Philippians 2:26
क्योंकि उसका मन तुम सब में लगा हुआ था, इस कारण वह व्याकुल रहता था क्योंकि तुम ने उस की बीमारी का हाल सुना था।
Philippians 2:26 in Other Translations
King James Version (KJV)
For he longed after you all, and was full of heaviness, because that ye had heard that he had been sick.
American Standard Version (ASV)
since he longed after you all, and was sore troubled, because ye had heard that he was sick:
Bible in Basic English (BBE)
Because his heart was with you all, and he was greatly troubled because you had news that he was ill:
Darby English Bible (DBY)
since he had a longing desire after you all, and was distressed because ye had heard that he was sick;
World English Bible (WEB)
since he longed for you all, and was very troubled, because you had heard that he was sick.
Young's Literal Translation (YLT)
seeing he was longing after you all, and in heaviness, because ye heard that he ailed,
| For | ἐπειδὴ | epeidē | ape-ee-THAY |
| he | ἐπιποθῶν | epipothōn | ay-pee-poh-THONE |
| longed after | ἦν | ēn | ane |
| you | πάντας | pantas | PAHN-tahs |
| all, | ὑμᾶς | hymas | yoo-MAHS |
| and | καὶ | kai | kay |
| heaviness, of full was | ἀδημονῶν | adēmonōn | ah-thay-moh-NONE |
| because that | διότι | dioti | thee-OH-tee |
| heard had ye | ἠκούσατε | ēkousate | ay-KOO-sa-tay |
| that | ὅτι | hoti | OH-tee |
| he had been sick. | ἠσθένησεν | ēsthenēsen | ay-STHAY-nay-sane |
Cross Reference
फिलिप्पियों 1:8
इस में परमेश्वर मेरा गवाह है, कि मैं मसीह यीशु की सी प्रीति करके तुम सब की लालसा करता हूं।
रोमियो 12:15
आनन्द करने वालों के साथ आनन्द करो; और रोने वालों के साथ रोओ।
1 कुरिन्थियों 12:26
इसलिये यदि एक अंग दु:ख पाता है, तो सब अंग उसके साथ दु:ख पाते हैं; और यदि एक अंग की बड़ाई होती है, तो उसके साथ सब अंग आनन्द मनाते हैं।
2 कुरिन्थियों 9:14
ओर वे तुम्हारे लिये प्रार्थना करते हैं; और इसलिये कि तुम पर परमेश्वर का बड़ा ही अनुग्रह है, तुम्हारी लालसा करते रहते हैं।
गलातियों 6:2
तुम एक दूसरे के भार उठाओ, और इस प्रकार मसीह की व्यवस्था को पूरी करो।
इफिसियों 3:13
इसलिये मैं बिनती करता हूं कि जो क्लेश तुम्हारे लिये मुझे हो रहे हैं, उनके कारण हियाव न छोड़ो, क्योंकि उन में तुम्हारी महिमा है॥
फिलिप्पियों 1:3
मैं जब जब तुम्हें स्मरण करता हूं, तब तब अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूं।
फिलिप्पियों 4:1
इसलिये हे मेरे प्रिय भाइयों, जिन में मेरा जी लगा रहता है जो मेरे आनन्द और मुकुट हो, हे प्रिय भाइयो, प्रभु में इसी प्रकार स्थिर रहो॥
1 पतरस 1:6
और इस कारण तुम मगन होते हो, यद्यपि अवश्य है कि अब कुछ दिन तक नाना प्रकार की परीक्षाओं के कारण उदास हो।
रोमियो 9:2
कि मुझे बड़ा शोक है, और मेरा मन सदा दुखता रहता है।
रोमियो 1:11
क्योंकि मैं तुम से मिलने की लालसा करता हूं, कि मैं तुम्हें कोई आत्मिक वरदान दूं जिस से तुम स्थिर हो जाओ।
प्रेरितों के काम 21:13
परन्तु पौलुस ने उत्तर दिया, कि तुम क्या करते हो, कि रो रोकर मेरा मन तोड़ते हो, मैं तो प्रभु यीशु के नाम के लिये यरूशलेम में न केवल बान्धे जाने ही के लिये वरन मरने के लिये भी तैयार हूं।
2 शमूएल 24:17
तो जब प्रजा का नाश करने वाला दूत दाऊद को दिखाई पड़ा, तब उसने यहोवा से कहा, देख, पाप तो मैं ही ने किया, और कुटिलता मैं ही ने की है; परन्तु इन भेड़ों ने क्या किया है? सो तेरा हाथ मेरे और मेरे पिता के घराने के विरुद्ध हो।
अय्यूब 9:27
जो मैं कहूं, कि विलाप करना फूल जाऊंगा, और उदासी छोड़कर अपना मन प्रफुल्लित कर दूंगा,
भजन संहिता 69:20
मेरा हृदय नामधराई के कारण फट गया, और मैं बहुत उदास हूं। मैं ने किसी तरस खाने वाले की आशा तो की, परन्तु किसी को न पाया, और शान्ति देने वाले ढूंढ़ता तो रहा, परन्तु कोई न मिला।
नीतिवचन 12:25
उदास मन दब जाता है, परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है।
यशायाह 61:3
और सिय्योन के विलाप करने वालों के सिर पर की राख दूर कर के सुन्दर पगड़ी बान्ध दूं, कि उनका विलाप दूर कर के हर्ष का तेल लगाऊं और उनकी उदासी हटाकर यश का ओढ़ना ओढ़ाऊं; जिस से वे धर्म के बांजवृक्ष और यहोवा के लगाए हुए कहलाएं और जिस से उसकी महिमा प्रगट हो।
मत्ती 11:28
हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा।
मत्ती 26:37
और वह पतरस और जब्दी के दोनों पुत्रों को साथ ले गया, और उदास और व्याकुल होने लगा।
यूहन्ना 11:35
यीशु के आंसू बहने लगे।
2 शमूएल 13:39
और दाऊद के मन में अबशालोम के पास जाने की बड़ी लालसा रही; क्योंकि अम्नोन जो मर गया था, इस कारण उसने उसके विषय में शान्ति पाई।