मत्ती 11:13 in Hindi

हिंदी हिंदी बाइबिल मत्ती मत्ती 11 मत्ती 11:13

Matthew 11:13
यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्ता और व्यवस्था भविष्यद्ववाणी करते रहे।

Matthew 11:12Matthew 11Matthew 11:14

Matthew 11:13 in Other Translations

King James Version (KJV)
For all the prophets and the law prophesied until John.

American Standard Version (ASV)
For all the prophets and the law prophesied until John.

Bible in Basic English (BBE)
For all the prophets and the law were in force till John.

Darby English Bible (DBY)
For all the prophets and the law have prophesied unto John.

World English Bible (WEB)
For all the prophets and the law prophesied until John.

Young's Literal Translation (YLT)
for all the prophets and the law till John did prophesy,

For
πάντεςpantesPAHN-tase
all
γὰρgargahr
the
οἱhoioo
prophets
προφῆταιprophētaiproh-FAY-tay
and
καὶkaikay
the
hooh
law
νόμοςnomosNOH-mose
prophesied
ἕωςheōsAY-ose
until
Ἰωάννουiōannouee-oh-AN-noo
John.
προεφήτευσαν·proephēteusanproh-ay-FAY-tayf-sahn

Cross Reference

मलाकी 4:6
और वह माता पिता के मन को उनके पुत्रों की ओर, और पुत्रों के मन को उनके माता-पिता की ओर फेरेगा; ऐसा न हो कि मैं आकर पृथ्वी को सत्यानाश करूं॥

मत्ती 5:17
यह न समझो, कि मैं व्यवस्था था भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों को लोप करने आया हूं।

लूका 24:27
तब उस ने मूसा से और सब भविष्यद्वक्ताओं से आरम्भ करके सारे पवित्र शास्त्रों में से, अपने विषय में की बातों का अर्थ, उन्हें समझा दिया।

लूका 24:44
फिर उस ने उन से कहा, ये मेरी वे बातें हैं, जो मैं ने तुम्हारे साथ रहते हुए, तुम से कही थीं, कि अवश्य है, कि जितनी बातें मूसा की व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं और भजनों की पुस्तकों में, मेरे विषय में लिखी हैं, सब पूरी हों।

यूहन्ना 5:46
क्योंकि यदि तुम मूसा की प्रतीति करते, तो मेरी भी प्रतीति करते, इसलिये कि उस ने मेरे विषय में लिखा है।

प्रेरितों के काम 3:22
जैसा कि मूसा ने कहा, प्रभु परमेश्वर तुम्हारे भाइयों में से तुम्हारे लिये मुझ सा एक भविष्यद्वक्ता उठाएगा, जो कुछ वह तुम से कहे, उस की सुनना।

प्रेरितों के काम 13:27
क्योंकि यरूशलेम के रहने वालों और उन के सरदारों ने, न उसे पहचाना, और न भविष्यद्वक्ताओं की बातें समझी; जो हर सब्त के दिन पढ़ी जाती हैं, इसलिये उसे दोषी ठहराकर उन को पूरा किया।

रोमियो 3:21
पर अब बिना व्यवस्था परमेश्वर की वह धामिर्कता प्रगट हुई है, जिस की गवाही व्यवस्था और भविष्यद्वक्ता देते हैं।