नीतिवचन 6:6 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल नीतिवचन नीतिवचन 6 नीतिवचन 6:6

Proverbs 6:6
हे आलसी, च्यूंटियों के पास जा; उनके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान हो।

Proverbs 6:5Proverbs 6Proverbs 6:7

Proverbs 6:6 in Other Translations

King James Version (KJV)
Go to the ant, thou sluggard; consider her ways, and be wise:

American Standard Version (ASV)
Go to the ant, thou sluggard; Consider her ways, and be wise:

Bible in Basic English (BBE)
Go to the ant, you hater of work; give thought to her ways and be wise:

Darby English Bible (DBY)
Go to the ant, thou sluggard; consider her ways and be wise:

World English Bible (WEB)
Go to the ant, you sluggard. Consider her ways, and be wise;

Young's Literal Translation (YLT)
Go unto the ant, O slothful one, See her ways and be wise;

Go
לֵֽךְlēklake
to
אֶלʾelel
the
ant,
נְמָלָ֥הnĕmālâneh-ma-LA
thou
sluggard;
עָצֵ֑לʿāṣēlah-TSALE
consider
רְאֵ֖הrĕʾēreh-A
her
ways,
דְרָכֶ֣יהָdĕrākêhādeh-ra-HAY-ha
and
be
wise:
וַחֲכָֽם׃waḥăkāmva-huh-HAHM

Cross Reference

इब्रानियों 6:12
ताकि तुम आलसी न हो जाओ; वरन उन का अनुकरण करो, जो विश्वास और धीरज के द्वारा प्रतिज्ञाओं के वारिस होते हैं।

नीतिवचन 20:4
आलसी मनुष्य शीत के कारण हल नहीं जोतता; इसलिये कटनी के समय वह भीख मांगता, और कुछ नहीं पाता।

नीतिवचन 13:4
आलसी का प्राण लालसा तो करता है, और उस को कुछ नहीं मिलता, परन्तु कामकाजी हृष्ट पुष्ट हो जाते हैं।

नीतिवचन 10:26
जैसे दांत को सिरका, और आंख को धूंआ, वैसे आलसी उन को लगाता है जो उस को कहीं भेजते हैं।

नीतिवचन 6:9
हे आलसी, तू कब तक सोता रहेगा? तेरी नींद कब टूटेगी?

मत्ती 25:26
उसके स्वामी ने उसे उत्तर दिया, कि हे दुष्ट और आलसी दास; जब यह तू जानता था, कि जहां मैं ने नहीं बोया वहां से काटता हूं; और जहां मैं ने नहीं छीटा वहां से बटोरता हूं।

रोमियो 12:11
प्रयत्न करने में आलसी न हो; आत्मिक उन्माद में भरो रहो; प्रभु की सेवा करते रहो।

मत्ती 6:26
आकाश के पक्षियों को देखो! वे न बोते हैं, न काटते हैं, और न खत्तों में बटोरते हैं; तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है; क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते।

नीतिवचन 30:25
च्यूटियां निर्बल जाति तो हैं, परन्तु धूप काल में अपनी भोजन वस्तु बटोरती हैं;

नीतिवचन 18:9
जो काम में आलस करता है, वह बिगाड़ने वाले का भाई ठहरता है।

अय्यूब 12:7
पशुओं से तो पूछ और वे तुझे दिखाएंगे; और आकाश के पक्षियों से, और वे तुझे बता देंगे।

नीतिवचन 15:19
आलसी का मार्ग कांटों से रून्धा हुआ होता है, परन्तु सीधे लोगों का मार्ग राजमार्ग ठहरता है।

नीतिवचन 19:15
आलस से भारी नींद आ जाती है, और जो प्राणी ढिलाई से काम करता, वह भूखा ही रहता है।

नीतिवचन 19:24
आलसी अपना हाथ थाली में डालता है, परन्तु अपने मुंह तक कौर नहीं उठाता।

नीतिवचन 21:25
आलसी अपनी लालसा ही में मर जाता है, क्योंकि उसके हाथ काम करने से इन्कार करते हैं।

नीतिवचन 22:13
आलसी कहता है, बाहर तो सिंह होगा! मैं चौक के बीच घात किया जाऊंगा।

नीतिवचन 24:30
मैं आलसी के खेत के पास से और निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास हो कर जाता था,

नीतिवचन 26:13
आलसी कहता है, कि मार्ग में सिंह है, चौक में सिंह है!

यशायाह 1:3
बैल तो अपने मालिक को और गदहा अपने स्वामी की चरनी को पहिचानता है, परन्तु इस्राएल मुझें नहीं जानता, मेरी प्रजा विचार नहीं करती॥

नीतिवचन 1:17
क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है;