Psalm 109:27
जिस से वे जाने कि यह तेरा काम है, और हे यहोवा, तू ही ने यह किया है!
Psalm 109:27 in Other Translations
King James Version (KJV)
That they may know that this is thy hand; that thou, LORD, hast done it.
American Standard Version (ASV)
That they may know that this is thy hand; `That' thou, Jehovah, hast done it.
Bible in Basic English (BBE)
So that they may see that it is the work of your hand; that you, Lord, have done it.
Darby English Bible (DBY)
That they may know that this is thy hand; that *thou*, Jehovah, hast done it.
World English Bible (WEB)
That they may know that this is your hand; That you, Yahweh, have done it.
Young's Literal Translation (YLT)
And they know that this `is' Thy hand, Thou, O Jehovah, Thou hast done it.
| That | וְֽ֭יֵדְעוּ | wĕyēdĕʿû | VEH-yay-deh-oo |
| they may know | כִּי | kî | kee |
| that this | יָ֣דְךָ | yādĕkā | YA-deh-ha |
| hand; thy is | זֹּ֑את | zōt | zote |
| that thou, | אַתָּ֖ה | ʾattâ | ah-TA |
| Lord, | יְהוָ֣ה | yĕhwâ | yeh-VA |
| hast done | עֲשִׂיתָֽהּ׃ | ʿăśîtāh | uh-see-TA |
Cross Reference
अय्यूब 37:7
वह सब मनुष्यों के हाथ पर मुहर कर देता है, जिस से उसके बनाए हुए सब मनुष्य उसको पहचानें।
प्रेरितों के काम 4:16
कि हम इन मनुष्यों के साथ क्या करें? क्योंकि यरूशलेम के सब रहने वालों पर प्रगट है, कि इन के द्वारा एक प्रसिद्ध चिन्ह दिखाया गया है; और हम उसका इन्कार नहीं कर सकते।
प्रेरितों के काम 2:32
इसी यीशु को परमेश्वर ने जिलाया, जिस के हम सब गवाह हैं।
भजन संहिता 126:2
तब हम आनन्द से हंसने और जयजयकार करने लगे; तब जाति जाति के बीच में कहा जाता था, कि यहोवा ने, इनके साथ बड़े बड़े काम किए हैं।
भजन संहिता 64:8
वे अपने ही वचनों के कारण ठोकर खाकर गिर पड़ेंगे; जितने उन पर दृष्टि करेंगे वे सब अपने अपने सिर हिलाएंगे
भजन संहिता 17:13
उठ, हे यहोवा उसका सामना कर और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्ट से बचा ले।
1 राजा 18:36
फिर भेंट चढ़ाने के समय एलिय्याह नबी समीप जा कर कहने लगा, हे इब्राहीम, इसहाक और इस्राएल के परमेश्वर यहोवा! आज यह प्रगट कर कि इस्राएल में तू ही परमेश्वर है, और मैं तेरा दास हूँ, और मैं ने ये सब काम तुझ से वचन पाकर किए हैं।
1 शमूएल 17:46
आज के दिन यहोवा तुझ को मेरे हाथ में कर देगा, और मैं तुझ को मारूंगा, और तेरा सिर तेरे धड़ से अलग करूंगा; और मैं आज के दिन पलिश्ती सेना की लोथें आकाश के पक्षियों और पृथ्वी के जीव जन्तुओं को दे दूंगा; तब समस्त पृथ्वी के लोग जान लेंगे कि इस्राएल में एक परमेश्वर है।
गिनती 16:28
तब मूसा ने कहा, इस से तुम जान लोगे कि यहोवा ने मुझे भेजा है कि यह सब काम करूं, क्योंकि मैं ने अपनी इच्छा से कुछ नहीं किया।
निर्गमन 8:19
तब जादूगरोंने फिरौन से कहा, यह तो परमेश्वर के हाथ का काम है। तौभी यहोवा के कहने के अनुसार फिरौन का मन कठोर होता गया, और उसने मूसा और हारून की बात न मानी॥