Index
Full Screen ?
 

मरकुस 11:22

Mark 11:22 हिंदी बाइबिल मरकुस मरकुस 11

मरकुस 11:22
यीशु ने उस को उत्तर दिया, कि परमेश्वर पर विश्वास रखो।

And
καὶkaikay
Jesus
ἀποκριθεὶςapokritheisah-poh-kree-THEES
answering
Ἰησοῦςiēsousee-ay-SOOS
saith
λέγειlegeiLAY-gee
them,
unto
αὐτοῖςautoisaf-TOOS
Have
ἜχετεecheteA-hay-tay
faith
πίστινpistinPEE-steen
in
God.
θεοῦtheouthay-OO

Cross Reference

भजन संहिता 62:8
हे लोगो, हर समय उस पर भरोसा रखो; उससे अपने अपने मन की बातें खोलकर कहो; परमेश्वर हमारा शरणस्थान है।

मरकुस 9:23
यीशु ने उस से कहा; यदि तू कर सकता है; यह क्या बता है विश्वास करने वाले के लिये सब कुछ हो सकता है।

यूहन्ना 14:1
तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो।

2 इतिहास 20:20
बिहान को वे सबेरे उठ कर तकोआ के जंगल की ओर निकल गए; और चलते समय यहोशापात ने खड़े हो कर कहा, हे यहूदियो, हे यरूशलेम के निवासियो, मेरी सुनो, अपने परमेश्वर यहोवा पर विश्वास रखो, तब तुम स्थिर रहोगे; उसके नबियों की प्रतीत करो, तब तुम कृतार्थ हो जाओगे।

यशायाह 7:9
पैंसठ वर्ष के भीतर एप्रैम का बल इतना टूट जाएगा कि वह जाति बनी न रहेगी। यदि तुम लोग इस बात की प्रतीति न करो; तो निश्चय तुम स्थिर न रहोगे॥

कुलुस्सियों 2:12
और उसी के साथ बपतिस्मा में गाड़े गए, और उसी में परमेश्वर की शक्ति पर विश्वास करके, जिस ने उस को मरे हुओं में से जिलाया, उसके साथ जी भी उठे।

तीतुस 1:1
पौलुस की ओर से जो परमेश्वर का दास और यीशु मसीह का प्रेरित है, परमेश्वर के चुने हुए लोगों के विश्वास, और उस सत्य की पहिचान के अनुसार जो भक्ति के अनुसार है।

Chords Index for Keyboard Guitar