
मेरा प्राण निरन्तर मेरी हथेली पर रहता है, तौभी मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया।

भजन संहिता 119:98
तू अपनी आज्ञाओं के द्वारा मुझे अपने शत्रुओं से अधिक बुद्धिमान करता है, क्योंकि वे सदा मेरे मन में रहती हैं।

भजन संहिता 25:19
मेरे शत्रुओं को देख कि वे कैसे बढ़ गए हैं, और मुझ से बड़ा बैर रखते हैं।

भजन संहिता 13:3
हे मेरे परमेश्वर यहोवा मेरी ओर ध्यान दे और मुझे उत्तर दे, मेरी आंखों में ज्योति आने दे, नहीं तो मुझे मृत्यु की नींद आ जाएगी;

भजन संहिता 9:13
हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर। तू जो मुझे मृत्यु के फाटकों के पास से उठाता है, मेरे दु:ख को देख जो मेरे बैरी मुझे दे रहे हैं;

नहेमायाह 9:32
अब तो हे हमारे परमेश्वर! हे महान पराक्रमी और भययोग्य ईश्वर! जो अपनी वाचा पालता और करुणा करता रहा है, जो बड़ा कष्ट, अश्शूर के राजाओं के दिनों से ले आज के दिन तक हमें और हमारे राजाओं, हाकिमों, याजकों, नबियों, पुरखाओं, वरन तेरी समस्त प्रजा को भोगना पड़ा है, वह तेरी दृष्टि में थोड़ा न ठहरे।

निर्गमन 3:7
फिर यहोवा ने कहा, मैं ने अपक्की प्रजा के लोग जो मिस्र में हैं उनके दु:ख को निश्चय देखा है, और उनकी जो चिल्लाहट परिश्र्म करानेवालोंके कारण होती है उसको भी मैं ने सुना है, और उनकी पीड़ा पर मैं ने चित्त लगाया है ;