Proverbs 10:4
जो काम में ढिलाई करता है, वह निर्धन हो जाता है, परन्तु कामकाजी लोग अपने हाथों के द्वारा धनी होते हैं।
Proverbs 10:4 in Other Translations
King James Version (KJV)
He becometh poor that dealeth with a slack hand: but the hand of the diligent maketh rich.
American Standard Version (ASV)
He becometh poor that worketh with a slack hand; But the hand of the diligent maketh rich.
Bible in Basic English (BBE)
He who is slow in his work becomes poor, but the hand of the ready worker gets in wealth.
Darby English Bible (DBY)
He cometh to want that dealeth with a slack hand; but the hand of the diligent maketh rich.
World English Bible (WEB)
He becomes poor who works with a lazy hand, But the hand of the diligent brings wealth.
Young's Literal Translation (YLT)
Poor `is' he who is working -- a slothful hand, And the hand of the diligent maketh rich.
| He becometh poor | רָ֗אשׁ | rāš | rahsh |
| that dealeth | עֹשֶׂ֥ה | ʿōśe | oh-SEH |
| with a slack | כַף | kap | hahf |
| hand: | רְמִיָּ֑ה | rĕmiyyâ | reh-mee-YA |
| but the hand | וְיַ֖ד | wĕyad | veh-YAHD |
| of the diligent | חָרוּצִ֣ים | ḥārûṣîm | ha-roo-TSEEM |
| maketh rich. | תַּעֲשִֽׁיר׃ | taʿăšîr | ta-uh-SHEER |
Cross Reference
नीतिवचन 21:5
कामकाजी की कल्पनाओं से केवल लाभ होता है, परन्तु उतावली करने वाले को केवल घटती होती है।
नीतिवचन 20:4
आलसी मनुष्य शीत के कारण हल नहीं जोतता; इसलिये कटनी के समय वह भीख मांगता, और कुछ नहीं पाता।
नीतिवचन 13:4
आलसी का प्राण लालसा तो करता है, और उस को कुछ नहीं मिलता, परन्तु कामकाजी हृष्ट पुष्ट हो जाते हैं।
नीतिवचन 19:15
आलस से भारी नींद आ जाती है, और जो प्राणी ढिलाई से काम करता, वह भूखा ही रहता है।
नीतिवचन 12:24
कामकाजी लोग प्रभुता करते हैं, परन्तु आलसी बेगारी में पकड़े जाते हैं।
नीतिवचन 20:13
नींद से प्रीति न रख, नहीं तो दरिद्र हो जाएगा; आंखें खोल तब तू रोटी से तृप्त होगा।
नीतिवचन 19:24
आलसी अपना हाथ थाली में डालता है, परन्तु अपने मुंह तक कौर नहीं उठाता।
नीतिवचन 11:24
ऐसे हैं, जो छितरा देते हैं, तौभी उनकी बढ़ती ही होती है; और ऐसे भी हैं जो यथार्थ से कम देते हैं, और इस से उनकी घटती ही होती है।
नीतिवचन 6:6
हे आलसी, च्यूंटियों के पास जा; उनके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान हो।
2 पतरस 1:5
और इसी कारण तुम सब प्रकार का यत्न करके, अपने विश्वास पर सद्गुण, और सद्गुण पर समझ।
इब्रानियों 6:11
पर हम बहुत चाहते हैं, कि तुम में से हर एक जन अन्त तक पूरी आशा के लिये ऐसा ही प्रयत्न करता रहे।
1 कुरिन्थियों 15:58
सो हे मेरे प्रिय भाइयो, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ, क्योंकि यह जानते हो, कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है॥
यूहन्ना 6:27
नाशमान भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा, क्योंकि पिता, अर्थात परमेश्वर ने उसी पर छाप कर दी है।
सभोपदेशक 10:18
आलस्य के कारण छत की कडिय़ां दब जाती हैं, और हाथों की सुस्ती से घर चूता है।
नीतिवचन 24:30
मैं आलसी के खेत के पास से और निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास हो कर जाता था,