Numbers 16:21
उस मण्डली के बीच में से अलग हो जाओ। कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूं।
Numbers 16:21 in Other Translations
King James Version (KJV)
Separate yourselves from among this congregation, that I may consume them in a moment.
American Standard Version (ASV)
Separate yourselves from among this congregation, that I may consume them in a moment.
Bible in Basic English (BBE)
Come out from among this people, so that I may send sudden destruction on them.
Darby English Bible (DBY)
Separate yourselves from the midst of this assembly, and I will consume them in a moment.
Webster's Bible (WBT)
Separate yourselves from among this congregation, that I may consume them in a moment.
World English Bible (WEB)
Separate yourselves from among this congregation, that I may consume them in a moment.
Young's Literal Translation (YLT)
`Be ye separated from the midst of this company, and I consume them in a moment;'
| Separate yourselves | הִבָּ֣דְל֔וּ | hibbādĕlû | hee-BA-deh-LOO |
| from among | מִתּ֖וֹךְ | mittôk | MEE-toke |
| this | הָֽעֵדָ֣ה | hāʿēdâ | ha-ay-DA |
| congregation, | הַזֹּ֑את | hazzōt | ha-ZOTE |
| consume may I that | וַאֲכַלֶּ֥ה | waʾăkalle | va-uh-ha-LEH |
| them in a moment. | אֹתָ֖ם | ʾōtām | oh-TAHM |
| כְּרָֽגַע׃ | kĕrāgaʿ | keh-RA-ɡa |
Cross Reference
गिनती 16:45
तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ, कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूं। तब वे मुंह के बल गिरे।
निर्गमन 32:10
अब मुझे मत रोक, मेरा कोप उन पर भड़क उठा है जिस से मैं उन्हें भस्म करूं; परन्तु तुझ से एक बड़ी जाति उपजाऊंगा।
प्रकाशित वाक्य 18:4
फिर मैं ने स्वर्ग से किसी और का शब्द सुना, कि हे मेरे लोगों, उस में से निकल आओ; कि तुम उसके पापों में भागी न हो, और उस की विपत्तियों में से कोई तुम पर आ न पड़े।
भजन संहिता 73:19
अहा, वे क्षण भर में कैसे उजड़ गए हैं! वे मिट गए, वे घबराते घबराते नाश हो गए हैं।
निर्गमन 33:5
क्योंकि यहोवा ने मूसा से कह दिया था, कि इस्त्राएलियों को मेरा यह वचन सुना, कि तुम लोग तो हठीले हो; जो मैं पल भर के लिये तुम्हारे बीच हो कर चलूं, तो तुम्हारा अन्त कर डालूंगा। इसलिये अब अपने अपने गहने अपने अंगों से उतार दो, कि मैं जानूं कि तुम्हारे साथ क्या करना चाहिए।
इब्रानियों 12:28
इस कारण हम इस राज्य को पाकर जो हिलने का नहीं, उस अनुग्रह को हाथ से न जाने दें, जिस के द्वारा हम भक्ति, और भय सहित, परमेश्वर की ऐसी आराधना कर सकते हैं जिस से वह प्रसन्न होता है।
इफिसियों 5:6
कोई तुम्हें व्यर्थ बातों से धोखा न दे; क्योंकि इन ही कामों के कारण परमेश्वर का क्रोध आज्ञा ने मानने वालों पर भड़कता है।
2 कुरिन्थियों 6:17
इसलिये प्रभु कहता है, कि उन के बीच में से निकलो और अलग रहो; और अशुद्ध वस्तु को मत छूओ, तो मैं तुम्हें ग्रहण करूंगा।
प्रेरितों के काम 2:40
उस ने बहुत ओर बातों में भी गवाही दे देकर समझाया कि अपने आप को इस टेढ़ी जाति से बचाओ।
यिर्मयाह 5:16
उनका तर्कश खुली क़ब्र है और वे सब के सब शूरवीर हैं।
यशायाह 37:36
तब यहोवा के दूत ने निकलकर अश्शूरियों की छावनी में एक लाख पचासी हजार पुरूषों को मारा; और भोर को जब लोग सवेरे उठे तब क्या देखा कि लोथ ही लोथ पड़ी हैं।
गिनती 14:15
इसलिये यदि तू इन लोगों को एक ही बार में मार डाले, तो जिन जातियों ने तेरी कीर्ति सुनी है वे कहेंगी,
गिनती 14:12
मैं उन्हें मरी से मारूंगा, और उनके निज भाग से उन्हें निकाल दूंगा, और तुझ से एक जाति उपजाऊंगा जो उन से बड़ी और बलवन्त होगी।
उत्पत्ति 19:15
जब पौ फटने लगी, तब दूतों ने लूत से फुर्ती कराई और कहा, कि उठ, अपनी पत्नी और दोनो बेटियों को जो यहां हैं ले जा: नहीं तो तू भी इस नगर के अधर्म में भस्म हो जाएगा।