Proverbs 6:1
हे मेरे पुत्र, यदि तू अपने पड़ोसी का उत्तरदायी हुआ हो, अथवा परदेशी के लिये हाथ पर हाथ मार कर उत्तरदायी हुआ हो,
Proverbs 6:1 in Other Translations
King James Version (KJV)
My son, if thou be surety for thy friend, if thou hast stricken thy hand with a stranger,
American Standard Version (ASV)
My son, if thou art become surety for thy neighbor, If thou hast stricken thy hands for a stranger;
Bible in Basic English (BBE)
My son, if you have made yourself responsible for your neighbour, or given your word for another,
Darby English Bible (DBY)
My son, if thou hast become surety for thy friend, if thou hast stricken thy hand for a stranger,
World English Bible (WEB)
My son, if you have become collateral for your neighbor, If you have struck your hands in pledge for a stranger;
Young's Literal Translation (YLT)
My son! if thou hast been surety for thy friend, Hast stricken for a stranger thy hand,
| My son, | בְּ֭נִי | bĕnî | BEH-nee |
| if | אִם | ʾim | eem |
| surety be thou | עָרַ֣בְתָּ | ʿārabtā | ah-RAHV-ta |
| for thy friend, | לְרֵעֶ֑ךָ | lĕrēʿekā | leh-ray-EH-ha |
| stricken hast thou if | תָּקַ֖עְתָּ | tāqaʿtā | ta-KA-ta |
| thy hand | לַזָּ֣ר | lazzār | la-ZAHR |
| with a stranger, | כַּפֶּֽיךָ׃ | kappêkā | ka-PAY-ha |
Cross Reference
नीतिवचन 22:26
जो लोग हाथ पर हाथ मारते, और ऋणियों के उत्तरदायी होते हैं, उन में तू न होना।
नीतिवचन 17:18
निर्बुद्धि मनुष्य हाथ पर हाथ मारता है, और अपने पड़ोसी के सामने उत्तरदायी होता है।
नीतिवचन 11:15
जो परदेशी का उत्तरदायी होता है, वह बड़ा दु:ख उठाता है, परन्तु जो उत्तरदायित्व से घृणा करता, वह निडर रहता है।
नीतिवचन 20:16
जो अनजाने का उत्तरदायी हुआ उसका कपड़ा, और जो पराए का उत्तरदायी हुआ उस से बंधक की वस्तु ले रख।
अय्यूब 17:3
जमानत दे अपने और मेरे बीच में तू ही जामिन हो; कौन है जो मेरे हाथ पर हाथ मारे?
इब्रानियों 7:22
सो यीशु एक उत्तम वाचा का जामिन ठहरा।
फिलेमोन 1:18
और यदि उस ने तेरी कुछ हानि की है, या उस पर तेरा कुछ आता है, तो मेरे नाम पर लिख ले।
नीतिवचन 27:13
जो पराए का उत्तरदायी हो उसका कपड़ा, और जो अनजान का उत्तरदायी हो उस से बन्धक की वस्तु ले ले।
उत्पत्ति 44:32
फिर तेरा दास अपने पिता के यहां यह कहके इस लड़के का जामिन हुआ है, कि यदि मैं इस को तेरे पास न पहुंचा दूं, तब तो मैं सदा के लिये तेरा अपराधी ठहरूंगा।
उत्पत्ति 43:9
मैं उसका जामिन होता हूं; मेरे ही हाथ से तू उसको फेर लेना: यदि मैं उसको तेरे पास पहुंचाकर साम्हने न खड़ाकर दूं, तब तो मैं सदा के लिये तेरा अपराधी ठहरूंगा।