Index
Full Screen ?
 

गिनती 21:24

Numbers 21:24 हिंदी बाइबिल गिनती गिनती 21

गिनती 21:24
तब इस्त्राएलियों ने उसको तलवार से मार लिया, और अर्नोन से यब्बोक नदी तक, जो अम्मोनियों का सिवाना था, उसके देश के अधिकारी हो गए; अम्मोनियों का सिवाना तो दृढ़ था।

And
Israel
וַיַּכֵּ֥הוּwayyakkēhûva-ya-KAY-hoo
smote
יִשְׂרָאֵ֖לyiśrāʾēlyees-ra-ALE
him
with
the
edge
לְפִיlĕpîleh-FEE
sword,
the
of
חָ֑רֶבḥārebHA-rev
and
possessed
וַיִּירַ֨שׁwayyîrašva-yee-RAHSH

אֶתʾetet
his
land
אַרְצ֜וֹʾarṣôar-TSOH
from
Arnon
מֵֽאַרְנֹ֗ןmēʾarnōnmay-ar-NONE
unto
עַדʿadad
Jabbok,
יַבֹּק֙yabbōqya-BOKE
even
unto
עַדʿadad
the
children
בְּנֵ֣יbĕnêbeh-NAY
of
Ammon:
עַמּ֔וֹןʿammônAH-mone
for
כִּ֣יkee
border
the
עַ֔זʿazaz
of
the
children
גְּב֖וּלgĕbûlɡeh-VOOL
of
Ammon
בְּנֵ֥יbĕnêbeh-NAY
was
strong.
עַמּֽוֹן׃ʿammônah-mone

Cross Reference

आमोस 2:9
मैं ने उनके साम्हने से एमोरियों को नाश किया था, जिनकी लम्बाई देवदारों की सी, और जिनका बल बांज वृक्षों का सा था; तौभी मैं ने ऊपर से उसके फल, और नीचे से उसकी जड़ नाश की।

भजन संहिता 136:19
एमोरियों के राजा सीहोन को, उसकी करूणा सदा की है।

नहेमायाह 9:22
फिर तू ने राज्य राज्य और देश देश के लोगों को उनके वश में कर दिया, और दिशा दिशा में उन को बांट दिया; यों वे हेशबोन के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग दोनों के देशों के अधिकारी हो गए।

यहोशू 24:8
तब मैं तुम को उन एमोरियों के देश में ले आया, जो यरदन के उस पार बसे थे; और वे तुम से लड़े और मैं ने उन्हें तुम्हारे वश में कर दिया, और तुम उनके देश के अधिकारी हो गए, और मैं ने उन को तुम्हारे साम्हने से सत्यानाश कर डाला।

उत्पत्ति 32:22
उसी रात को वह उठा और अपनी दोनों स्त्रियों, और दोनों लौंडियों, और ग्यारहों लड़कों को संग ले कर घाट से यब्बोक नदी के पार उतर गया।

भजन संहिता 135:10
उसने बहुत सी जातियां नाश की, और सामर्थी राजाओं को,

न्यायियों 21:8
जब उन्होंने यह पूछा, कि इस्राएल के गोत्रों में से कौन है जो मिस्पा को यहोवा के पास न आया था? तब यह मालूम हुआ, कि गिलादी यावेश से कोई छावनी में सभा को न आया था।

न्यायियों 12:1
तब एप्रैमी पुरूष इकट्ठे हो कर सापोन को जा कर यिप्तह से कहने लगे, कि जब तू अम्मोनियों से लड़ने को गया तब हमें संग चलने को क्यों नहीं बुलवाया? हम तेरा घर तुझ समेत जला देंगे।

न्यायियों 11:21
और इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने सीहोन को सारी प्रजा समेत इस्राएल के हाथ में कर दिया, और उन्होंने उन को मार लिया; इसलिये इस्राएल उस देश के निवासी एमोरियों के सारे देश का अधिकारी हो गया।

यहोशू 13:8
इसके साथ रूबेनियों और गादियों को तो वह भाग मिल चुका था, जिसे मूसा ने उन्हें यरदन के पूर्व की ओर दिया था, क्योंकि यहोवा के दास मूसा ने उन्हीं को दिया था,

यहोशू 12:1
यरदन पार सूर्योदय की ओर, अर्थात अर्नोन नाले से ले कर हेर्मोन पर्वत तक के देश, और सारे पूर्वी अराबा के जिन राजाओं को इस्राएलियों ने मारकर उनके देश को अपने अधिकार में कर लिया था ये हैं;

यहोशू 9:10
और जो कुछ उसने एमोरियों के दोनों राजाओं से किया जो यरदन के उस पार रहते थे, अर्थात हेश्बोन के राजा सीहोन से, और बाशान के राजा ओग से जो अश्तारोत में था।

व्यवस्थाविवरण 29:7
और जब तुम इस स्थान पर आए, तब हेशबोन का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग, ये दोनों युद्ध के लिये हमारा साम्हना करने को निकल आए, और हम ने उन को जीत कर उनका देश ले लिया;

व्यवस्थाविवरण 3:16
और रूबेनियों और गादियों को मैं ने गिलाद से ले अर्नोन के नाले तक का देश दे दिया, अर्थात उस नाले का बीच उनका सिवाना ठहराया, और यब्बोक नदी तक जो अम्मोनियों का सिवाना है;

व्यवस्थाविवरण 2:31
और यहोवा ने मुझ से कहा, सुन, मैं देश समेत सीहोन को तेरे वश में कर देने पर हूँ; उस देश को अपने अधिकार में लेना आरम्भ कर।

गिनती 32:33
तब मूसा ने गादियों और रूबेनियों को, और यूसुफ के पुत्र मनश्शे के आधे गोत्रियों को एमोरियों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग, दोनों के राज्यों का देश, नगरों, और उनके आसपास की भूमि समेत दे दिया।

गिनती 32:1
रूबेनियों और गादियों के पास बहुत जानवर थे। जब उन्होंने याजेर और गिलाद देशों को देखकर विचार किया, कि वह ढ़ोरों के योग्य देश है,

गिनती 21:13
वहां से कूच करके उन्होंने अर्नोन नदी, जो जंगल में बहती और एमोरियों के देश से निकलती है, उसकी परली ओर डेरे खड़े किए; क्योंकि अर्नोन मोआबियों और एमोरियों के बीच हो कर मोआब देश का सिवाना ठहरा है।

Chords Index for Keyboard Guitar