भजन संहिता 107:37 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल भजन संहिता भजन संहिता 107 भजन संहिता 107:37

Psalm 107:37
और खेती करें, और दाख की बारियां लगाएं, और भांति भांति के फल उपजा लें।

Psalm 107:36Psalm 107Psalm 107:38

Psalm 107:37 in Other Translations

King James Version (KJV)
And sow the fields, and plant vineyards, which may yield fruits of increase.

American Standard Version (ASV)
And sow fields, and plant vineyards, And get them fruits of increase.

Bible in Basic English (BBE)
And put seed in the fields and make vine-gardens, to give them fruit.

Darby English Bible (DBY)
And sow fields, and plant vineyards, which yield fruits of increase;

World English Bible (WEB)
Sow fields, plant vineyards, And reap the fruits of increase.

Young's Literal Translation (YLT)
And they sow fields, and plant vineyards, And they make fruits of increase.

And
sow
וַיִּזְרְע֣וּwayyizrĕʿûva-yeez-reh-OO
the
fields,
שָׂ֭דוֹתśādôtSA-dote
and
plant
וַיִּטְּע֣וּwayyiṭṭĕʿûva-yee-teh-OO
vineyards,
כְרָמִ֑יםkĕrāmîmheh-ra-MEEM
which
may
yield
וַ֝יַּעֲשׂ֗וּwayyaʿăśûVA-ya-uh-SOO
fruits
פְּרִ֣יpĕrîpeh-REE
of
increase.
תְבֽוּאָה׃tĕbûʾâteh-VOO-ah

Cross Reference

1 कुरिन्थियों 3:7
इसलिये न तो लगाने वाला कुछ है, और न सींचने वाला, परन्तु परमेश्वर जो बढ़ाने वाला है।

जकर्याह 8:12
क्योंकि अब शान्ति के समय की उपज अर्थात दाखलता फला करेंगी, पृथ्वी अपनी उपज उपजाया करेगी, और आकाश से ओस गिरा करेगी; क्योंकि मैं अपनी इस प्रजा के बचे हुओं को इन सब का अधिकारी कर दूंगा।

हाग्गै 1:10
इस कारण आकाश से ओस गिरना और पृथ्वी से अन्न उपजना दोनों बन्द हैं।

यहेजकेल 28:26
वे उस में निडर बसे रहेंगे; वे घर बना कर और दाख की बारियां लगा कर निडर रहेंगे; तब मैं उनके चारों ओर के सब लोगों को दण्ड दूंगा जो उन से अभिमान का बर्ताव करते हैं, तब वे जान लेंगे कि उनका परमेश्वर यहोवा ही है।

यिर्मयाह 29:5
घर बना कर उन में बस जाओ; बारियां लगा कर उनके फल खाओ।

उत्पत्ति 26:12
फिर इसहाक ने उस देश में जोता बोया, और उसी वर्ष में सौ गुणा फल पाया: और यहोवा ने उसको आशीष दी।

2 कुरिन्थियों 9:10
सो जो बोने वाले को बीज, और भोजन के लिये रोटी देता है वह तुम्हें बीज देगा, और उसे फलवन्त करेगा; और तुम्हारे धर्म के फलों को बढ़ाएगा।

प्रेरितों के काम 14:17
तौभी उस ने अपने आप को बे-गवाह न छोड़ा; किन्तु वह भलाई करता रहा, और आकाश से वर्षा और फलवन्त ऋतु देकर, तुम्हारे मन को भोजन और आनन्द से भरता रहा।

हाग्गै 2:16
उन दिनों में जब कोई अन्न के बीस नपुओं की आशा से जाता, तब दास ही पाता था, और जब कोई दाखरस के कुण्ड के पास इस आशा से जाता कि पचास बर्तन भर निकालें, तब बीस ही निकलते थे।

हाग्गै 1:5
इसलिये अब सेनाओं का यहोवा यों कहता है, अपनी अपनी चाल-चलन पर ध्यान करो।

योएल 1:10
खेती मारी गई, भूमि विलाप करती है; क्योंकि अन्न नाश हो गया, नया दाखमधु सूख गया, तेल भी सूख गया है॥

यिर्मयाह 31:5
तू शोमरोन के पहाड़ों पर अंगूर की बारियां फिर लगाएगी; और जो उन्हें लगाएंगे, वे उनके फल भी खाने पाएंगे।

यशायाह 65:21
वे घर बनाकर उन में बसेंगे; वे दाख की बारियां लगाकर उनका फल खाएंगे।

यशायाह 37:30
और तेरे लिये यह चिन्ह होगा कि इस वर्ष तो तुम उसे खाओगे जो आप से आप उगे, और दूसरे वर्ष वह जो उस से उत्पन्न हो, और तीसरे वर्ष बीज बोकर उसे लवने पाओगे और दाख की बारियां लगाने और उनका फल खाने पाओगे।

भजन संहिता 65:9
तू भूमि की सुधि लेकर उसको सींचता हैं, तू उसको बहुत फलदायक करता है; परमेश्वर की नहर जल से भरी रहती है; तू पृथ्वी को तैयार करके मनुष्यों के लिये अन्न को तैयार करता है।

आमोस 9:13
यहोवा की यह भी वाणी है, देखो, ऐसे दिन आते हैं, कि हल जोतने वाला लवने वाले को और दाख रौंदने वाला बीच बोने वाले को जा लेगा; और पहाड़ों से नया दाखमधु टपकने लगेगा, और सब पहाडिय़ों से बह निकलेगा।