Leviticus 8:6
फिर मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को समीप ले जा कर जल से नहलाया।
Leviticus 8:6 in Other Translations
King James Version (KJV)
And Moses brought Aaron and his sons, and washed them with water.
American Standard Version (ASV)
And Moses brought Aaron and his sons, and washed them with water.
Bible in Basic English (BBE)
Then Moses took Aaron and his sons; and after washing them with water,
Darby English Bible (DBY)
And Moses brought Aaron near, and his sons, and bathed them with water.
Webster's Bible (WBT)
And Moses brought Aaron and his sons, and washed them with water.
World English Bible (WEB)
Moses brought Aaron and his sons, and washed them with water.
Young's Literal Translation (YLT)
And Moses bringeth near Aaron and his sons, and doth bathe them with water,
| And Moses | וַיַּקְרֵ֣ב | wayyaqrēb | va-yahk-RAVE |
| brought | מֹשֶׁ֔ה | mōše | moh-SHEH |
| אֶֽת | ʾet | et | |
| Aaron | אַהֲרֹ֖ן | ʾahărōn | ah-huh-RONE |
| sons, his and | וְאֶת | wĕʾet | veh-ET |
| and washed | בָּנָ֑יו | bānāyw | ba-NAV |
| them with water. | וַיִּרְחַ֥ץ | wayyirḥaṣ | va-yeer-HAHTS |
| אֹתָ֖ם | ʾōtām | oh-TAHM | |
| בַּמָּֽיִם׃ | bammāyim | ba-MA-yeem |
Cross Reference
इफिसियों 5:26
कि उस को वचन के द्वारा जल के स्नान से शुद्ध करके पवित्र बनाए।
1 कुरिन्थियों 6:11
और तुम में से कितने ऐसे ही थे, परन्तु तुम प्रभु यीशु मसीह के नाम से और हमारे परमेश्वर के आत्मा से धोए गए, और पवित्र हुए और धर्मी ठहरे॥
निर्गमन 29:4
फिर हारून और उसके पुत्रों को मिलाप वाले तम्बू के द्वार के समीप ले आकर जल से नहलाना।
प्रकाशित वाक्य 7:14
मैं ने उस से कहा; हे स्वामी, तू ही जानता है: उस ने मुझ से कहा; ये वे हैं, जो उस बड़े क्लेश में से निकल कर आए हैं; इन्होंने अपने अपने वस्त्र मेम्ने के लोहू में धो कर श्वेत किए हैं।
प्रकाशित वाक्य 1:5
और यीशु मसीह की ओर से, जो विश्वासयोग्य साक्षी और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा, और पृथ्वी के राजाओं का हाकिम है, तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे: जो हम से प्रेम रखता है, और जिस ने अपने लोहू के द्वारा हमें पापों से छुड़ाया है।
इब्रानियों 10:22
तो आओ; हम सच्चे मन, और पूरे विश्वास के साथ, और विवेक को दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवा कर परमेश्वर के समीप जाएं।
इब्रानियों 9:10
इसलिये कि वे केवल खाने पीने की वस्तुओं, और भांति भांति के स्नान विधि के आधार पर शारीरिक नियम हैं, जो सुधार के समय तक के लिये नियुक्त किए गए हैं॥
यूहन्ना 13:8
पतरस ने उस से कहा, तू मेरे पांव कभी न धोने पाएगा: यह सुनकर यीशु ने उस से कहा, यदि मैं तुझे न धोऊं, तो मेरे साथ तेरा कुछ भी साझा नहीं।
जकर्याह 13:1
उसी समय दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त एक बहता हुआ सोता होगा॥
यहेजकेल 36:25
मैं तुम पर शुद्ध जल छिड़कूंगा, और तुम शुद्ध हो जाओगे; और मैं तुम को तुम्हारी सारी अशुद्धता और मूरतों से शुद्ध करूंगा।
यशायाह 1:16
अपने को धोकर पवित्र करो: मेरी आंखों के साम्हने से अपने बुरे कामों को दूर करो; भविष्य में बुराई करना छोड़ दो,
भजन संहिता 51:7
जूफा से मुझे शुद्ध कर, तो मैं पवित्र हो जाऊंगा; मुझे धो, और मैं हिम से भी अधिक श्वेत बनूंगा।
भजन संहिता 51:2
मुझे भलीं भांति धोकर मेरा अधर्म दूर कर, और मेरा पाप छुड़ाकर मुझे शुद्ध कर!
भजन संहिता 26:6
मैं अपने हाथों को निर्दोषता के जल से धोऊंगा, तब हे यहोवा मैं तेरी वेदी की प्रदक्षिणा करूंगा,
निर्गमन 40:12
और हारून और उसके पुत्रों को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर ले जा कर जल से नहलाना,
निर्गमन 30:19
और उस में हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पांव धोया करें।