Proverbs 3:20
उसी के ज्ञान के द्वारा गहिरे सागर फूट निकले, और आकाशमण्डल से ओस टपकती है॥
Proverbs 3:20 in Other Translations
King James Version (KJV)
By his knowledge the depths are broken up, and the clouds drop down the dew.
American Standard Version (ASV)
By his knowledge the depths were broken up, And the skies drop down the dew.
Bible in Basic English (BBE)
By his knowledge the deep was parted, and dew came dropping from the skies.
Darby English Bible (DBY)
By his knowledge the deeps were broken up, and the skies drop down the dew.
World English Bible (WEB)
By his knowledge, the depths were broken up, And the skies drop down the dew.
Young's Literal Translation (YLT)
By His knowledge depths have been rent, And clouds do drop dew.
| By his knowledge | בְּ֭דַעְתּוֹ | bĕdaʿtô | BEH-da-toh |
| the depths | תְּהוֹמ֣וֹת | tĕhômôt | teh-hoh-MOTE |
| up, broken are | נִבְקָ֑עוּ | nibqāʿû | neev-KA-oo |
| and the clouds | וּ֝שְׁחָקִ֗ים | ûšĕḥāqîm | OO-sheh-ha-KEEM |
| drop down | יִרְעֲפוּ | yirʿăpû | yeer-uh-FOO |
| the dew. | טָֽל׃ | ṭāl | tahl |
Cross Reference
उत्पत्ति 7:11
जब नूह की अवस्था के छ: सौवें वर्ष के दूसरे महीने का सत्तरहवां दिन आया; उसी दिन बड़े गहिरे समुद्र के सब सोते फूट निकले और आकाश के झरोखे खुल गए।
व्यवस्थाविवरण 33:28
और इस्राएल निडर बसा रहता है, अन्न और नये दाखमधु के देश में याकूब का सोता अकेला ही रहता है; और उसके ऊपर के आकाश से ओस पड़ा करती है॥
योएल 2:23
हे सिय्योनियों, तुम अपने परमेश्वर यहोवा के कारण मगन हो, और आनन्द करो; क्योंकि तुम्हारे लिये वह वर्षा, अर्थात बरसात की पहिली वर्षा बहुतायत से देगा; और पहिले के समान अगली और पिछली वर्षा को भी बरसाएगा॥
यिर्मयाह 14:22
क्या अन्यजातियों की मूरतों में से कोई वर्षा कर सकता है? क्या आकाश झडिय़ां लगा सकता है? हे हमारे परमेश्वर यहोवा, क्या तू ही इन सब बातों का करने वाला नहीं है? हम तेरा ही आसरा देखते रहेंगे, क्योंकि इन सारी वस्तुओं का सृजनहार तू ही है।
भजन संहिता 65:9
तू भूमि की सुधि लेकर उसको सींचता हैं, तू उसको बहुत फलदायक करता है; परमेश्वर की नहर जल से भरी रहती है; तू पृथ्वी को तैयार करके मनुष्यों के लिये अन्न को तैयार करता है।
अय्यूब 38:26
कि निर्जन देश में और जंगल में जहां कोई मनुष्य नहीं रहता मेंह बरसाकर,
अय्यूब 38:8
फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ से फूट निकला, तब किस ने द्वार मूंदकर उसको रोक दिया;
अय्यूब 36:27
क्योंकि वह तो जल की बूंदें ऊपर को खींच लेता है वे कुहरे से मेंह हो कर टपकती हैं,
उत्पत्ति 27:37
इसहाक ने ऐसाव को उत्तर देकर कहा, सुन, मैं ने उसको तेरा स्वामी ठहराया, और उसके सब भाइयों को उसके आधीन कर दिया, और अनाज और नया दाखमधु देकर उसको पुष्ट किया है: सो अब, हे मेरे पुत्र, मैं तेरे लिये क्या करूं?
उत्पत्ति 27:28
सो परमेश्वर तुझे आकाश से ओस, और भूमि की उत्तम से उत्तम उपज, और बहुत सा अनाज और नया दाखमधु दे:
उत्पत्ति 1:9
फिर परमेश्वर ने कहा, आकाश के नीचे का जल एक स्थान में इकट्ठा हो जाए और सूखी भूमि दिखाई दे; और वैसा ही हो गया।
भजन संहिता 104:8
वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराईयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था।