Psalm 106:44
तौभी जब जब उनका चिल्लाना उसके कान में पड़ा, तब तब उसने उनके संकट पर दृष्टि की!
Psalm 106:44 in Other Translations
King James Version (KJV)
Nevertheless he regarded their affliction, when he heard their cry:
American Standard Version (ASV)
Nevertheless he regarded their distress, When he heard their cry:
Bible in Basic English (BBE)
But when their cry came to his ears, he had pity on their trouble:
Darby English Bible (DBY)
But he regarded their distress, when he heard their cry;
World English Bible (WEB)
Nevertheless he regarded their distress, When he heard their cry.
Young's Literal Translation (YLT)
And He looketh on their distress When He heareth their cry,
| Nevertheless he regarded | וַ֭יַּרְא | wayyar | VA-yahr |
| their affliction, | בַּצַּ֣ר | baṣṣar | ba-TSAHR |
| heard he when | לָהֶ֑ם | lāhem | la-HEM |
| בְּ֝שָׁמְע֗וֹ | bĕšomʿô | BEH-shome-OH | |
| their cry: | אֶת | ʾet | et |
| רִנָּתָֽם׃ | rinnātām | ree-na-TAHM |
Cross Reference
न्यायियों 3:9
तब इस्राएलियों ने यहोवा की दोहाई दी, और उसने इस्राएलियों के लिये कालेब के छोटे भाई ओत्नीएल नाम एक कनजी छुड़ाने वाले को ठहराया, और उसने उन को छुड़ाया।
न्यायियों 4:3
तब इस्राएलियों ने यहोवा की दोहाई दी; क्योंकि सीसरा के पास लोहे के नौ सौ रथ थे, और वह इस्राएलियों पर बीस वर्ष तक बड़ा अन्धेर करता रहा।
न्यायियों 2:18
और जब जब यहोवा उनके लिये न्यायी को ठहराता तब तब वह उस न्यायी के संग रहकर उसके जीवन भर उन्हें शत्रुओं के हाथ से छुड़ाता था; क्योंकि यहोवा उनका कराहना जो अन्धेर और उपद्रव करने वालों के कारण होता था सुनकर दु:खी था।
न्यायियों 6:6
और मिद्यानियों के कारण इस्राएली बड़ी दुर्दशा में पड़ गए; तब इस्राएलियों ने यहोवा की दोहाई दी॥
न्यायियों 10:10
तब इस्राएलियोंने यह कहकर यहोवा की दोहाई दी, कि हम ने जो अपके परमेश्वर को त्यागकर बाल देवताओं की उपासना की है, यह हम ने तेरे विरूद्ध महा पाप किया है।
1 शमूएल 7:8
और इस्राएलियों ने शमूएल से कहा, हमारे लिये हमारे परमेश्वर यहोवा की दोहाई देना न छोड़, जिस से वह हम को पलिश्तियों के हाथ से बचाए।
2 राजा 14:26
क्योंकि यहोवा ने इस्राएल का दु:ख देखा कि बहुत ही कठिन है, वरन क्या बन्धुआ क्या स्वाधीन कोई भी बचा न रहा, और न इस्राएल के लिये कोई सहायक था।
नहेमायाह 9:27
इस कारण तू ने उन को उनके शत्रुओं के हाथ में कर दिया, और उन्होंने उन को संकट में डाल दिया; तौभी जब जब वे संकट में पड़कर तेरी दोहाई देते रहे तब तब तू स्वर्ग से उनकी सुनता रहा; और तू जो अतिदयालु है, इसलिये उनके छुड़ाने वाले को भेजता रहा जो उन को शत्रुओं के हाथ से छुड़ाते थे।