Index
Full Screen ?
 

लैव्यवस्था 25:19

லேவியராகமம் 25:19 हिंदी बाइबिल लैव्यवस्था लैव्यवस्था 25

लैव्यवस्था 25:19
और भूमि अपनी उपज उपजाया करेगी, और तुम पेट भर खाया करोगे, और उस देश में निडर बसे रहोगे।

And
the
land
וְנָֽתְנָ֤הwĕnātĕnâveh-na-teh-NA
shall
yield
הָאָ֙רֶץ֙hāʾāreṣha-AH-RETS
her
fruit,
פִּרְיָ֔הּpiryāhpeer-YA
eat
shall
ye
and
וַֽאֲכַלְתֶּ֖םwaʾăkaltemva-uh-hahl-TEM
your
fill,
לָשֹׂ֑בַעlāśōbaʿla-SOH-va
and
dwell
וִֽישַׁבְתֶּ֥םwîšabtemvee-shahv-TEM
therein
לָבֶ֖טַחlābeṭaḥla-VEH-tahk
in
safety.
עָלֶֽיהָ׃ʿālêhāah-LAY-ha

Cross Reference

लैव्यवस्था 26:5
यहां तक कि तुम दाख तोड़ने के समय भी दावनी करते रहोगे, और बोने के समय भी भर पेट दाख तोड़ते रहोगे, और तुम मनमानी रोटी खाया करोगे, और अपने देश में निश्चिन्त बसे रहोगे।

भजन संहिता 85:12
फिर यहोवा उत्तम पदार्थ देगा, और हमारी भूमि अपनी उपज देगी।

योएल 2:26
तुम पेट भरकर खाओगे, और तृप्त होगे, और अपने परमेश्वर यहोवा के नाम की स्तुति करोगे, जिसने तुम्हारे लिये आश्चर्य के काम किए हैं। और मेरी प्रजा की आशा फिर कभी न टूटेगी।

भजन संहिता 67:6
भूमि ने अपनी उपज दी है, परमेश्वर जो हमारा परमेश्वर है, उसने हमें आशीष दी है।

यशायाह 30:23
और वह तुम्हारे लिये जल बरसाएगा कि तुम खेत में बीज बो सको, और भूमि की उपज भी उत्तम और बहुतायत से होगी। उस समय तुम्हारे जानवरों को लम्बी-चौड़ी चराई मिलेगी।

यशायाह 65:21
वे घर बनाकर उन में बसेंगे; वे दाख की बारियां लगाकर उनका फल खाएंगे।

यहेजकेल 34:25
मैं उनके साथ शान्ति की वाचा बान्धूंगा, और दुष्ट जन्तुओं को देश में न रहने दूंगा; सो वे जंगल में निडर रहेंगे, और वन में सोएंगे।

यहेजकेल 36:30
मैं वृक्षों के फल और खेत की उपज बढ़ाऊंगा, कि जातियों में अकाल के कारण फिर तुम्हारी नामधराई न होगी।

योएल 2:24
तब खलिहान अन्न से भर जाएंगे, और रासकुण्ड नये दाखमधु और ताजे तेल से उमड़ेंगे।

Chords Index for Keyboard Guitar