भजन संहिता 107:41 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 107 भजन संहिता 107:41

Psalm 107:41
वह दरिद्रों को दु:ख से छुड़ा कर ऊंचे पर रखता है, और उन को भेड़ों के झुंड सा परिवार देता है।

Psalm 107:40Psalm 107Psalm 107:42

Psalm 107:41 in Other Translations

King James Version (KJV)
Yet setteth he the poor on high from affliction, and maketh him families like a flock.

American Standard Version (ASV)
Yet setteth he the needy on high from affliction, And maketh `him' families like a flock.

Bible in Basic English (BBE)
But he puts the poor man on high from his troubles, and gives him families like a flock.

Darby English Bible (DBY)
But he secureth the needy one on high from affliction, and maketh [him] families like flocks.

World English Bible (WEB)
Yet he lifts the needy out of their affliction, And increases their families like a flock.

Young's Literal Translation (YLT)
And setteth on high the needy from affliction, And placeth families as a flock.

Yet
setteth
he
the
poor
וַיְשַׂגֵּ֣בwayśaggēbvai-sa-ɡAVE
on
high
אֶבְי֣וֹןʾebyônev-YONE
affliction,
from
מֵע֑וֹנִיmēʿônîmay-OH-nee
and
maketh
וַיָּ֥שֶׂםwayyāśemva-YA-sem
him
families
כַּ֝צֹּ֗אןkaṣṣōnKA-TSONE
like
a
flock.
מִשְׁפָּחֽוֹת׃mišpāḥôtmeesh-pa-HOTE

Cross Reference

1 शमूएल 2:8
वह कंगाल को धूलि में से उठाता; और दरिद्र को घूरे में से निकाल खड़ा करता है, ताकि उन को अधिपतियों के संग बिठाए, और महिमायुक्त सिंहासन के अधिकारी बनाए। क्योंकि पृथ्वी के खम्भे यहोवा के हैं, और उसने उन पर जगत को धरा है।

अय्यूब 21:11
वे अपने लड़कों को झुण्ड के झुण्ड बाहर जाने देते हैं, और उनके बच्चे नाचते हैं।

भजन संहिता 78:52
परन्तु अपनी प्रजा को भेड़- बकरियों की नाईं प्रस्थान कराया, और जंगल में उनकी अगुवाई पशुओं के झुण्ड की सी की।

अय्यूब 5:11
इसी रीति वह नम्र लोगों को ऊंचे स्थान पर बिठाता है, और शोक का पहिरावा पहिने हुए लोग ऊंचे पर पहुँचकर बचते हैं।

एस्तेर 8:15
तब मोर्दकै नीले और श्वेत रंग के राजकीय वस्त्र पहिने और सिर पर सोने का बड़ा मुमुट धरे हुए और सूक्ष्मसन और बैंजनी रंग का बागा पहिने हुए, राजा के सम्मुख से निकला, और शूशन नगर के लोग आनन्द के मारे ललकार उठे।

याकूब 5:11
देखो, हम धीरज धरने वालों को धन्य कहते हैं: तुम ने अय्यूब के धीरज के विषय में तो सुना ही है, और प्रभु की ओर से जो उसका प्रतिफल हुआ उसे भी जान लिया है, जिस से प्रभु की अत्यन्त करूणा और दया प्रगट होती है।

यिर्मयाह 52:31
फिर यहूदा के राजा यहोयाकीन की बंधुआई के सैंतीसवें वर्ष में अर्थात जिस वर्ष बाबुल का राजा एबीलमरोदक राजगद्दी पर विराजमान हुआ, उसी के बारहवें महीने के पच्चीसवें दिन को उसने यहूदा के राजा यहोयाकीन को बन्दीगृह से निकाल कर बड़ा पद दिया;

यशायाह 49:20
तेरे पुत्र जो तुझ से ले लिए गए वे फिर तेरे कान में कहने पाएंगे कि यह स्थान हमारे लिये सकेत है, हमें और स्थान दे कि उस में रहें।

नीतिवचन 17:6
बूढ़ों की शोभा उनके नाती पोते हैं; और बाल-बच्चों की शोभा उनके माता-पिता हैं।

भजन संहिता 128:6
वरन तू अपने नाती- पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!

भजन संहिता 113:7
वह कंगाल को मिट्टी पर से, और दरिद्र को घूरे पर से उठा कर ऊंचा करता है,

अय्यूब 42:16
इसके बाद अय्यूब एक सौ चालीस वर्ष जीवित रहा, और चार पीढ़ी तक अपना वंश देखने पाया।

अय्यूब 42:10
जब अय्यूब ने अपने मित्रों के लिये प्रार्थना की, तब यहोरवा ने उसका सारा दु:ख दूर किया, और जितना अय्यूब का पहिले था, उसका दुगना यहोवा ने उसे दे दिया।

अय्यूब 11:15
तब तो तू निश्चय अपना मुंह निष्कलंक दिखा सकेगा; और तू स्थिर हो कर कभी न डरेगा।

अय्यूब 8:7
चाहे तेरा भाग पहिले छोटा ही रहा हो परन्तु अन्त में तेरी बहुत बढती होती।

1 शमूएल 2:21
और यहोवा ने हन्ना की सुधि ली, और वह गर्भवती हुई ओर उसके तीन बेटे और दो बेटियां उत्पन्न हुई। और शमूएल बालक यहोवा के संग रहता हुआ बढ़ता गया।

रूत 4:14
तब स्त्रियों ने नाओमी से कहा, यहोवा धन्य है, जिसने तुझे आज छुड़ाने वाले कुटुम्बी के बिना नहीं छोड़ा; इस्राएल में इसका बड़ा नाम हो।

उत्पत्ति 48:11
तब इस्राएल ने यूसुफ से कहा, मुझे आशा न थी, कि मैं तेरा मुख फिर देखने पाऊंगा: परन्तु देख, परमेश्वर ने मुझे तेरा वंश भी दिखाया है।

उत्पत्ति 23:5
हित्तियों ने इब्राहीम से कहा,