Numbers 1:16
मण्डली में से जो पुरूष अपने अपने पितरों के गोत्रों के प्रधान हो कर बुलाए गए वे ये ही हैं, और ये इस्त्राएलियों के हजारों में मुख्य पुरूष थे।
Numbers 1:16 in Other Translations
King James Version (KJV)
These were the renowned of the congregation, princes of the tribes of their fathers, heads of thousands in Israel.
American Standard Version (ASV)
These are they that were called of the congregation, the princes of the tribes of their fathers; they were the heads of the thousands of Israel.
Bible in Basic English (BBE)
These are the men named out of all the people, chiefs of their fathers' houses, heads of the tribes of Israel.
Darby English Bible (DBY)
These were those summoned of the assembly, princes of the tribes of their fathers, the heads of the thousands of Israel.
Webster's Bible (WBT)
These were the renowned of the congregation, princes of the tribes of their fathers, heads of thousands in Israel.
World English Bible (WEB)
These are those who were called of the congregation, the princes of the tribes of their fathers; they were the heads of the thousands of Israel.
Young's Literal Translation (YLT)
These `are' those called of the company, princes of the tribes of their fathers; they `are' heads of the thousands of Israel.
| These were | אֵ֚לֶּה | ʾēlle | A-leh |
| the renowned | קְרִיּאֵ֣י | qĕriyyʾê | keh-ree-YAY |
| of the congregation, | הָֽעֵדָ֔ה | hāʿēdâ | ha-ay-DA |
| princes | נְשִׂיאֵ֖י | nĕśîʾê | neh-see-A |
| tribes the of | מַטּ֣וֹת | maṭṭôt | MA-tote |
| of their fathers, | אֲבוֹתָ֑ם | ʾăbôtām | uh-voh-TAHM |
| heads | רָאשֵׁ֛י | rāʾšê | ra-SHAY |
| of thousands | אַלְפֵ֥י | ʾalpê | al-FAY |
| in | יִשְׂרָאֵ֖ל | yiśrāʾēl | yees-ra-ALE |
| Israel. | הֵֽם׃ | hēm | hame |
Cross Reference
गिनती 7:2
तब इस्त्राएल के प्रधान जो अपने अपने पितरों के घरानों के मुख्य पुरूष, और गोत्रों के भी प्रधान हो कर गिनती लेने के काम पर नियुक्त थे,
निर्गमन 18:25
सो उसने सब इस्त्राएलियों में से गुणी-गुणी पुरूष चुनकर उन्हें हज़ार-हज़ार, सौ-सौ, पचास-पचास, दस-दस, लोगों के ऊपर प्रधान ठहराया।
निर्गमन 18:21
फिर तू इन सब लोगों में से ऐसे पुरूषों को छांट ले, जो गुणी, और परमेश्वर का भय मानने वाले, सच्चे, और अन्याय के लाभ से घृणा करने वाले हों; और उन को हज़ार-हज़ार, सौ-सौ, पचास-पचास, और दस-दस मनुष्यों पर प्रधान नियुक्त कर दे।
गिनती 26:9
और पल्लू का पुत्र नमूएल, दातान, और अबीराम थे। थे वही दातान और अबीराम हैं जो सभासद थे; और जिस समय कोरह की मण्डली ने यहोवा से झगड़ा किया था, उस समय उस मण्डली में मिलकर वे भी मूसा और हारून से झगड़े थे;
1 इतिहास 27:16
फिर इस्राएली गोत्रें के ये अधिकारी थे: अर्थात रूबेनियों का प्रधान जिक्री का पुत्र एलीआज़र; शिमोनियों से माका का पुत्र शपत्याह।
गिनती 16:2
इन तीनों रूबेनियों से मिलकर मण्डली के अढ़ाई सौ प्रधान, जो सभासद और नामी थे, उन को संग लिया;
गिनती 1:4
और तुम्हारे साथ एक एक गोत्र का एक एक पुरूष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरूष हो।
मीका 5:2
हे बेतलेहेम एप्राता, यदि तू ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गिना नहीं जाता, तौभी तुझ में से मेरे लिये एक पुरूष निकलेगा, जो इस्राएलियों में प्रभुता करने वाला होगा; और उसका निकलना प्राचीन काल से, वरन अनादि काल से होता आया है।
1 शमूएल 23:23
इसलिये जहां कहीं वह छिपा करता है उन सब स्थानों को देख देखकर पहिचानो, तब निश्चय करके मेरे पास लौट आना। और मैं तुम्हारे साथ चलूंगा, और यदि वह उस देश में कहीं भी हो, तो मैं उसे यहूदा के हजारों में से ढूंढ़ निकालूंगा।
1 शमूएल 22:7
तब शाऊल अपने कर्मचारियों से जो उसके आसपास खड़े थे कहने लगा, हे बिन्यामीनियों, सुनो; क्या यिशै का पुत्र तुम सभों को खेत और दाख की बारियां देगा? क्या वह तुम सभों को सहस्रपति और शतपति करेगा?
न्यायियों 6:15
उसने कहा, हे मेरे प्रभु, बिनती सुन, मैं इस्राएल को क्योंकर छुड़ाऊ? देख, मेरा कुल मनश्शे में सब से कंगाल है, फिर मैं अपने पिता के घराने में सब से छोटा हूं।
व्यवस्थाविवरण 1:15
इसलिये मैं ने तुम्हारे गोत्रों के मुख्य पुरूषों को जो बुद्धिमान और प्रसिद्ध पुरूष थे चुनकर तुम पर मुखिया नियुक्त किया, अर्थात हजार-हजार, सौ-सौ, पचास-पचास, और दस-दस के ऊपर प्रधान और तुम्हारे गोत्रों के सरदार भी नियुक्त किए।
गिनती 11:17
तब मैं उतरकर तुझ से वहां बातें करूंगा; और जो आत्मा तुझ में है उस में से कुछ ले कर उन में समवाऊंगा; और वे इन लोगों का भार तेरे संग उठाए रहेंगे, और तुझे उसको अकेले उठाना न पड़ेगा।
गिनती 10:14
और सब से पहले तो यहूदियों की छावनी के झंडे का प्रस्थान हुआ, और वे दल बान्धकर चले; और उन का सेनापति अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था।
गिनती 7:10
फिर जब वेदी का अभिषेक हुआ तब प्रधान उसके संस्कार की भेंट वेदी के आगे समीप ले जाने लगे।
गिनती 2:3
और जो अपने पूर्व दिशा की ओर जहां सूर्योदय होता है अपने अपने दलों के अनुसार डेरे खड़े किया करें वे ही यहूदा की छावनी वाले झण्डे के लोग होंगे, और उनका प्रधान अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन होगा,