Proverbs 20:18
सब कल्पनाएं सम्मति ही से स्थिर होती हैं; और युक्ति के साथ युद्ध करना चाहिये।
Proverbs 20:18 in Other Translations
King James Version (KJV)
Every purpose is established by counsel: and with good advice make war.
American Standard Version (ASV)
Every purpose is established by counsel; And by wise guidance make thou war.
Bible in Basic English (BBE)
Every purpose is put into effect by wise help: and by wise guiding make war.
Darby English Bible (DBY)
Plans are established by counsel; and with good advice make war.
World English Bible (WEB)
Plans are established by advice; By wise guidance you wage war!
Young's Literal Translation (YLT)
Purposes by counsel thou dost establish, And with plans make thou war.
| Every purpose | מַ֭חֲשָׁבוֹת | maḥăšābôt | MA-huh-sha-vote |
| is established | בְּעֵצָ֣ה | bĕʿēṣâ | beh-ay-TSA |
| by counsel: | תִכּ֑וֹן | tikkôn | TEE-kone |
| advice good with and | וּ֝בְתַחְבֻּל֗וֹת | ûbĕtaḥbulôt | OO-veh-tahk-boo-LOTE |
| make | עֲשֵׂ֣ה | ʿăśē | uh-SAY |
| war. | מִלְחָמָֽה׃ | milḥāmâ | meel-ha-MA |
Cross Reference
नीतिवचन 24:6
इसलिये जब तू युद्ध करे, तब युक्ति के साथ करना, विजय बहुत से मन्त्रियों के द्वारा प्राप्त होती है।
नीतिवचन 15:22
बिना सम्मति की कल्पनाएं निष्फल हुआ करती हैं, परन्तु बहुत से मंत्रियों की सम्मत्ति से बात ठहरती है।
लूका 14:31
या कौन ऐसा राजा है, कि दूसरे राजा से युद्ध करने जाता हो, और पहिले बैठकर विचार न कर ले कि जो बीस हजार लेकर उसका साम्हना कर सकता हूं, कि नहीं?
नीतिवचन 11:14
जहां बुद्धि की युक्ति नहीं, वहां प्रजा विपत्ति में पड़ती है; परन्तु सम्मति देने वालों की बहुतायत के कारण बचाव होता है।
नीतिवचन 25:8
झगड़ा करने में जल्दी न करना नहीं तो अन्त में जब तेरा पड़ोसी तेरा मुंह काला करे तब तू क्या कर सकेगा?
2 इतिहास 25:17
तब यहूदा के राजा अमस्याह ने सम्मति ले कर, इस्राएल के राजा योआश के पास, जो येहू का पोता और यहोआहाज का पुत्र था, यों कहला भेजा, कि आ हम एक दूसरे का साम्हना करें।
2 शमूएल 2:26
तब अब्नेर योआब को पुकार के कहने लगा, क्या तलवार सदा मारती रहे? क्या तू नहीं जानता कि इसका फल दु:खदाई होगा? तू कब तक अपने लोगों को आज्ञा न देगा, कि अपने भाइयों का पीछा छोड़ कर लौटो?
न्यायियों 20:26
तब सब इस्राएली, वरन सब लोग बेतेल को गए; और रोते हुए यहोवा के साम्हने बैठे रहे, और उस दिन सांझ तक उपवास किए रहे, और यहोवा को होमबलि और मेलबलि चढ़ाए।
न्यायियों 20:23
और इस्राएली जा कर सांझ तक यहोवा के साम्हने राते रहे; और यह कहकर यहोवा से पूछा, कि क्या हम अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को फिर पास जाएं? यहोवा ने कहा, हां, उन पर चढ़ाई करो।
न्यायियों 20:18
सब इस्राएली उठ कर बेतेल को गए, और यह कहकर परमेश्वर से सलाह ली, और इस्राएलियों ने पूछा, कि हम में से कौन बिन्यामीनियों से लड़ने को पहिले चढ़ाई करे? यहोवा ने कहा, यहूदा पहिले चढ़ाई करे।
न्यायियों 20:7
सुनो, हे इस्राएलियों, सब के सब देखो, और यहीं अपनी सम्मति दो।
न्यायियों 9:29
और यह प्रजा मेरे वश में होती हो क्या ही भला होता! तब तो मैं अबीमेलेक को दूर करता। फिर उसने अबीमेलेक से कहा, अपनी सेना की गिनती बढ़ाकर निकल आ।
न्यायियों 1:1
यहोशू के मरने के बाद इस्राएलियों ने यहोवा से पूछा, कि कनानियों के विरुद्ध लड़ने को हमारी ओर से पहिले कौन चढ़ाई करेगा?