Leviticus 25:18
इसलिये तुम मेरी विधियों को मानना, और मेरे नियमों पर समझ बूझकर चलना; क्योंकि ऐसा करने से तुम उस देश में निडर बसे रहोगे।
Leviticus 25:18 in Other Translations
King James Version (KJV)
Wherefore ye shall do my statutes, and keep my judgments, and do them; and ye shall dwell in the land in safety.
American Standard Version (ASV)
Wherefore ye shall do my statutes, and keep mine ordinances and do them; and ye shall dwell in the land in safety.
Bible in Basic English (BBE)
So keep my rules and my decisions and do them, and you will be safe in your land.
Darby English Bible (DBY)
And ye shall do my statutes, and observe mine ordinances and do them: thus shall ye dwell in your land securely.
Webster's Bible (WBT)
Wherefore ye shall do my statutes, and keep my judgments, and do them; and ye shall dwell in the land in safety.
World English Bible (WEB)
"'Therefore you shall do my statutes, and keep my ordinances and do them; and you shall dwell in the land in safety.
Young's Literal Translation (YLT)
`And ye have done My statutes, and My judgments ye keep, and have done them, and ye have dwelt on the land confidently,
| Wherefore ye shall do | וַֽעֲשִׂיתֶם֙ | waʿăśîtem | va-uh-see-TEM |
| אֶת | ʾet | et | |
| statutes, my | חֻקֹּתַ֔י | ḥuqqōtay | hoo-koh-TAI |
| and keep | וְאֶת | wĕʾet | veh-ET |
| my judgments, | מִשְׁפָּטַ֥י | mišpāṭay | meesh-pa-TAI |
| do and | תִּשְׁמְר֖וּ | tišmĕrû | teesh-meh-ROO |
| dwell shall ye and them; | וַֽעֲשִׂיתֶ֣ם | waʿăśîtem | va-uh-see-TEM |
| in | אֹתָ֑ם | ʾōtām | oh-TAHM |
| the land | וִֽישַׁבְתֶּ֥ם | wîšabtem | vee-shahv-TEM |
| in safety. | עַל | ʿal | al |
| הָאָ֖רֶץ | hāʾāreṣ | ha-AH-rets | |
| לָבֶֽטַח׃ | lābeṭaḥ | la-VEH-tahk |
Cross Reference
यिर्मयाह 23:6
उसके दिनों में यहूदी लोग बचे रहेंगे, और इस्राएली लोग निडर बसे रहेंगे: और यहोवा उसका नाम यहोवा “हमारी धामिर्कता” रखेगा।
व्यवस्थाविवरण 12:10
परन्तु जब तुम यरदन पार जा कर उस देश में जिसके भागी तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें करता है बस जाओ, और वह तुम्हारे चारों ओर के सब शत्रुओं से तुम्हें विश्राम दे,
नीतिवचन 1:33
परन्तु जो मेरी सुनेगा, वह निडर बसा रहेगा, और बेखटके सुख से रहेगा॥
भजन संहिता 4:8
मैं शान्ति से लेट जाऊंगा और सो जाऊंगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझ को एकान्त में निश्चिन्त रहने देता है॥
यहेजकेल 36:24
मैं तुम को जातियों में से ले लूंगा, और देशों में से इकट्ठा करूंगा; और तुम को तुम्हारे निज देश में पहुंचा दूंगा।
यहेजकेल 34:25
मैं उनके साथ शान्ति की वाचा बान्धूंगा, और दुष्ट जन्तुओं को देश में न रहने दूंगा; सो वे जंगल में निडर रहेंगे, और वन में सोएंगे।
यहेजकेल 33:29
सो जब मैं उन लोगों के किए हुए सब घिनौने कामों के कारण उस देश को उजाड़ ही उजाड़ कर दूंगा, तब वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ।
यहेजकेल 33:24
हे मनुष्य के सन्तान, इस्राएल की भूमि के उन खण्डहरों के रहने वाले यह कहते हैं, इब्राहीम एक ही मनुष्य था, तौभी देश का अधिकारी हुआ; परन्तु हम लोग बहुत से हैं, इसलिये देश निश्चय हमारे ही अधिकार में दिया गया है।
यिर्मयाह 33:16
उन दिनों में यहूदा बचा रहेगा और यरूशलेम निडर बसा रहेगा; और उसका नाम यह रखा जाएगा अय्रात् यहोवा हमारी धामिर्कता।
यिर्मयाह 25:5
कि अपनी अपनी बुरी चाल और अपने अपने बुरे कामों से फिरो: तब जो देश यहोवा ने प्राचीनकाल में तुम्हारे पितरों को और तुम को भी सदा के लिये दिया है उस पर बसे रहने पाओगे; परन्तु तुम ने न तो सुना और न कान लगाया है।
यिर्मयाह 7:3
सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, अपनी अपनी चाल और काम सुधारो, तब मैं तुम को इस स्थान में बसे रहने दूंगा।
भजन संहिता 103:18
अर्थात उन पर जो उसकी वाचा का पालन करते और उसके उपदेशों को स्मरण करके उन पर चलते हैं॥
व्यवस्थाविवरण 33:28
और इस्राएल निडर बसा रहता है, अन्न और नये दाखमधु के देश में याकूब का सोता अकेला ही रहता है; और उसके ऊपर के आकाश से ओस पड़ा करती है॥
व्यवस्थाविवरण 33:12
फिर उसने बिन्यामीन के विषय में कहा, यहोवा का वह प्रिय जन, उसके पास निडर वास करेगा; और वह दिन भर उस पर छाया करेगा, और वह उसके कन्धों के बीच रहा करता है॥
व्यवस्थाविवरण 28:1
यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा की सब आज्ञाएं, जो मैं आज तुझे सुनाता हूं, चौकसी से पूरी करने का चित्त लगाकर उसकी सुने, तो वह तुझे पृथ्वी की सब जातियों में श्रेष्ट करेगा।
लैव्यवस्था 26:3
यदि तुम मेरी विधियों पर चलो और मेरी आज्ञाओं को मानकर उनका पालन करो,
लैव्यवस्था 19:37
इसलिये तुम मेरी सब विधियों और सब नियमों को मानते हुए निरन्तर पालन करो; मैं यहोवा हूं॥