Luke 7:29
और सब साधारण लोगों ने सुनकर और चुंगी लेने वालों ने भी यूहन्ना का बपतिस्मा लेकर परमेश्वर को सच्चा मान लिया।
Luke 7:29 in Other Translations
King James Version (KJV)
And all the people that heard him, and the publicans, justified God, being baptized with the baptism of John.
American Standard Version (ASV)
And all the people when they heard, and the publicans, justified God, being baptized with the baptism of John.
Bible in Basic English (BBE)
(And all the people, and the tax-farmers, to whom John had given baptism, when they had knowledge of these things, gave glory to God.
Darby English Bible (DBY)
(And all the people who heard [it], and the tax-gatherers, justified God, having been baptised with the baptism of John;
World English Bible (WEB)
When all the people and the tax collectors heard this, they declared God to be just, having been baptized with John's baptism.
Young's Literal Translation (YLT)
And all the people having heard, and the tax-gatherers, declared God righteous, having been baptized with the baptism of John,
| And | Καὶ | kai | kay |
| all | πᾶς | pas | pahs |
| the | ὁ | ho | oh |
| people | λαὸς | laos | la-OSE |
| heard that | ἀκούσας | akousas | ah-KOO-sahs |
| him, and | καὶ | kai | kay |
| the | οἱ | hoi | oo |
| publicans, | τελῶναι | telōnai | tay-LOH-nay |
| justified | ἐδικαίωσαν | edikaiōsan | ay-thee-KAY-oh-sahn |
| τὸν | ton | tone | |
| God, | θεόν | theon | thay-ONE |
| being baptized | βαπτισθέντες | baptisthentes | va-ptee-STHANE-tase |
| with the | τὸ | to | toh |
| baptism | βάπτισμα | baptisma | VA-ptee-sma |
| of John. | Ἰωάννου· | iōannou | ee-oh-AN-noo |
Cross Reference
लूका 3:12
और महसूल लेने वाले भी बपतिस्मा लेने आए, और उस से पूछा, कि हे गुरू, हम क्या करें?
लूका 7:35
पर ज्ञान अपनी सब सन्तानों से सच्चा ठहराया गया है॥
प्रकाशित वाक्य 16:5
और मैं ने पानी के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, कि हे पवित्र, जो है, और जो था, तू न्यायी है और तू ने यह न्याय किया।
प्रकाशित वाक्य 15:3
और वे परमेश्वर के दास मूसा का गीत, और मेम्ने का गीत गा गाकर कहते थे, कि हे र्स्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर, तेरे कार्य बड़े, और अद्भुत हैं, हे युग युग के राजा, तेरी चाल ठीक और सच्ची है।
रोमियो 10:3
क्योकि वे परमेश्वर की धामिर्कता से अनजान होकर, और अपनी धामिर्कता स्थापन करने का यत्न करके, परमेश्वर की धामिर्कता के आधीन न हुए।
रोमियो 3:4
कदापि नहीं, वरन परमेश्वर सच्चा और हर एक मनुष्य झूठा ठहरे, जैसा लिखा है, कि जिस से तू अपनी बातों में धर्मी ठहरे और न्याय करते समय तू जय पाए।
प्रेरितों के काम 19:3
उस ने उन से कहा; तो फिर तुम ने किस का बपतिस्मा लिया? उन्होंने कहा; यूहन्ना का बपतिस्मा।
प्रेरितों के काम 18:25
उस ने प्रभु के मार्ग की शिक्षा पाई थी, और मन लगाकर यीशु के विषय में ठीक ठीक सुनाता, और सिखाता था, परन्तु वह केवल यूहन्ना के बपतिस्मा की बात जानता था।
मत्ती 21:31
इन दोनों में से किस ने पिता की इच्छा पूरी की? उन्होंने कहा, पहिले ने: यीशु ने उन से कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, कि महसूल लेने वाले और वेश्या तुम से पहिले परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करते हैं।
मत्ती 3:5
तब यरूशलेम के और सारे यहूदिया के, और यरदन के आस पास के सारे देश के लोग उसके पास निकल आए।
भजन संहिता 51:4
मैं ने केवल तेरे ही विरुद्ध पाप किया, और जो तेरी दृष्टि में बुरा है, वही किया है, ताकि तू बोलने में धर्मी और न्याय करने में निष्कलंक ठहरे।
न्यायियों 1:7
तब अदोनीबेजेक ने कहा, हाथ पांव के अंगूठे काटे हुए सत्तर राजा मेरी मेज के नीचे टुकड़े बीनते थे; जैसा मैं ने किया था, वैसा ही बदला परमेश्वर ने मुझे दिया है। तब वे उसे यरूशलेम को ले गए और वहां वह मर गया॥