Psalm 103:12
उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।
Psalm 103:12 in Other Translations
King James Version (KJV)
As far as the east is from the west, so far hath he removed our transgressions from us.
American Standard Version (ASV)
As far as the east is from the west, So far hath he removed our transgressions from us.
Bible in Basic English (BBE)
As far as the east is from the west, so far has he put our sins from us.
Darby English Bible (DBY)
As far as the east is from the west, so far hath he removed our transgressions from us.
World English Bible (WEB)
As far as the east is from the west, So far has he removed our transgressions from us.
Young's Literal Translation (YLT)
As the distance of east from west He hath put far from us our transgressions.
| As far as | כִּרְחֹ֣ק | kirḥōq | keer-HOKE |
| the east | מִ֭זְרָח | mizroḥ | MEEZ-roke |
| west, the from is | מִֽמַּֽעֲרָ֑ב | mimmaʿărāb | mee-ma-uh-RAHV |
| removed he hath far so | הִֽרְחִ֥יק | hirĕḥîq | hee-reh-HEEK |
| מִ֝מֶּ֗נּוּ | mimmennû | MEE-MEH-noo | |
| our transgressions | אֶת | ʾet | et |
| from us. | פְּשָׁעֵֽינוּ׃ | pĕšāʿênû | peh-sha-A-noo |
Cross Reference
यशायाह 43:25
मैं वही हूं जो अपने नाम के निमित्त तेरे अपराधों को मिटा देता हूं और तेरे पापों को स्मरण न करूंगा।
1 यूहन्ना 1:7
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।
यशायाह 38:17
देख, शान्ति ही के लिये मुझे बड़ी कडुआहट मिली; परन्तु तू ने स्नेह कर के मुझे विनाश के गड़हे से निकाला है, क्योंकि मेरे सब पापों को तू ने अपनी पीठ के पीछे फेंक दिया है।
मीका 7:18
तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है।
इब्रानियों 10:2
नहीं तो उन का चढ़ाना बन्द क्यों न हो जाता? इसलिये कि जब सेवा करने वाले एक ही बार शुद्ध हो जाते, तो फिर उन का विवेक उन्हें पापी न ठहराता।
यिर्मयाह 31:34
और तब उन्हें फिर एक दूसरे से यह न कहना पड़ेगा कि यहोवा को जानो, क्योंकि, यहोवा की यह वाणी है कि छोटे से ले कर बड़े तक, सब के सब मेरा ज्ञान रखेंगे; क्योंकि मैं उनका अधर्म क्षमा करूंगा, और उनका पाप फिर स्मरण न करूंगा।
यशायाह 45:6
जिस से उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक लोग जान लें कि मुझ बिना कोई है ही नहीं है।