Proverbs 21:12
धर्मी जन दुष्टों के घराने पर बुद्धिमानी से विचार करता है; ईश्वर दुष्टों को बुराइयों में उलट देता है।
Proverbs 21:12 in Other Translations
King James Version (KJV)
The righteous man wisely considereth the house of the wicked: but God overthroweth the wicked for their wickedness.
American Standard Version (ASV)
The righteous man considereth the house of the wicked, `How' the wicked are overthrown to `their' ruin.
Bible in Basic English (BBE)
The Upright One, looking on the house of the evil-doer, lets sinners be overturned to their destruction.
Darby English Bible (DBY)
One that is righteous wisely considereth the house of the wicked: he overthroweth the wicked to [their] ruin.
World English Bible (WEB)
The Righteous One considers the house of the wicked, And brings the wicked to ruin.
Young's Literal Translation (YLT)
The Righteous One is acting wisely Towards the house of the wicked, He is overthrowing the wicked for wickedness.
| The righteous | מַשְׂכִּ֣יל | maśkîl | mahs-KEEL |
| man wisely considereth | צַ֭דִּיק | ṣaddîq | TSA-deek |
| the house | לְבֵ֣ית | lĕbêt | leh-VATE |
| wicked: the of | רָשָׁ֑ע | rāšāʿ | ra-SHA |
| but God overthroweth | מְסַלֵּ֖ף | mĕsallēp | meh-sa-LAFE |
| the wicked | רְשָׁעִ֣ים | rĕšāʿîm | reh-sha-EEM |
| for their wickedness. | לָרָֽע׃ | lārāʿ | la-RA |
Cross Reference
भजन संहिता 37:35
मैं ने दुष्ट को बड़ा पराक्रमी और ऐसा फैलता हुए देखा, जैसा कोई हरा पेड़ अपने निज भूमि में फैलता है।
2 पतरस 3:6
इन्हीं के द्वारा उस युग का जगत जल में डूब कर नाश हो गया।
2 पतरस 2:4
क्योंकि जब परमेश्वर ने उन स्वर्गदूतों को जिन्हों ने पाप किया नहीं छोड़ा, पर नरक में भेज कर अन्धेरे कुण्डों में डाल दिया, ताकि न्याय के दिन तक बन्दी रहें।
1 कुरिन्थियों 10:5
परन्तु परमेश्वर उन में के बहुतेरों से प्रसन्न न हुआ, इसलिये वे जंगल में ढेर हो गए।
हबक्कूक 2:9
हाय उस पर, जो अपने घर के लिये अन्याय के लाभ का लोभी है ताकि वह अपना घोंसला ऊंचे स्थान में बनाकर विपत्ति से बचे।
आमोस 4:11
मैं ने तुम में से कई एक को ऐसा उलट दिया, जैसे परमेश्वर ने सदोम और अमोरा को उलट दिया था, और तुम आग से निकाली हुई लुकटी के समान ठहरे; तौभी तुम मेरी ओर फिरकर न आए, यहोवा की यही वाणी है॥
होशे 14:9
जो बुद्धिमान हो, वही इन बातों को समझेगा; जो प्रवीण हो, वही इन्हें बूझ सकेगा; क्योंकि यहोवा के मार्ग सीधे हैं, और धर्मी उन में चलते रहेंगे, परन्तु अपराधी उन में ठोकर खाकर गिरेंगे॥
नीतिवचन 14:32
दुष्ट मनुष्य बुराई करता हुआ नाश हो जाता है, परन्तु धर्मी को मृत्यु के समय भी शरण मिलती है।
नीतिवचन 14:11
दुष्टों का घर विनाश हो जाता है, परन्तु सीधे लोगों के तम्बू में आबादी होती है।
नीतिवचन 13:6
धर्म खरी चाल चलने वाले की रक्षा करता है, परन्तु पापी अपनी दुष्टता के कारण उलट जाता है।
नीतिवचन 11:3
सीधे लोग अपनी खराई से अगुवाई पाते हैं, परन्तु विश्वासघाती अपने कपट से विनाश होते हैं।
भजन संहिता 107:43
जो कोई बुद्धिमान हो, वह इन बातों पर ध्यान करेगा; और यहोवा की करूणा के कामों पर ध्यान करेगा॥
भजन संहिता 52:5
हे ईश्वर तुझे सदा के लिये नाश कर देगा; वह तुझे पकड़ कर तेरे डेरे से निकाल देगा; और जीवतों के लोक में से तुझे उखाड़ डालेगा।
अय्यूब 27:13
दुष्ट मनुष्य का भाग ईश्वर की ओर से यह है, और बलात्कारियों का अंश जो वे सर्वशक्तिमान के हाथ से पाते हैं, वह यह है, कि
अय्यूब 21:28
तुम कहते तो हो कि रईस का घर कहां रहा? दुष्टों के निवास के डेरे कहां रहे?
अय्यूब 18:14
अपने जिस डेरे का भरोसा वह करता है, उस से वह छीन लिया जाएगा; और वह भयंकरता के राजा के पास पहुंचाया जाएगा।
अय्यूब 8:15
चाहे वह अपने घर पर टेक लगाए परन्तु वह न ठहरेगा; वह उसे दृढ़ता से थांभेगा परन्तु वह स्थिर न रहेगा।
अय्यूब 5:3
मैं ने मूढ़ को जड़ पकड़ते देखा है; परन्तु अचानक मैं ने उसके वासस्थान को धिक्कारा।
उत्पत्ति 19:29
और ऐसा हुआ, कि जब परमेश्वर ने उस तराई के नगरों को, जिन में लूत रहता था, उलट पुलट कर नाश किया, तब उसने इब्राहीम को याद करके लूत को उस घटना से बचा लिया।