Index
Full Screen ?
 

गिनती 10:21

Numbers 10:21 हिंदी बाइबिल गिनती गिनती 10

गिनती 10:21
तब कहातियों ने पवित्र वस्तुओं को उठाए हुए प्रस्थान किया, और उनके पहुंचने तक गेर्शोनियोंऔर मरारियों ने निवास को खड़ा कर दिया।

And
the
Kohathites
וְנָֽסְעוּ֙wĕnāsĕʿûveh-na-seh-OO
set
forward,
הַקְּהָתִ֔יםhaqqĕhātîmha-keh-ha-TEEM
bearing
נֹֽשְׂאֵ֖יnōśĕʾênoh-seh-A
the
sanctuary:
הַמִּקְדָּ֑שׁhammiqdāšha-meek-DAHSH
up
set
did
other
the
and
וְהֵקִ֥ימוּwĕhēqîmûveh-hay-KEE-moo

אֶתʾetet
the
tabernacle
הַמִּשְׁכָּ֖ןhammiškānha-meesh-KAHN
against
עַדʿadad
they
came.
בֹּאָֽם׃bōʾāmboh-AM

Cross Reference

गिनती 10:17
तब निवास उतारा गया, और गेर्शोनियोंऔर मरारियों ने जो निवास को उठाते थे प्रस्थान किया।

गिनती 4:4
और मिलापवाले तम्बू में परमपवित्र वस्तुओं के विषय कहातियों का यह काम होगा,

गिनती 7:9
और कहातियों को उसने कुछ न दिया, क्योंकि उनके लिये पवित्र वस्तुओं की यह सेवकाई थी कि वह उसे अपने कन्धों पर उठा लिया करें॥

गिनती 1:51
और जब जब निवास का कूच हो तब तब लेवीय उसको गिरा दें, और जब जब निवास को खड़ा करना हो तब तब लेवीय उसको खड़ा किया करें; और यदि कोई दूसरा समीप आए तो वह मार डाला जाए।

गिनती 2:17
उनके पीछे और सब छावनियों के बीचोंबीच लेवियों की छावनी समेत मिलापवाले तम्बू का कूच हुआ करे; जिस क्रम से वे डेरे खड़े करें उसी क्रम से वे अपने अपने स्थान पर अपने अपने झण्डे के पास पास चलें॥

गिनती 3:27
फिर कहात से अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों, और उज्जीएलियों के कुल चले; कहातियों के कुल ये ही हैं।

गिनती 4:20
और वे पवित्र वस्तुओं के देखने को झण भर के लिये भी भीतर आने न पाएं, कहीं ऐसा न हो कि मर जाएं॥

1 इतिहास 15:2
तब दाऊद ने कहा, लेवियों को छोड़ और किसी को परमेश्वर का सन्दूक उठाना नहीं चाहिये, क्योंकि यहोवा ने उन को इसी लिये चुना है कि वे परमेश्वर का सन्दूक उठाएं और उसकी सेवा टहल सदा किया करें।

1 इतिहास 15:12
तुम तो लेवीय पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष हो; इसलिये अपने भाइयों समेत अपने अपने को पवित्र करो, कि तुम इस्राएल के परमेश्वर यहोवा का सन्दूक उस स्थान पर पहुंचा सको जिस को मैं ने उसके लिये तैयार किया है।

Chords Index for Keyboard Guitar