नीतिवचन 11:16 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल नीतिवचन नीतिवचन 11 नीतिवचन 11:16

Proverbs 11:16
अनुग्रह करने वाली स्त्री प्रतिष्ठा नहीं खोती है, और बलात्कारी लोग धन को नहीं खोते।

Proverbs 11:15Proverbs 11Proverbs 11:17

Proverbs 11:16 in Other Translations

King James Version (KJV)
A gracious woman retaineth honour: and strong men retain riches.

American Standard Version (ASV)
A gracious woman obtaineth honor; And violent men obtain riches.

Bible in Basic English (BBE)
A woman who is full of grace is honoured, but a woman hating righteousness is a seat of shame: those hating work will undergo loss, but the strong keep their wealth.

Darby English Bible (DBY)
A gracious woman retaineth honour; and the violent retain riches.

World English Bible (WEB)
A gracious woman obtains honor, But violent men obtain riches.

Young's Literal Translation (YLT)
A gracious woman retaineth honour, And terrible `men' retain riches.

A
gracious
אֵֽשֶׁתʾēšetA-shet
woman
חֵ֭ןḥēnhane
retaineth
תִּתְמֹ֣ךְtitmōkteet-MOKE
honour:
כָּב֑וֹדkābôdka-VODE
strong
and
וְ֝עָרִיצִ֗יםwĕʿārîṣîmVEH-ah-ree-TSEEM
men
retain
יִתְמְכוּyitmĕkûyeet-meh-HOO
riches.
עֹֽשֶׁר׃ʿōšerOH-sher

Cross Reference

नीतिवचन 31:30
शोभा तो झूठी और सुन्दरता व्यर्थ है, परन्तु जो स्त्री यहोवा का भय मानती है, उसकी प्रशंसा की जाएगी।

1 शमूएल 25:32
दाऊद ने अबीगैल से कहा, इस्राएल का परमेश्वर यहोवा धन्य है, जिसने आज के दिन मुझ से भेंट करने के लिये तुझे भेजा है।

2 यूहन्ना 1:1
मुझ प्राचीन की ओर से उस चुनी हुई श्रीमती और उसके लड़के बालों के नाम जिन से मैं उस सच्चाई के कारण सत्य प्रेम रखता हूं, जा हम में स्थिर रहती है, और सर्वदा हमारे साथ अटल रहेगी।

रोमियो 16:2
कि तुम जैसा कि पवित्र लोगों को चाहिए, उसे प्रभु में ग्रहण करो; और जिस किसी बात में उस को तुम से प्रयोजन हो, उस की सहायता करो; क्योंकि वह भी बहुतों की वरन मेरी भी उपकारिणी हुई है॥

प्रेरितों के काम 16:14
और लुदिया नाम थुआथीरा नगर की बैंजनी कपड़े बेचने वाली एक भक्त स्त्री सुनती थी, और प्रभु ने उसका मन खोला, ताकि पौलुस की बातों पर चित्त लगाए।

प्रेरितों के काम 9:39
तब पतरस उठकर उन के साथ हो लिया, और जब पहुंच गया, तो वे उसे उस अटारी पर ले गए; और सब विधवाएं रोती हुई उसके पास आ खड़ी हुई: और जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उन के साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं।

लूका 21:2
और उस ने एक कंगाल विधवा को भी उस में दो दमडिय़ां डालते देखा।

लूका 11:21
जब बलवन्त मनुष्य हथियार बान्धे हुए अपने घर की रखवाली करता है, तो उस की संपत्ति बची रहती है।

लूका 10:42
परन्तु एक बात अवश्य है, और उस उत्तम भाग को मरियम ने चुन लिया है: जो उस से छीना न जाएगा॥

लूका 8:3
और हेरोदेस के भण्डारी खोजा की पत्नी योअन्ना और सूसन्नाह और बहुत सी और स्त्रियां: ये तो अपनी सम्पत्ति से उस की सेवा करती थीं॥

मत्ती 26:13
मैं तुम से सच कहता हूं, कि सारे जगत में जहां कहीं यह सुसमाचार प्रचार किया जाएगा, वहां उसके इस काम का वर्णन भी उसके स्मरण में किया जाएगा।

एस्तेर 9:25
परन्तु जब राजा ने यह जान लिया, तब उसने आज्ञा दी और लिखवाई कि जो दुष्ट युक्ति हामान ने यहूदियों के विरुद्ध की थी वह उसी के सिर पर पलट आए, तब वह और उसके पुत्र फांसी के खम्भों पर लटकाए गए।

2 शमूएल 20:16
तब एक बुद्धिमान रूत्री ने नगर में से पुकारा, सुनो! सुनो! योआब से कहो, कि यहां आए, ताकि मैं उस से कुछ बातें करूं।

रोमियो 16:6
मरियम को जिस ने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार।