नीतिवचन 16:6 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल नीतिवचन नीतिवचन 16 नीतिवचन 16:6

Proverbs 16:6
अधर्म का प्रायश्चित कृपा, और सच्चाई से होता है, और यहोवा के भय मानने के द्वारा मनुष्य बुराई करने से बच जाते हैं।

Proverbs 16:5Proverbs 16Proverbs 16:7

Proverbs 16:6 in Other Translations

King James Version (KJV)
By mercy and truth iniquity is purged: and by the fear of the LORD men depart from evil.

American Standard Version (ASV)
By mercy and truth iniquity is atoned for; And by the fear of Jehovah men depart from evil.

Bible in Basic English (BBE)
By mercy and good faith evil-doing is taken away: and by the fear of the Lord men are turned away from evil.

Darby English Bible (DBY)
By loving-kindness and truth iniquity is atoned for; and by the fear of Jehovah [men] depart from evil.

World English Bible (WEB)
By mercy and truth iniquity is atoned for. By the fear of Yahweh men depart from evil.

Young's Literal Translation (YLT)
In kindness and truth pardoned is iniquity, And in the fear of Jehovah Turn thou aside from evil.

By
mercy
בְּחֶ֣סֶדbĕḥesedbeh-HEH-sed
and
truth
וֶ֭אֱמֶתweʾĕmetVEH-ay-met
iniquity
יְכֻפַּ֣רyĕkupparyeh-hoo-PAHR
is
purged:
עָוֹ֑ןʿāwōnah-ONE
fear
the
by
and
וּבְיִרְאַ֥תûbĕyirʾatoo-veh-yeer-AT
of
the
Lord
יְ֝הוָ֗הyĕhwâYEH-VA
men
depart
ס֣וּרsûrsoor
from
evil.
מֵרָֽע׃mērāʿmay-RA

Cross Reference

नीतिवचन 14:16
बुद्धिमान डर कर बुराई से हटता है, परन्तु मूर्ख ढीठ हो कर निडर रहता है।

दानिय्येल 4:27
इस कारण, हे राजा, मेरी यह सम्मति स्वीकार कर, कि यदि तू पाप छोड़ कर धर्म करने लगे, और अधर्म छोड़ कर दीन-हीनों पर दया करने लगे, तो सम्भव है कि ऐसा करने से तेरा चैन बना रहे॥

अय्यूब 28:28
तब उस न मनुष्य से कहा, देख, प्रभु का भय मानना यही बुद्धि है: और बुराई से दूर रहना यही समझ है।

लूका 11:41
परन्तु हां, भीतरवाली वस्तुओं को दान कर दो, तो देखो, सब कुछ तुम्हारे लिये शुद्ध हो जाएगा॥

नीतिवचन 8:13
यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। घमण्ड, अंहकार, और बुरी चाल से, और उलट फेर की बात से भी मैं बैर रखती हूं।

1 पतरस 1:22
सो जब कि तुम ने भाईचारे की निष्कपट प्रीति के निमित्त सत्य के मानने से अपने मनों को पवित्र किया है, तो तन मन लगा कर एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो।

इफिसियों 5:21
और मसीह के भय से एक दूसरे के आधीन रहो॥

2 कुरिन्थियों 7:1
सो हे प्यारो जब कि ये प्रतिज्ञाएं हमें मिली हैं, तो आओ, हम अपने आप को शरीर और आत्मा की सब मलिनता से शुद्ध करें, और परमेश्वर का भय रखते हुए पवित्रता को सिद्ध करें॥

प्रेरितों के काम 15:9
और विश्वास के द्वारा उन के मन शुद्ध कर के हम में और उन में कुछ भेद न रखा।

यूहन्ना 15:2
जो डाली मुझ में है, और नहीं फलती, उसे वह काट डालता है, और जो फलती है, उसे वह छांटता है ताकि और फले।

मीका 7:18
तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है।

नीतिवचन 20:28
राजा की रक्षा कृपा और सच्चाई के कारण होती है, और कृपा करने से उसकी गद्दी संभलती है।

नीतिवचन 14:27
यहोवा का भय मानना, जीवन का सोता है, और उसके द्वारा लोग मृत्यु के फन्दों से बच जाते हैं।

भजन संहिता 85:10
करूणा और सच्चाई आपस में मिल गई हैं; धर्म और मेल ने आपस में चुम्बन किया है।

अय्यूब 1:1
ऊज़ देश में अय्यूब नाम एक पुरुष था; वह खरा और सीधा था और परमेश्वर का भय मानता और बुराई से परे रहता था।

नहेमायाह 5:15
परन्तु पहिले अधिपति जो मुझ से आगे थे, वह प्रजा पर भार डालते थे, और उन से रोटी, और दाखमधु, और इस से अधिक चालीस शेकेल चान्दी लेते थे, वरन उनके सेवक भी प्रजा के ऊपर अधिकार जताते थे; परन्तु मैं ऐसा नहीं करता था, क्योंकि मैं यहोवा का भय मानता था।

नहेमायाह 5:9
फिर मैं कहता गया, जो काम तुम करते हो वह अच्छा नहीं है; क्या तुम को इस कारण हमारे परमेश्वर का भय मानकर चलना न चाहिये कि हमारे शत्रु जो अन्यजाति हैं, वे हमारी नामधराई न करें?

उत्पत्ति 20:11
इब्राहीम ने कहा, मैं ने यह सोचा था, कि इस स्थान में परमेश्वर का कुछ भी भय न होगा; सो ये लोग मेरी पत्नी के कारण मेरा घात करेंगे।